आज हम Phrases For One Word Quiz With Answers का भाग 2, प्रश्नोत्तरी का सेट लाये है आप सभी के विशेष प्रोत्साहन से ये दूसरा सीरीज तैयार किया गया है, वाक्यांश के लिए एक शब्द में जवाब देना है 20 सवाल पूछे जायेंगे जवाब एक शब्द में देना है मजेदार है चलिए शुरू करते है आज के सवाल।
वाक्यांश के लिए एक–शब्द प्रश्नोत्तरी
#1. ‘दक्षिण और पश्चिम के बीच की दिशा’ – के लिए सार्थक शब्द होगा ?
#2. ‘मानसिक भाव छिपाना’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है ?
#3. निम्नांकित शब्दों एवं उनके समक्ष दिए गए वाक्यांशों में से कौन-सा युग्म असंगत है ?
#4. ‘जिसको थोड़ा ज्ञान हो’:- वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा ?
#5. ‘अगोचर’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है ?
#6. ‘जिसने मृत्यु को जीत लिया हो’ – के लिए सार्थक शब्द है ?
#7. ‘कृतकार्य’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है ?
#8. निम्नांकित वाक्यांशों एवं उनके लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ में से कौन-सा युग्म सुसंगत है ?
#9. ‘घूमने-फिरने वाला साधु’-वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द क्या होगा?
#10. ‘किसी टूटी-फूटी इमारत या बस्ती का बचा हुआ अंश’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है ?
#11. ‘जो साथ में पढ़ा हो’ – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है ?
#12. ‘हर समय दूसरों की कमियाँ ढुँढने वाला’ – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा ?
#13. ‘बुरे भाव से की गई संधि’ को कहते हैं ?
#14. ‘वह आग जो जंगल में लगती हो,’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा ?
#15. ‘वह साहित्य जिसमें गद्य और पद्य दोनों मिश्रित हों’- के लिए सार्थक शब्द है ?
#16. किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ गलत है ?
#17. ‘ऐसा भीषण दृश्य जिससे रोएँ खड़े हो जाएँ,’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ है ?
#18. किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ सही नहीं है ?
#19. ‘वह स्त्री जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो’, वाक्यांश के लिए ‘एक शब्द’ है ?
#20. ‘रास्ते में खाने के लिए भोजनादि’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द है ?
Results
बधाई आपको
फिर से कोशिश करें।
वाक्यांश भाग 1 प्रश्नोत्तरी को भी अवश्य देखें – Phrases For One-Word Quiz
आज का प्रश्नोत्तरी आपको कैसा लगा कमेंट जरूर करके बताया करे.
CGBIGUL का ONELINK जिसमें आपको सभी जानकारी एक ही पेज में मिल जायेगा।
इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें।
जय हिन्द !
नमस्ते सर 🙏💐ये सीरीज बहुत अच्छा है सर,,, इसमें छत्तीसगढ़ी भाषा का भी सीरीज जोड़ियेगा,, जिससे उसकी भी तैयारी हो सके 🙏💐