हिन्दी व्याकरण | Hindi Vyakaran Quiz

आज के इस प्रश्नोत्तरी में हमने 50 सवाल तैयार किया गया है जिसे ध्यान से सोल्वे कीजिये, किसी भी सवाल का उत्तर देने के पहले सवाल को ध्यान से पढ़ा कीजिये और ये प्रश्नोत्तरी आपके प्रैक्टिस के लिए दिए जा रहे है तो कोई टाइम का लिमिटेशन नहीं है ऐसे ही सवाल CGPSC, MPPSC, CGVYAPAM एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है.

Hindi Vyakaran Quiz – ये प्रश्नोत्तरी भाग 2 है , आपके प्रैक्टिस के लिए व्याकरण की यह शृंखला जारी रहेगी।

प्रश्नोत्तरी देने के पहले क्या आपको पता है –

हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है ? 🧐

सुन कर कुछ अटपटा लगा चलिए इसे समझते है !

कंठ का उपयोग – कंठव्य
” क, ख, ग, घ, ङ ” इसके उच्चारण के समय ध्वनि “कंठ” से निकलती है।

तालू का उपयोग – तालव्य
” च, छ, ज, झ,ञ ” इनके उच्चारण के समय जीभ तालू से लगती है।

मूर्धा का उपयोग – मूर्धन्य
” ट, ठ, ड, ढ, ण “ इनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है।

दांतों का उपयोग – दंतीय
” त, थ, द, ध, न ” इनके उच्चारण में जीभ दांतों से लगती है।

ओठों का उपयोग – ओष्ठ्य
” प, फ, ब, भ, म ” इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है।

अब आप समझे 😊- हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है ! इतनी वैज्ञानिकता दुनिया की किसी भी भाषा में नहीं है। 👌

 

#1. गरल का विलोम होगा?

#2. रसनिधि की मूल वृति क्या है?

#3. ‘भाव जिसके हदय में रहते है’ उसे कहते है ?

#4. निम्नलिखित में कौन-सा एक वयंग्य लेखक है ?

#5. रोमांच निम्न में किस तरह का भाव है ?

#6. जो हर समय दूसरों की बुराई देखता हो उसे क्या कहते हैं?

#7. ‘तुम जा रहे हो’ ये कौन-सा काल है ?

#8. ’घनश्याम’ किस कवि का उपनाम है?

#9. क्रिया के जिस रूप से क्रिया निष्पादन के समय का ज्ञान हो, उसे क्या कहते है?

#10. अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है?

#11. “मृगनयनी” में कौन सा समास है?

#12. ’रस पीयूष निधि’ किस शैली की रचना है?

#13. द्रव्य सूचक संज्ञाओं का प्रयोग होता है ?

#14. मनोरम का संधि विच्छेद है ?

#15. ‘समानाधिकरण’ किस अव्यय का भेद है?

#16. उत्सुकता निम्न में किस तरह का भाव है ?

#17. बिहारी सतसई पर किसका प्रभाव नहीं है?

#18. छदम का विलोम होगा?

#19. रसनिधि की ख्याति का मुख्य आधार है?

#20. ‘सुरधुनी’ शब्द पर्यायवाची है?

#21. सुख में कौन सी संज्ञा है ?

#22. निम्न में से किस छंद में 6 चरण होते हैं?

#23. निम्नलिखित में से आग का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?

#24. श, ष, स, ह कौन से व्यंजन कहलाते हैं?

#25. जिन शब्दों के खंड करने पर भी वे सार्थक अर्थ देते हैं, उन्हें कहते हैं ?

#26. विस्मय स्थायी भाव किस रस से संम्बंध रखता है ?

#27. ‘मशगूल’ शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है?

#28. किसे ‘कलम का जादूगर’ कहा जाता है?

#29. किस रस को रसराज कहा जाता है ?

#30. संचारी भावो की संख्या कितनी हैं ?

#31. ‘ओह! यह पिट ही गया’ यह कौन सा वाक्य है ?

#32. सूरदास जी किस भाव के कवि थे?

#33. ‘ वारण ‘ शब्द का युग्म अर्थ होगा ?

#34. ‘घ’ का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?

#35. निम्न में से कौन रूढ़ शब्द नहीं है ?

#36. ‘मैं आज नहीं पढूँगा’ कौन-सा वाक्य है ?

#37. पुरोहित में उपसर्ग है ?

#38. ‘तेज’ शब्द किस प्रकार के शब्दों के अंतर्गत आता है ?

#39. ’’चन्द्रबदनि मृगलोचनी बाबा कहि-कहि जायं’’ पंक्ति किस कवि से सम्बन्धित है?

#40. उपेक्षा शब्द का विलोम शब्द क्या है?

#41. किस शब्द में यण संधि है?

#42. ’’हरिनी के नैनानु ते हरिनी के ये नैन’ में कौन-सा अलंकार है?

#43. हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त कराने वाले कौन थे ?

#44. ‘रंगत’ में कौन सा प्रत्यय लगा हुआ है?

#45. स्थान के आधार पर बताइए कि मूर्धन्य व्यंजन कौन-से हैं?

#46. पुष्प कौन-सा शब्द है ?

#47. श, ष, स, ह, कौन से व्यंजन कहलाते है ?

#48. निम्न में से कंठ्य ध्वनियाँ कौन सी है ?

#49. कोकनद’ पर्यायवाची शब्द है ?

#50. ’जिसने पास कुछ न हो’ के लिए एक शब्द होगा ?

Previous
Finish

Results

तैयारी आपकी अच्छी है , शुभकामनाएं

फिर से कोशिश करें, सफलता जरूर मिलेगी

हिंदी ग्रामर पार्ट 1 – हिंदी ग्रामर Quiz

👇 हिंदी व्याकरण से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न के लिए इस वीडियो को अवश्य देखिये 👇

Hindi Vyakaran Quiz

हिंदी व्याकरण की यह प्रश्नोत्तरी -Hindi Vyakaran Quiz आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइये और आपको किन विषयों में प्रश्नोत्तरी चाहिए वो भी बतायें , रोज के करंट अफेयर्स एवं इस तरह के प्रश्नोत्तरी को सोल्वे करते रहिये इससे आपकी तैयारी अच्छी होती जाएगी। सफलता आपको जरूर मिलेगी बस तैयारी में कोई कमी न करें।

फिर मिलते है एक नए टॉपिक एवं नए प्रश्नोत्तरी के साथ।

जय हिन्द

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment