February 2024 Current Affairs | फरवरी 2024 के करंट अफेयर्स उत्तर व्याख्या के साथ

आज के पोस्ट में हम February 2024 Current Affairs के महत्वपूर्ण करंट अफ़ेयर्स के क्विज को शामिल किये है अगर आप नियमित रूप से अखबार या न्यूज़ देखते है तो ये सवाल आपके लिए बिल्कुल आसान है. टेस्ट के जरिये अपनी जानकारी को पुख्ता कीजिये की आप कितना जानते है।

February 2024 Current Affairs - girl read newspaper

February 2024 Current Affairs

 

#1. ‘धर्म गार्जियन’ सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के मध्य आयोजित किया जाता है ?

भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’का 5वां संस्करण राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। इस अभ्यास का आयोजन 25 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया जा रहा है।

#2. हाल ही में (फरवरी 2024 में) प्रधानमंत्री मादी ने पहले हिंदू मंदिर, बोचसनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर का उद्घाटन किस देश में किया है ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर, बोचसनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था मंदिर का उद्घाटन किया। मध्य पूर्व में भारतीय समुदाय के लिए यह एक एतिहासिक क्षण था। उद्घाटन के बाद, प्रधानमंत्री ने संतों के साथ मंदिर में देवताओं की पूजा की। उन्‍होंने पारंपरिक प्रार्थनाओं और अनुष्ठानों में भाग लिया। यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा मंदिर है। यह मंदिर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच धार्मिक स्वतंत्रता और गहरे संबंधों के प्रतीक के रूप में खड़ा है।

#3. भारत-म्यांमार सीमा की लंबाई कितनी है जिस पर भारत सरकार बाड़ लगाने की योजना बना रही है ?

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने समूची एक हजार छह सौ तैंतालीस किलोमीटर लंबी भारत-म्‍यांमा सीमा पर बाड़ लगाने का निर्णय लिया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि सीमा पर बेहतर निगरानी रखने की सुविधा के लिए एक विशेष ट्रैक बनाया जाएगा।

#4. जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण’ ने किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -?

कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय (एमसीए) के तत्वावधान में निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) और एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया में मजबूत उपस्थिति वाले एक प्रमुख वित्तीय संस्थान, डीबीएस बैंक के बीच नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू के अनुसार, डीबीएस बैंक का लक्ष्य अपने विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से सुरक्षा संदेश प्रसारित करके आईईपीएफए की निवेशक जागरूकता गतिविधियों का समर्थन करना है।

#5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाल श्रमिकों को बचाने के लिए ‘ऑपरेशन स्माइल एक्स’ शुरू किया है ?

तेलंगाना पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल-एक्स चलाया, जिससे राज्य भर में 3,479 बाल मजदूरों को बचाया गया। अकेले साइबराबाद पुलिस ने 718 बच्चों को बचाया, 526 को माता-पिता से मिलाया।

#6. उपग्रह इन्सैट-3DS का उद्देश्य क्या है ?

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित प्रक्षेपण यान जीएसएलवी-एफ14 पर उपग्रह इन्सैट-3डीएस को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा सफलतापूर्वक प्रक्षेपित (लॉन्च) किया गया। इन्सैट (आईएनएसएटी)- 3डीएस वर्तमान में संचालित आईएनएसएटी (इन्सैट)-3डी तथा आईएनएसएटी (इन्सैट)-3डीआर इन-ऑर्बिट उपग्रहों के साथ देश की मौसम संबंधी (मौसम, जलवायु और महासागर संबंधी) सेवाओं को बढ़ाएगा।

#7. ई-कचरा प्रबंधन पर उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी के लिए सामग्री केंद्र (सी-एमईटी) भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त वैज्ञानिक समाज है। यह महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पुणे, हैदराबाद और त्रिशूर में तीन अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाएं संचालित करता है। सी-मेट, हैदराबाद, उन्नत इलेक्ट्रॉनिक और रणनीतिक सामग्री विकसित करने के लिए समर्पित है।

#8. भारत के पहले सेप्टिक टैंक सफाई रोबोट का क्या नाम है ?

शारीरिक रूप से मल ढोने की प्रथा को समाप्त करने के लिए, भारत का पहला सेप्टिक टैंक की सफाई करने वाला रोबोट, देश में स्वच्छता अभियान को मज़बूती दे रहा है। होमोसेप एटम नामक तकनीक, पारंपरागत सफाई विधियों का समाधान करती है। इसे आईआईटी मद्रास के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के बिज़नेस इनक्यूबेटर स्टार्टअप द्वारा बनाया गया है।

#9. हाल ही में (फरवरी 2024 में) मुक्त स्त्रोत कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने किस फाउंडेशन की शुरूआत की है ?

मुक्त स्रोत कृत्रिम बुद्धिमत्ता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने फॉल्कन फाउंडेशन की शुरुआत की है। यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो जेनेरेटिव एआई मॉडल को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। अबूधाबी की उन्नत प्रौद्योगिकी अनुसंधान परिषद के नेतृत्व में तीस करोड़ डॉलर की इस पहल का उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास को लोकतांत्रिक बनाना और तकनीकी विकास में तेज़ी लाना है।

#10. किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) 6G के लिए 140 गीगाहर्ट्ज़ पूर्णतः एकीकृत ट्रांसमीटर और रिसीवर मॉड्यूल विकसित करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ टेलीमैटिक्स (C-DOT) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?

भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र सी-डॉट और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (आईआईटी-आर) ने “6जी और उससे आगे” के लिए 140 गीगाहर्ट्ज पूरी तरह से एकीकृत ट्रांसमीटर और रिसीवर मॉड्यूल विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

#11. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ दिवंगत जनरल बिपिन रावत की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया ?

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 12 फरवरी, 2024 को देहरादून के टोंस ब्रिज स्कूल में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) दिवंगत जनरल बिपिन रावत की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने 1 जनवरी 2020 को पदभार संभाला था।

#12. भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कहां की जाएगी ?

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना के लिए आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के साथ एक समझौता किया है। इस प्लांट का निर्माण आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अच्युतपुरम मंडल के पुदीमदका में 1,200 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। इसके तहत हर दिन 1,200 टन ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य है।

#13. हाल ही में किस देश ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा-मुक्त यात्रा की घोषणा की है?

ईरान सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए मुफ्त वीज़ा नीति को मंजूरी दे दी है। यह नीति केवल पर्यटन उद्देश्‍य के अंतर्गत वैद्य होगी। इस छूट के साथ पासपोर्ट धारक भारतीय नागरिक 15 दिन के अधिकतम प्रवास के लिए प्रत्‍येक 6 महीने मे एक बार ईरान में प्रवेश कर सकेंगे। अगर भारतीय नागरिक अधिक अवधि के लिए ईरान में रहना चा‍हते हैं तो उन्‍हें 6 माह की अवधि के भीतर बार -बार अन्‍य प्रकार के वीजा लेने होंगे। यह अनिवार्य वीज़ा भारत में ईरान के संबंधित प्रतिनिधि के माध्‍यम से लेना होगा।

#14. स्नो लेपर्ड पॉपुलेशन असेसमेंट इन इंडिया (SPAI) रिपोर्ट के अनुसार, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्नो लेपर्ड की संख्या सबसे अधिक है ?

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, श्री भूपेन्द्र यादव ने भारत की पहली हिम तेंदुए की जनसंख्या आकलन रिपोर्ट जारी की। भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा समन्वित चार साल तक चलने वाले वैज्ञानिक अभ्यास में जंगली में लगभग 718 हिम तेंदुओं का अनुमान लगाया गया है। लद्दाख 477 के साथ सबसे आगे है, उसके बाद उत्तराखंड (124), हिमाचल प्रदेश (51), अरुणाचल प्रदेश (36), सिक्किम (21), और जम्मू और कश्मीर (नौ) हैं। भारत में वैश्विक हिम तेंदुए की आबादी का 10-15% हिस्सा है।

#15. भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के संबलपुर में देश के पहले कौशल भारत केंद्र (एसआईसी) का उद्घाटन किया।

#16. देश के सबसे लंबे सिग्नेचर स्टे ब्रिज का क्या नाम है, जिसका हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में उद्घाटन किया ?

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में 4150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु, वाडिनार और राजकोट-ओखा में पाइपलाइन परियोजना, राजकोट-जेतलसर-सोमनाथ और जेतलसर-वांसजालिया रेल विद्युतीकरण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इस सेतु की लम्‍बाई लगभग दो किलोमीटर और 320 मीटर है तथा यह देश का सबसे लम्‍बा केबल पुल है।

#17. ‘इरेडा’ ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के सह-वित्तपोषण के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने देश भर में अक्षय ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

#18. किस देश ने भारत को 4 अरब डाॅलर में 31 सशस्त्र एमक्यू-9बी स्काईगार्डियन ड्रोन और मिसाइलें बेचने की मंजूरी दी है ?

अमेरिका ने कहा कि भारत को लगभग चार अरब डॉलर में 31 सशस्त्र ड्रोन, मिसाइल और अन्य उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। रक्षा विभाग ने औपचारिक रूप से कांग्रेस को बिक्री के बारे में जानकारी दी है जिसमें 31 सशस्त्र एमक्यू-9बी स्काईगार्डियन ड्रोन, हेलफायर मिसाइलें और लेजर-निर्देशित बम शामिल हैं।

#19. हाल ही में (फरवरी 2024 में) गोवा राज्य सरकार ने क्लाइमेट फाइनेंस फैसिलिटी के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है ?

गोवा राज्य सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ साझेदारी में एक मिश्रित वित्त सुविधा (Blended Finance facility) स्थापित करेगी। यह उपराष्ट्रीय स्तर पर अपनी तरह की पहली, जलवायु-केंद्रित, बहु-क्षेत्रीय पहल है। इससे गोवा में लो-कार्बन क्लाइमेट फ्रेंडली पहल को वित्तीय मदद मिलेगी। वर्ल्ड बैंक की स्थापना साल 1944 में की गयी थी. इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डी.सी. में है।

#20. फरवरी 2024 में उपभोक्ताओं को सीधे सब्सिडी वाला चावल उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किए गए ब्रांड का नाम क्या है ?

केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्‍ली में कर्तव्‍य पथ पर भारत चावल ब्रैंड का शुभारंभ किया। इस उद्देश्‍य लोगों को रियायती दरों पर चावल उपलब्‍ध कराना है। चावल 29 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर 5 किलोग्राम और 10 किलोग्राम पैक में उपलब्‍ध होंगे।

#21. उस महिला रोबोट अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है जो इसरो के “गगनयान” मिशन से पहले अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी ?

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि इसरो के “गगनयान” मिशन से पहले महिला रोबोट अंतरिक्ष यात्री “व्योममित्र” अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी। गगनयान भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में ले जाने वाली भारत की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान होगी। श्री सिंह ने कहा कि मानवरहित “व्योममित्र” मिशन इस साल की तीसरी तिमाही के लिए निर्धारित है। उन्होंने कहा कि मानवयुक्त मिशन “गगनयान” 2025 में प्रक्षेपित किया जाएगा।

#22. हाल ही में, UPI भुगतान प्रणाली किन दो देशों में शुरू की गई है ?

हाल ही मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद जुगनौथ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीलंका और मॉरीशस में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवाओं और मॉरीशस में RuPay कार्ड सेवाओं का उद्घाटन किया। श्री जुगनॉथ ने मॉरीशस के घरेलू कार्ड के रूप में सह-ब्रांडेड RuPay कार्ड की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य देशों के बीच आर्थिक संबंधों और कनेक्टिविटी को बढ़ाना, उनके नागरिकों को सुविधा प्रदान करना है। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने श्री राम मंदिर के अभिषेक पर मोदी को बधाई दी और दीर्घकालिक आर्थिक संबंधों पर प्रकाश डाला।

#23. किंग चार्ल्‍स-तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय नागरिक कौन बन गए हैं ?

भारती इंटरप्राइजेज के संस्‍थापक और अध्‍यक्ष सुनील भारती मित्‍तल ब्रिटेन के किंग चार्ल्‍स-तृतीय द्वारा नाइटहुड की उपाधि प्राप्‍त करने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं। यह उपाधि उन्‍हें भारत और ब्रिटेन के बीच व्‍यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने में उनके योगदान के लिए दी गई है। यह पुरस्‍कार श्री मित्‍तल को नाइट कमांडर की उपाधि प्रदान करता है जो ब्रिटिश साम्राज्‍य का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्‍कार है।

#24. केंद्र सरकार ने ‘लखपति दीदी योजना’ के लक्ष्य को बढ़ाकर कितना कर दिया है ?

#25. किस भुगतान बैंक को “नियामक मानदंडों के उल्लंघन और गैर-अनुपालन” के लिए आरबीआई से प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा ?

भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ना बंद करने का निर्देश दिया है और 29 फरवरी के बाद जमा स्वीकार करने पर रोक लगा दी है।

#26. जनवरी 2024 में भारत में रामसर साइटों की संख्या 75 से बढ़कर ……… हो गई है ?

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और श्रम और रोजगार मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने विश्व वेटलैंड्स दिवस 2024 की पूर्व संध्या पर कहा, भारत ने पांच और वेटलैंड्स को रामसर साइटों (अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड्स) के रूप में नामित किया है जिससे इनकी संख्या मौजूदा 75 से बढ़ाकर 80 हो गई है। इनमें से तीन स्थल, अंकसमुद्र पक्षी संरक्षण रिजर्व, अघनाशिनी एस्चुएरी और मगदी केरे संरक्षण रिजर्व कर्नाटक में स्थित हैं, जबकि दो, कराईवेट्टी पक्षी अभयारण्य और लॉन्गवुड शोला रिजर्व वन तमिलनाडु में हैं।

#27. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘श्री कल्कि धाम मंदिर’ की आधारशिला रखी ?

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का भी अनावरण किया। श्री कल्कि धाम का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं। इस कार्यक्रम में कई संत, धर्मगुरु और अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग ले रहे हैं।

#28. हाल ही में (फरवरी 2024 में) भारत सरकार ने डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ समझौता किया है ?

भारत और कोलंबिया ने डिजिटल परिवर्तन के लिए जनसंख्या पैमाने पर कार्यान्वित सफल डिजिटल समाधानों को साझा करने के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह हस्ताक्षर इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) तथा कोलंबिया के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के बीच किया गया था।

#29. चुनाव आयोग ने किसके साथ मिलकर ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान शुरू किया है ?

सरकार आम चुनावों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए देश भर के उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान शुरू करेगी। इस अभियान का उद्देश्‍य राष्‍ट्र के व्यापक हित में युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना और मताधिकार की उपयोगिता बताना है। यह अभियान 6 मार्च तक चलेगा।

#30. ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है ?

उत्तराखंड सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता-यूसीसी विधेयक पारित कर दिया। इसके साथ ही उत्तराखंड यह विधेयक लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। विधानसभा में करीब दस घंटे तक चली चर्चा के बाद यह विधेयक पारित हुआ। विधेयक में प्रावधान के मुताबिक, बेटा और बेटी को संपत्ति में समान अधिकार देने और लिव इन रिलेशनशिप में पैदा होने वाली संतान को भी संपत्ति का हकदार माना गया है।

#31. सरकार ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) किन दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की है ?

सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव, किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा हरित क्रांति के जनक एम एस स्‍वामीनाथन को देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न देने की घोषणा की है। हाल ही में सरकार ने कर्पूरी ठाकुर और लाल कृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न देने की घोषणा की थी।

#32. हाल ही में खबरों में देखी गई ‘डिजिटल डिटॉक्स’ पहल किस राज्य से संबंधित है ?

कर्नाटक सरकार ने हाल ही में ऑल इंडिया गेम डेवलपर्स फोरम (AIGDF) के सहयोग से एक नई ‘डिजिटल डिटॉक्स’ पहल की घोषणा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रौद्योगिकी के अत्यधिक उपयोग के नकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और अधिक जागरूक डिजिटल आदतों को प्रोत्साहित करना है।

#33. हाल ही में किस राज्य में ‘कोमुरावेली रेलवे स्टेशन’ की आधारशिला रखी गयी ?

केन्‍द्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी और मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने तेलंगाना राज्‍य के सिद्दीपेट जिले में कोमुरावेली रेलवे स्‍टेशन की आधारशिला रखी। प्रसिद्ध कोमुरावेली मल्लिकार्जुन स्‍वामी मंदिर कोमुरावेली गांव में है। प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं।

#34. कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) कौन-सा पोर्टल लांच किया है ?

कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने हाल ही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) सहित बीमा उत्पादों के लिए सारथी पोर्टल (SARATHI Portal) लांच किया है। फसल बीमा से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए कृषि रक्षक पोर्टल (Krishi Rakshak Portal) और हेल्पलाइन नंबर 14447 भी लॉन्च किया गया।

#35. राजनीतिक फंडिंग के लिए इलेक्ट्रोल बांड योजना के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने क्या किया ?

हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court- SC) ने चुनावी बॉण्ड योजना, जो राजनीतिक दलों को अनाम तरीके दान प्राप्त की अनुमति देती थी, को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने यह पुष्टि करते हुए कि यह योजना अनुच्छेद 19(1)(A) में निहित सूचना के अधिकार का उल्लंघन करती है, इस बात पर ज़ोर दिया कि सूचित चुनावी निर्णयों के लिये राजनीतिक दलों को प्राप्त फंडिंग के संबंध में पारदर्शिता महत्त्वपूर्ण है।

#36. 2024 में SAFF U-19 महिला चैम्पियनशिप किसने जीती ?

ढाका में भारत ने चार देशों की सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के बाद सिक्का उछाल कर किया गया। निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा।

#37. हाल ही में (फरवरी 2024 में) किस संगीतकार को लक्ष्मीनारायण अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

हाल ही मे मशहूर संगीतकार प्यारेलाल शर्मा को ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल में लक्ष्मीनारायण इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। एल सुब्रमण्यम और कविता कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम द्वारा प्रस्तुत, प्यारेलाल आठ दशक के शानदार करियर के साथ हिंदी सिनेमा के एक बेहद सफल संगीतकार हैं। यह पुरस्कार संगीत की दुनिया में उनके उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देता है।

#38. हाल ही में समाचारों में देखा गया आदिवासी त्योहार ‘सम्मक्का सरलम्मा जतारा’ किस राज्य में मनाया जाता है ?

हाल ही मे मुलुगु, तेलंगाना एशिया के सबसे बड़े जनजातीय त्योहार, सम्मक्का-सरलम्मा जतारा के भव्य उत्सव की तैयारी कर रहा है। तेलंगाना के मेदाराम गांव में आयोजित यह कार्यक्रम क्षेत्र की समृद्ध आदिवासी विरासत को प्रदर्शित करता है। हैदराबाद से 240 किमी दूर स्थित, यह त्योहार एकता और सांस्कृतिक भक्ति का प्रतीक है, जो विश्व स्तर पर आगंतुकों को आकर्षित करता है।

#39. भारतीय वायु सेना द्वारा एक्सरसाइज ‘वायु शक्ति’-24 का आयोजन कहां किया जायेगा ?

भारतीय व वायु सेना 17 फरवरी, 2024 को जैसलमेर के पास पोखरण के एयर टू ग्राउंड रेंज में अभ्यास वायु शक्ति-2024 का आयोजन करेगी। वायु शक्ति अभ्यास का अंतिम संस्करण 16 फरवरी, 2019 को आयोजित किया गया था। हमेशा की तरह ही अभ्यास वायु शक्ति द्वारा भारतीय वायुसेना की दिन और रात में संचालित की जाने वाली आक्रामक एवं रक्षात्मक क्षमताओं का एक शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।

#40. C-CARES वेब पोर्टल, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?

केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय मामलों के मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एक अनुसंधान एवं विकास संगठन, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) द्वारा विकसित और डिजाइन किए गए सी-केयर्स नाम से 31 जनवरी, 2024 को कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) का एक वेब पोर्टल प्रारम्भ किया।

#41. साउंड टेक्नोलॉजी आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम का विकास किस आईआईटी द्वारा किया गया ?

आईआईटी जम्मू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ करण नाथवानी (Dr Karan Nathwani) ने साउंड टेक्नोलॉजी आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम का निर्माण किया है। यह अपनी तरह का पहला है, और साउंड टेक्नोलॉजी पर आधारित नई तकनीक है। इस नए एंटी-ड्रोन सिस्टम की लागत लगभग ₹ 4 लाख है।

#42. विश्व बैंक की ‘लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक रिपोर्ट (2023) में भारत का स्थान क्या है ?

हाल ही मे भारत के लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, विश्व बैंक के 2023 लॉजिस्टिक्स प्रदर्शन सूचकांक में 139 देशों में से 38वें स्थान पर, 2018 से छह स्थान और 2014 से सोलह स्थान ऊपर चढ़ गया है।

#43. किस बैंक ने हाल ही में (फरवरी 2024 में) किसानों और व्यापारियों को कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा के लिए वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (WDRA) ने किसानों और व्यापारियों को कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा के लिए पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।

#44. महिला बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 का खिताब किसने जीता ?

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने 18 फरवरी 2024 को मलेशिया के शाह आलम में सेतिया सिटी कन्वेंशन सेंटर में पहली बार बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता। भारतीय बैडमिंटन खिला‍ड़ियों- प्रिया कुंजेंगबाम और श्रु‍ति मिश्रा की जोड़ी ने एशिया टीम चैम्पियनशिप जीत ली है। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय टीम ने यह चैम्पियनशिप जीती है। मलेशिया में हुए फाइनल में पी. वी. सिंधु, अनमोल खर्ब तथा तृषा और गायत्री की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत थाईलैंड को 3-2 से मात देकर स्‍वर्ण जीता।

#45. खेलो इंडिया शी शीतकालीन खेल 2024 का शुभंकर है ?

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल के शुभंकर और लोगो को लोर्कापण किया गया। शीतकालीन एथलीटों के लिए सबसे रोमांचकारी आयोजन -शीतकालीन खेलों का प्रथम चरण पहली बार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 2-6 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। दूसरा चरण 21-25 फरवरी तक गुलमर्ग, जम्मू -कश्मीर में आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र की परंपरा और जैव-विविधता को ध्यान में रखते हुए, खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2024 का शुभंकर एक हिम तेंदुए को बनाया गया है। इसे ‘शीन-ए शी’ या लद्दाख क्षेत्र में शान नाम दिया गया है।

#46. कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) के साथ समझौता किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत हवाईअड्डा परिसर में 1000 किलोवाट का ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट स्थापित किया जायेगा। कोच्चि एयरपोर्ट ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट स्थापित करने वाला देश का पहला एयरपोर्ट बन जायेगा।

#47. चंद्रमा पर उतरने वाले पहले निजी अंतरिक्ष यान का क्या नाम है ?

अमेरिका की प्राइवेट कंपनी इंट्यूटिव मशीन्स का रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट लैंडर ओडिसियस की मून लैंडिंग हो गई है। 1972 में आखिरी अपोलो मिशन के बाद अमेरिका में बना कोई अंतरिक्ष यान अब चंद्रमा की सतह पर उतरा है। चांद पर उतरने वाले इस अंतरिक्ष यान का नाम ओडीसियस या ऑडी है।

#48. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ?

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर क्रिकेट प्रशासक और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है। निरंजन शाह ने 1965 से 1975 तक 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे और वह बीसीसीआई के पूर्व सचिव भी रहे है। यह गुजरात का पहला सौर ऊर्जा संचालित स्टेडियम है।

#49. भारत के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में कार्यभार किसने संभाला है ?

वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया ने 01 फरवरी 24 को भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में कार्यभार संभाल लिया। फ्लैग ऑफिसर हाइड्रोग्राफी विशेषज्ञ हैं और वह1990 में भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में सम्मिलित हुए।

#50. तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कहां किया जायेगा ?

तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में किया जायेगा। तीन दिवसीय यह महोत्सव 1 मार्च से शुरू होगा। यह महोत्सव हरियाणा के कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

Previous
Finish

सभी महीनो के करंट अफेयर्स को जरूर पढ़ें –

  1. JANUARY
  2. FEBRUARY
  3. MARCH
  4. APRIL
  5. MAY
  6. JUNE
  7. JULY
  8. AUGUST
  9. SEPTEMBER
  10. OCTOBER
  11. NOVEMBER
  12. DECEMBER
  13. JANUARY 2024

CGBIGUL का ONELINK जिसमें आपको सभी जानकारी एक ही पेज में मिल जायेगा।

आज के पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी आप देना चाहते है तो आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बतायें।

जय हिन्द !

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment