Chhattisgarh Ki Janjatiya Quiz पोस्ट में जनजाति से सम्बंधित महत्वपूर्ण पश्नोत्तरी को शामिल किया गया है।
#1. गोंड जनजाति में ममेरे-फुफेरे भाई-बहनों का विवाह कहलाता है ?
#2. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सांप और मोर के मांस खाने में विशेष रुचि लेते हैं?
#3. सर्वाधिक गोदना गोदवाने वाली जनजाति होती है?
#4. छत्तीसगढ़ के किस जनजाति द्वारा ‘धेरसा ‘ पर्व मनाया जाता है?
#5. ‘भतरा’ शब्द का शाब्दिक अर्थ है?
#6. कुडूख बोली किस जनजाति की है ?
#7. ‘कंडरा’ जनजाति का पारम्परिक कार्य?
#8. छत्तीसगढ़ की किस जनजाति द्वारा पेण्डुल नृत्य किया जाता है?
#9. गोंडों का निवासी जिला है?
#10. सर्वाधिक आदिवासी जिलों वाला संभाग है?
#11. कोलदहका किस जनजाति का नृत्य है ?
#12. सर्वाधिक गोदना प्रिय जनजाति होती है?
#13. ‘माड़िया जनजाति किस जाति की शाखा है ?
#14. शिक्षा की दृष्टि से सर्वाधिक अग्रणीय जाति है?
#15. खैर वृक्ष से कत्था निकालने का काम करने वाली जनजाति है?
#16. छ. ग. में सबसे बड़ी जनजाति है?
#17. प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद, मत्स्यपुराण, अग्निपुराण, महाभारत एवं रामायण में किस जनजाति का उल्लेख मिलता है ?
#18. गोंड बोली किस जनजाति की है ?
#19. सामाजिक दृष्टि से उच्च जनजाति है?
#20. लोहा गलाने का काम कौन जनजाति करती है ?
#21. ‘बाइसन हार्न’ किस जनजाति को कहा जाता है ?
#22. जनजातियों का अमर शृंगारिक गहना है?
#23. छ. ग. में अनुसूचित जनजाति समूह है?
#24. मझवार जनजाति लोग पाये जाते हैं?
#25. ‘सल्फी’ पेय किस जनजाति का है ?
#26. विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डोओं की बस्ती पण्डोनगर (सूरजपुर जिला) में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कब आये थे ?
#27. उरॉव जनजाति के प्रमुख देवता हैं?
#28. छत्तीसगढ़ के किस जनजाति द्वारा खुड़िया रानी की पूजा की जाती है?
#29. निम्नलिखित में से किस जनजाति के रसोईघर को ‘लाल बंगला’ कहा जाता है?
#30. छत्तीसगढ़ की जनजाति व उनके पर्व के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा असंगत है?
#31. जनजातीय संबंधी अनुच्छेद है?
#32. ‘धुमकुरिया’ युवागृह किस जनजाति में है ?
#33. बाँस का काम कौन-सी जनजाति करती है ?
#34. गोंडों के प्रमुख ‘देवता हैं ?
#35. कंवर जनजाति का प्रमुख देवता है?
#36. शहीद वीरनारायण सिंह किस जनजाति के थे ?
#37. भारिया जनजाति के युवागृह को क्या कहते हैं ?
#38. मुड़िया जाति के युवागृह को कहते हैं?
#39. परजा जाति के लोग पाये जाते हैं?
#40. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पिछड़ी जाति है?
#41. ‘ककसार’ नृत्य किस जनजाति का है ?
#42. रामलाल झारा जनजाति शिल्पकार निम्नलिखित में से किस जिले के निवासी हैं?
#43. ‘भतरी’ बोली किस जनजाति की है ?
#44. कोल जनजाति किस समूह की जाति है ?
#45. कमार जाति की पंचायत प्रधान कहलाता है?
#46. विन्ध्य पर्वत के मूल निवासी माने जाते हैं?
Results
Congratulation…
Don’t Worry… Try Again..
इसे जरूर पढ़े – छत्तीसगढ़ जनजाति प्रश्नोत्तरी
इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ
10. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-2
12. Lucent’s General Knowledge
14. Lucent gk
15. छत्तीसगढ़ भौगोलिक प्रश्नोतरी MCQ
16. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-1
17. छत्तीसगढ़ संस्कृति पर आधारित MCQ
18. छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्तित्व प्रश्नोत्तरी MCQ
19. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ Set-2
20. पर्यायवाची एवं विलोम शब्द के MCQ
21. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ GK Practice Set-1
23. Lucent Gk Quiz
Chhattisgarh Ki Janjatiya Quiz का क्विज आपको कैसा लगा जरूर कमेंट करें।
और अभी तक आपने Bell Icon को press करके allow नहीं किया है तो जरूर करे ताकि लेटेस्ट जानकारी का नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिले।
जयहिंद




Roz hona chahiye bhiya
Bilkul Shashank ji roj nay topic me quiz yaha diye jayenge, apko kis vishay me quiz cahiye jarur bataiye.
Bhai Veer Narayan Singh binjhwar janjati ke the naki khairwar janjati aapke ek galat quiz se banki quiz bhi log galat ho sakta hai sochke padhna chhod denge youth ke liye kuch kar rhe ho to proper analysis ke sath ye sab banake hame padhao 🙏🏻
Omsahu ji sabhi matter ko analysis karke hi post kiya jata hai aur galti to cgpsc aur vyapam ke exam me bhi hoti hai to kya log exam dena band kar dete hai, apne bataya truti sudhar di gai hai. Shahid Veer Narayan Ji ki छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के नाम एवं कार्य jarur padh lijiyega.