छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ GK Practice Set-1

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ GK Practice Set-1 में डेली प्रैक्टिस के लिए छत्तीसगढ़ के ही सवाल तैयार किये गए है। प्रैक्टिस जरूर करें

 

#1. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना कब हुई ?

#2. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?

#3. चांगभखार-देवगढ़ पहाड़ियों की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

#4. कुरुसपाल शिलालेख में किस राजा के बारे में जानकारी मिलती है ?

#5. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे शिक्षित जिला कौन सा है ?

#6. छत्तीसगढ़ी लोकसाहित्य का अध्ययन के रचनाकार कौन है ?

#7. छत्तीसगढ़ का कौन सा विद्रोह “बस्तर का मुक्ति संग्राम” के नाम से जाना जाता है ?

#8. छत्तीसगढ़ का कौन सा कृषि जलवायु क्षेत्र सबसे काम वर्षा प्राप्त करता है ?

#9. ‘बरसाती भईया’ के नाम से कौन जाने जाते हैं ?

#10. निम्नलिखित में से किस पाट को छत्तीसगढ़ का बगीचा कहा जाता है?

#11. छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्रीष्म ऋतू में चलने वाली हवाएं कहलाती है ?

#12. छत्तीसगढ़ राज्य मे निवास करने वाली सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है ?

#13. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र अन्तर्गत है।

#14. झण्डा सत्याग्रह बिलासपुर में कब प्रारंभ हुआ ?

#15. राज्य का सबसे बड़ा पाट कौन-सा है?

#16. रानीदाह जलप्रताप किस जिले में स्थित है ?

#17. सोनाखान किस जिले में है ?

#18. छत्तीसगढ़ के वनों में सर्वाधिक पाया जाने वाले वृक्ष है ?

#19. छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना किस तिथि को प्रारम्भ हुई ?

#20. छत्तीसगढ़ में सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किसने की थी ?

#21. छत्तीसगढ़ में देहरौरी व्यंजन कब बनाया जाता है ?

#22. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?

#23. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह की आकृति कैसी है ?

#24. छत्तीसगढ़ में किन हवाओं से वर्षा होती है ?

#25. किस पाट को बॉक्साइट की राजधानी कहा जाता है?

#26. राज्य का कौन सा जिला वृष्टिछाया प्रदेश के अंतर्गत आता है ?

#27. सीतानदी वन्य जीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?

#28. छत्तीसगढ़ राज्य में कलचुरियों की “प्रथम राजधानी” कौन सी थी ?

#29. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे निम्नतम शिक्षित जिला कौन सा है ?

#30. “चकमक अभियान” और सजग कायक्रम किस विभाग की योजना है ?

#31. छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है?

#32. बिलासपुर में राउत नाचा का प्रारम्भ कब हुआ था ?

#33. छत्तीसगढ़ राज्य उच्च न्यायालय राज्य के किस जिले में स्थित है ?

#34. छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर किस पदार्थ द्वारा निर्मित है ?

#35. माँदर किस वर्ग का वाद्ययंत्र है ?

#36. छत्तीसगढ़ में चितवाडोंगरी के शैलचित्रों की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?

#37. चित्रांगदपुर को किस राजवंश ने राजधानी बनाया ?

#38. राजा चक्रधर सिंह का सम्बन्ध किस रियासत से था ?

#39. निम्न पेय पदार्थों में कौन सा जनजातीय पेय पदार्थ नहीं है

#40. छत्तीसगढ़ के उत्तर-पूर्वी सीमान्त क्षेत्र में कौन-सा मैदान स्थित है?

#41. “ढुकु विवाह” किस जनजाति में प्रचलित है ?

#42. सन 1855 में छत्तीसगढ़ के डिप्टी कमिश्नर कौन थे ?

#43. छत्तीसगढ़ की मैकाल श्रेणी की पहाड़ियों में सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

#44. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?

#45. किस भोंसले सेनापति ने बस्तर में आक्रमण किया था ?

#46. बीजापुर जिले में किस समूह की चट्टानें पायी जाती है ?

#47. छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में प्राचीन बंदरगाह के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?

#48. छत्तीसगढ़ के किस महान व्यक्तित्व को ‘सहकारिता पुरुष’ की संज्ञा दी गई है ?

#49. छत्तीसगढ़ के किस जिले में गोमरदा वन्य जीव अभ्यारण्य स्थित है ?

#50. अमृतधारा जलप्रताप राज्य के किस जिले में स्थित है ?

Previous
Finish

Results

आपकी तैयारी बहुत अच्छी है, शुभकामनाएं

एक बार फिर से कोशिश करें, सफलता जरूर मिलेगी

सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें

Quiz Series

1 . Computer Quiz

2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan

3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2

4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल

5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4

6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3

7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2

8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz

9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ

10. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-2

11. Indian Constitution MCQ

12. Lucent’s General Knowledge

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

4 thoughts on “छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ GK Practice Set-1”

Leave a Comment