Chhattisgarh Ke Asahyog Andolan Evam Quiz Questions | छत्तीसगढ़ के असहयोग आंदोलन प्रश्नोत्तरी

आज का विषय है Chhattisgarh Ke Asahyog Andolan Evam Quiz Questions इस विषय पर प्रतियोगी परीक्षाओं में जरूर सवाल पूछे जाते है, प्रश्नोत्तरी शुरू करने के पूर्व कुछ महत्वपूर्ण जानकरी।

asahayog andolan aur chhattisgarh me uska prabhav

असहयोग आन्दोलन और छत्तीसगढ़ में उसका प्रभाव

  • महात्मा गाँधी ने सितम्बर, 1920 से फरवरी, 1922 के बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में असहयोग आन्दोलन चलाया, जिसने भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन को एक नई जागृति प्रदान की।
  • कांग्रेस का नियमित अधिवेशन 26 दिसम्बर, 1920 को नागपुर में हुआ. इसमें गांधीजी के असहयोग प्रस्ताव पर पुनर्विचार हुआ.
  • अध्यक्षता विजयराघवाचार्य ने की. यहाँ लाला लाजपत राय और चितरंजनदास ने अपना विरोध वापस ले लिया और अंततः गांधीजी के प्रस्ताव को कांग्रेस ने स्वीकृति प्रदान कर दी.
  • छत्तीसगढ़ से इस अधिवेशन में भाग लेने वालों में पं. सुन्दरलाल शर्मा, पं. रविशंकर शुक्ल, वामनराव लाखे, बैरिस्टर सी. एम. ठक्कर, ठाकुर प्यारेलाल सिंह, धमतरी से नारायणराव मेंघावाले, नत्थूजी जगपात, बाबू छोटेलाल, नारायण राव दीक्षित, बिलासपुर से ई. राघवेन्द्र राव, ठाकुर छेदीलाल आदि प्रमुख थे.
  • आन्दोलन की रूपरेखा गांधीजी द्वारा कलकत्ता के सितम्बर के विशेष अधिवेशन में प्रस्तुत प्रस्ताव के सदृश थी.
  • प्रस्ताव में निहित कार्यक्रम थे सरकारी उपाधियों का त्याग, सरकार को कर नहीं देना, अंग्रेजी शिक्षा का बहिष्कार, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार, सरकारी न्यायालयों का बहिष्कार, मद्य निषेध, कौंसिल का बहिष्कार, पंचायती अदालतों का गठन, राष्ट्रीय विद्यालयों की स्थापना आदि प्रमुख थे.
  • ये सभी नेता जब अधिवेशन से वापस क्षेत्र में आए, तो उन्होंने असहयोग हेतु तय कार्यक्रमों का बड़ी तीव्रता से प्रचार आरम्भ कर दिया.

छत्तीसगढ़ के असहयोग आंदोलन प्रश्नोत्तरी

 

#1. 23 मार्च, 1922 में रायपुर में आयोजित जिला राजनीतिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक को मुफ्त प्रवेश पत्र देने से इंकार करने पर पुलिस ने निम्नलिखित में से किसे गिरफ्तार किया था ?

#2. असहयोग आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ के किस नगर में नगरपालिका के कर्मचारियों के लिए खादी पहनना अनिवार्य कर दिया गया था?

#3. असहयोग आंदोलन के समय छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित किस स्थान में वन कानून के विरूद्ध आंदोलन हुआ?

#4. वामनराव लाखे इस नाम से प्रसिद्ध हैं?

#5. निम्नलिखित में से किसने असहयोग आंदोलन के तहत् अंग्रेजों के खिलाफ विरोध के रूप में “राय साहब” की उपाधि लौटा दी ?

#6. इस राज्य में असहयोग आन्दोलन के दौरान इनमें ‘कर्मवीर’ पत्रिका के कौन-से सम्पादक गिरफ्तार हुए?

#7. स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान राष्ट्रीय विद्यालयों की स्थापना किसने की थी ?

#8. इस राज्य के निम्नलिखित में से किस स्थान पर जनवरी, 1922 में आरक्षित जंगल से पेड़ काटकर बेगारी के विरुद्ध अपना क्षोभ प्रकट किया था?

#9. असहयोग आंदोलन के दौरान “लोकप्रिय” की उपाधि किसे दी गई थी?

#10. पंडित सुंदरलाल शर्मा को प्रथम बार जेल कब हुई थी? (A) 1907

#11. पुष्प की अभिलाषा कविता छत्तीसगढ़ की किस जेल में लिखी गई थी?

#12. छ.ग. में स्वाधीनता आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

#13. ब्रिटिश काल में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद छ.ग. में सर्वप्रथम कब आये थे?

#14. बिलासपुर में दिए गए अपने ओजस्वी भाषण से राजद्रोह हेतु गिरफ्तार होने वाले कवि थे? (A) श्याम नारायण पाण्डेय

#15. असहयोग आंदोलन के समय छत्तीसगढ़ के ऑनरेरी मैजिस्ट्रेट के पद से त्यागपत्र देने वाला इनमें से कौन था ?

#16. पं. सुन्दर लाल शर्मा द्वारा हस्तलिखित समाचार पत्र जेल पत्रिका कब निकाला गया ?

Previous
Finish

CGBIGUL का ONELINK जिसमें आपको सभी जानकारी एक ही पेज में मिल जायेगा।

आज का प्रश्नोत्तरी आपको कैसा लगा कमेंट जरूर करके बताया करे.

Jai Hind!

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment