Chhattisgarh Ka Apwah Tantra – Quiz Hindi Me छत्तीसगढ़ के अपवाह तंत्र से सम्बंधित 60 सवाल पूछे गये है प्रैक्टिस करें जानकारी बढ़ाये।
इस प्रश्नोत्तरी को सोल्वे करने के पहले इस पोस्ट को जरूर पढ़े इससे आपको काफी जानकारी मिलेगी
Chhattisgarh Ka Apwah Tantra | छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियाँ और उसके अपवाह तंत्र
Chhattisgarh Ka Apwah Tantra – Quiz Hindi Me
छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियाँ और अपवाह तंत्र से प्रतियोगी परीक्षाओं में सवाल पूछे जाते है, इस क्विज में आपको पिछले परीक्षाओं में पूछे गए सवाल भी शामिल है जो की CGPSC, CGvyapam में पूछे गए है इससे आपको परीक्षा का पैटर्न समझने में आसानी होगी।
अपवाह का मतलब – जल धाराओं तथा नदियों द्वारा जल के धरातलीय प्रवाह से है। जैसे – नदी के जल का वेग, अपवाह भूमि का ढाल आदि मिलकर अपवाह तंत्र बनाते हैं।
#1. छत्तीसगढ़ में बस्तर के पठार की प्रमुख नदी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
#2. महानदी निम्न में से किस जिले से होकर नहीं बहती?
#3. महानदी - शिवनाथ के दोआब निम्नलिखित में से किन जिलों में स्थित हैं?
#4. ब्राह्मणी अपवाह तन्त्र का निर्माण छत्तीसगढ़ के शंख व झारखण्ड की किस नदी के मिलने से होता है?
#5. महासमुन्द जिले की पहाड़ी से उद्गम होने वाली जोंक नदी किस स्थान पर महानदी से मिलती है?
#6. रायपुर के महादेव घाट का प्रसिद्ध मेला किस नदी के तट पर लगता है?
#7. रिहन्द नदी का उद्गम स्थल?
#8. निम्नलिखित में से इन्द्रावती की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन-सी है ?
#9. महानदी की कुल लम्बाई कितने किमी है?
#10. किस पुराण में महानदी का पौराणिक नाम नीलोत्पला बताया गया है?
#11. निम्नांकित में से कौन शिवनाथ नदी की एक सहायक नदी नहीं है?
#12. निम्नलिखित में से कौन-सा चौड़ा जलप्रपात है?
#13. गंगा अपवाह तन्त्र की प्रमुख नदियाँ हैं?
#14. सिहावा पर्वत क्यों प्रसिद्ध है?
#15. बस्तर की जीवन-रेखा किसे कहते हैं?
#16. महानदी सतयुग में इस नाम से प्रचलित थी?
#17. राजपुरी एवं दमेरा जलप्रपात निम्नलिखित जिले में स्थित है ?
#18. गोपद नदी प्रवाहित होती है
#19. छत्तीसगढ़ का अपवाह तन्त्र निम्नलिखित प्रमुख नदी व्यवस्था/ व्यवस्थाओं पर आधारित है ?
#20. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी इन्द्रावती की सहायक नदी नहीं है?
#21. निम्नलिखित नदियों में से किसका जल रक्ताभ है?
#22. निम्नलिखित में से कौन-सी इन्द्रवती नदी की सहायक नदी नहीं है?
#23. छत्तीसगढ़ में गोदावरी नदी की प्रमुख सहायक नदी कौन-सी है?
#24. छत्तीसगढ़ की शबरी नदी की लम्बाई कितनी है?
#25. महानदी इनमें से किससे निकलती है?
#26. अरपा नदी का उद्गम स्थल है।
#27. भद्रकाली किन नदियों के संगम पर स्थित है?
#28. आमनेर, मुस्का, पिपरिया का संगम स्थल कहाँ है?
#29. शिवनाथ नदी निम्नांकित की एक सहायक नदी है?
#30. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा क्रम (दक्षिण से उत्तर) महानदी के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थित है?
#31. छत्तीसगढ़ का प्रयाग किसे कहते हैं?
#32. महानदी की छत्तीसगढ़ में लम्बाई है ?
#33. सुरंगी नदी किस जिले में बहती है?
#34. ईब नदी की लम्बाई छत्तीसगढ़ में कितने किमी है?
#35. खुरजा पहाड़ी किस नदी का उद्गम स्थान है?
#36. कोटरी नदी का उद्गम स्थल है ?
#37. निम्नलिखित में से कौन शिवनाथ नदी की एक सहायक नदी है?
#38. सिहावा पर्वत (धमतरी) से उद्गम होता है?
#39. निम्न में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
#40. केन्दई जलप्रपात किस जिले में स्थित है?
#41. छत्तीसगढ़ का शहर जहाँ तीन नदियों का संगम है ?
#42. बंजर नदी किस नदी की सहायक है?
#43. कोण्डागाँव किस नदी के तट पर स्थित है?
#44. शिवनाथ नदी का विसर्जन छत्तीसगढ़ के किस प्रसिद्ध स्थल में होता है?
#45. छत्तीसगढ़ राज्य में कोटरी बेसिन कौन-सी दिशा में स्थित है?
#46. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से किस नदी पर जगदलपुर के निकट चित्रकोट प्रपात स्थित है?
#47. महानदी का एक अन्य नाम है?
#48. सरगुजा की जीवन-रेखा कहलाती है?
#49. शिवनाथ नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
#50. निम्न में से कौन-सी नदी छत्तीसगढ़ की जीवन-रेखा के नाम से जानी जाती है?
#51. कन्हार नदी किन दो राज्यों की सीमा को बनाती है?
#52. छत्तीसगढ़ में सबसे कम अपवाह तन्त्र किस नदी का है?
#53. डीपाडीह किस नदी के तट पर स्थित पुरास्थल है?
#54. छत्तीसगढ़ की दक्षिणी सीमा रेखा किस नदी द्वारा निर्मित होती है?
#55. निम्न में से किस नदी को छत्तीसगढ़ की गंगा के रूप में जाना जाता है?
#56. गोदावरी अपवाह बेसिन छत्तीसगढ़ राज्य के किस भाग पर स्थित है?
#57. छत्तीसगढ़ में कितने जल अपवाह तन्त्र हैं?
#58. छत्तीसगढ़ में मनियारी नदी निम्नलिखित में से किस नदी की सहायक है?
#59. निम्नलिखित में से किस नदी का अपवाह तन्त्र बस्तर सम्भाग में सबसे बड़ा है?
#60. निम्न में से किस जलप्रपात को भारत का नियाग्रा प्रपात कहा जाता है?
Results
फिर से कोशिस करें, सफलता जरूर मिलेगी
इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ
10. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-2
12. Lucent’s General Knowledge
14. Lucent gk
15. छत्तीसगढ़ भौगोलिक प्रश्नोतरी MCQ
16. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-1
17. छत्तीसगढ़ संस्कृति पर आधारित MCQ
18. छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्तित्व प्रश्नोत्तरी MCQ
19. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ Set-2
20. पर्यायवाची एवं विलोम शब्द के MCQ
21. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ GK Practice Set-1
23. Lucent Gk Quiz
Chhattisgarh Ka Apwah Tantra – Quiz Hindi Me का क्विज आपको कैसा लगा जरूर कमेंट करें।
और अभी तक आपने Bell Icon को press करके allow नहीं किया है तो जरूर करे ताकि लेटेस्ट जानकारी का नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिले।
जयहिंद