छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ GK Practice Set-1 में डेली प्रैक्टिस के लिए छत्तीसगढ़ के ही सवाल तैयार किये गए है। प्रैक्टिस जरूर करें
#1. छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर किस पदार्थ द्वारा निर्मित है ?
#2. रानीदाह जलप्रताप किस जिले में स्थित है ?
#3. छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है?
#4. छत्तीसगढ़ में किन हवाओं से वर्षा होती है ?
#5. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है ?
#6. छत्तीसगढ़ राज्य उच्च न्यायालय राज्य के किस जिले में स्थित है ?
#7. झण्डा सत्याग्रह बिलासपुर में कब प्रारंभ हुआ ?
#8. सन 1855 में छत्तीसगढ़ के डिप्टी कमिश्नर कौन थे ?
#9. छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना किस तिथि को प्रारम्भ हुई ?
#10. छत्तीसगढ़ में देहरौरी व्यंजन कब बनाया जाता है ?
#11. छत्तीसगढ़ राज्य के किस जिले में प्राचीन बंदरगाह के अवशेष प्राप्त हुए हैं ?
#12. चित्रांगदपुर को किस राजवंश ने राजधानी बनाया ?
#13. छत्तीसगढ़ का कौन सा कृषि जलवायु क्षेत्र सबसे काम वर्षा प्राप्त करता है ?
#14. बिलासपुर में राउत नाचा का प्रारम्भ कब हुआ था ?
#15. निम्न पेय पदार्थों में कौन सा जनजातीय पेय पदार्थ नहीं है
#16. सोनाखान किस जिले में है ?
#17. छत्तीसगढ़ के वनों में सर्वाधिक पाया जाने वाले वृक्ष है ?
#18. "ढुकु विवाह" किस जनजाति में प्रचलित है ?
#19. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना कब हुई ?
#20. छत्तीसगढ़ के उत्तर-पूर्वी सीमान्त क्षेत्र में कौन-सा मैदान स्थित है?
#21. निम्नलिखित में से किस पाट को छत्तीसगढ़ का बगीचा कहा जाता है?
#22. छत्तीसगढ़ के किस जिले में गोमरदा वन्य जीव अभ्यारण्य स्थित है ?
#23. सीतानदी वन्य जीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है?
#24. छत्तीसगढ़ राज्य में कलचुरियों की “प्रथम राजधानी” कौन सी थी ?
#25. छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्रीष्म ऋतू में चलने वाली हवाएं कहलाती है ?
#26. "चकमक अभियान" और सजग कायक्रम किस विभाग की योजना है ?
#27. किस पाट को बॉक्साइट की राजधानी कहा जाता है?
#28. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र अन्तर्गत है।
#29. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?
#30. कुरुसपाल शिलालेख में किस राजा के बारे में जानकारी मिलती है ?
#31. छत्तीसगढ़ में चितवाडोंगरी के शैलचित्रों की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ?
#32. छत्तीसगढ़ का कौन सा विद्रोह "बस्तर का मुक्ति संग्राम" के नाम से जाना जाता है ?
#33. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह की आकृति कैसी है ?
#34. राज्य का सबसे बड़ा पाट कौन-सा है?
#35. माँदर किस वर्ग का वाद्ययंत्र है ?
#36. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?
#37. चांगभखार-देवगढ़ पहाड़ियों की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
#38. किस भोंसले सेनापति ने बस्तर में आक्रमण किया था ?
#39. बीजापुर जिले में किस समूह की चट्टानें पायी जाती है ?
#40. राजा चक्रधर सिंह का सम्बन्ध किस रियासत से था ?
#41. राज्य का कौन सा जिला वृष्टिछाया प्रदेश के अंतर्गत आता है ?
#42. 'बरसाती भईया' के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
#43. छत्तीसगढ़ की मैकाल श्रेणी की पहाड़ियों में सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
#44. छत्तीसगढ़ी लोकसाहित्य का अध्ययन के रचनाकार कौन है ?
#45. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे शिक्षित जिला कौन सा है ?
#46. छत्तीसगढ़ राज्य मे निवास करने वाली सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है ?
#47. छत्तीसगढ़ के किस महान व्यक्तित्व को ‘सहकारिता पुरुष' की संज्ञा दी गई है ?
#48. छत्तीसगढ़ में सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किसने की थी ?
#49. अमृतधारा जलप्रताप राज्य के किस जिले में स्थित है ?
#50. छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे निम्नतम शिक्षित जिला कौन सा है ?
Results
एक बार फिर से कोशिश करें, सफलता जरूर मिलेगी
सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ
👍👍
धन्यवाद
तैयारी करने का बहुत अच्छा तरीका है
धन्यवाद रविशंकर जी