आज के इस प्रश्नोत्तरी में हमने CG Apwah Tantra से सम्बंधित सवालों का संकलन लाये है यह भाग 2 है. अपवाह से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी की पोस्ट को भी अवश्य पढ़े।
इसे जरूर पढ़े – छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदियाँ और उसके अपवाह तंत्र
अपवाह तंत्र के भाग 1 प्रश्नोत्तरी के लिए – Chhattisgarh Ka Apwah Tantra – Quiz Hindi Me
तो चलिए शुरू करते है आज के सवाल
#1. मलाजकुण्डम जलप्रपात छत्तीसगढ़ के किस जिले में है?
#2. प्राकृतिक स्वर्ण कणों के लिए कौन-सी नदी प्रसिद्ध है?
#3. छत्तीसगढ़ के किस जिले में हसदो बैराज स्थित है?
#4. छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे छोटा अपवाह तन्त्र कौन-सा है?
#5. कोरबा किस नदी के किनारे स्थित है?
#6. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा क्रम दक्षिण से उत्तर महानदी के समीपवर्ती क्षेत्रों में स्थित है?
#7. बस्तर जिले का अधिकांश भाग किस नदी बेसिन के अन्तर्गत आता है?
#8. केन्दई जलप्रपात किस जिले में स्थित है?
#9. सूरतगढ़ जलप्रपात किस नदी पर है?
#10. ‘तीरथगढ़’ जलप्रपात किस जिले में है?
#11. छत्तीसगढ़ में किस नदी पर ‘सस्पेंशन ‘ब्रिज’ बनाया जाएगा?
#12. खन्दाघाट जलाशय का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
#13. गोदावरी की सहायक नदी शबरी का प्राचीन नाम क्या था?
#14. छत्तीसगढ़ की कौन-सी प्रमुख नदी है, जोकि 55% से अधिक क्षेत्र का जल संग्रहण करती है?
#15. छत्तीसगढ़ राज्य के अपवाह तन्त्र को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
#16. छत्तीसगढ़ की सबसे लम्बी नदी निम्नलिखित में से कौन-सी है?
#17. ‘छत्तीसगढ़ का प्रयाग’ किस स्थान को कहा जाता है?
#18. छत्तीसगढ़ की नदियों के निम्नांकित समूह में से लम्बाई के अनुसार किस समूह में नदियों का अवरोही क्रम सही है?
#19. छत्तीसगढ़ में स्थित गोदावरी बेसिन की सबसे प्रमुख नदी निम्नांकित में से कौन है?
#20. शिवनाथ किस नदी की सहायक नदी है?
#21. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से किस नदी पर जगदलपुर के निकट चित्रकूट प्रपात स्थित है?
#22. महाभारत काल में महानदी का नाम था ?
#23. रिहन्द नदी का उद्गम क्षेत्र है?
#24. सिहावा पहाड़ी क्यों प्रसिद्ध है?
#25. छत्तीसगढ़ राज्य की इन्द्रावती नदी की सबसे लम्बी सहायक नदी कौन-सी है?
#26. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में जलप्रपात एवं नदी) सुमेलित नहीं है?
#27. छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी भाग में बहने वाली गंगा की सहायक नदी है?
#28. रक्सगण्डा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?
#29. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊँचा जलप्रपात है ?
#30. मुंगेर पहाड़ी किस नदी का उद्गम स्थल है?
#31. चर्रे-मर्रे धारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के किस जिले में है?
#32. रायपुर किस नदी के किनारे बसा है?
#33. ‘छत्तीसगढ़ की गंगा’ माना जाता है?
#34. कोण्डागाँव किस नदी के किनारे स्थित है?
#35. मदमसिली बाँध किस नदी पर बना है?
#36. नन्दीराज शिखर उद्गम स्थल है?
#37. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर महानदी के किनारे पर नहीं बसा है?
#38. छत्तीसगढ़ राज्य कान्हार नदी उत्तरप्रदेश के किस जिले में प्रवेश करती है?
Results
Congratulations…
Don’t Worry…Try again.
इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ
10. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-2
12. Lucent’s General Knowledge
14. Lucent gk
15. छत्तीसगढ़ भौगोलिक प्रश्नोतरी MCQ
16. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-1
17. छत्तीसगढ़ संस्कृति पर आधारित MCQ
18. छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्तित्व प्रश्नोत्तरी MCQ
19. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ Set-2
20. पर्यायवाची एवं विलोम शब्द के MCQ
21. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान MCQ GK Practice Set-1
23. Lucent Gk Quiz
Chhattisgarh Ka Apwah Tantra – Quiz Hindi Me का क्विज आपको कैसा लगा जरूर कमेंट करें।
और अभी तक आपने Bell Icon को press करके allow नहीं किया है तो जरूर करे ताकि लेटेस्ट जानकारी का नोटिफिकेशन आपको तुरंत मिले।
जयहिंद



