Chhattisgarh ki Mittiya MCQ – छत्तीसगढ़ की मिट्टी पर आधारित पोस्ट अपने पढ़ा है तो आपके लिए प्रश्नोत्तरी तैयार की गई है जरूर सॉल्व करें और प्रैक्टिस करें।
अगर आपने Chhattisgarh ki Mittiya पोस्ट नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़े उस पोस्ट में आपको डिटेल्स में जानकारी प्राप्त होगी जो की आगामी आने वाली प्रतियोगी परिक्षाओ में इस विषय से सम्बंधित सवाल जरूर पूछे जाते है।
आज के प्रश्नोत्तरी में 26 सवाल पूछे गए है ध्यान से पढ़कर इसे सॉल्व करें।
#1. छत्तीसगढ़ में लाल- दोमट मिट्टी का विस्तार है ?
#2. निम्न में से कौन-सी मिट्टी धान की फसल के लिए सर्वोत्तम होती है?
#3. काली मिट्टी में किसकी उपस्थिति के कारण इसका रंग काला होता है?
#4. लाल दोमट मिट्टी की संरचना किस प्रकार की है?
#5. लैटेराइट मिट्टी कहाँ पर मिलती है?
#6. एल्युमीनियम एवं लोहे की अधिकता के कारण कौन-सी मिट्टी सूखने पर कठोर हो जाती है?
#7. काली मिट्टी को स्थानीय लोग क्या कहते हैं?
#8. किसके कारण आप्लावन एवं निक्षालन से मृदा के पोषक तत्त्व नष्ट हो जाते हैं?
#9. डोरसा मिट्टी किन मिट्टियों का मिश्रण होती है?
#10. बागवानी फसलों के लिए उत्तम होता है?
#11. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण मिट्टी का रंग पीला होता है?
#12. निम्न में से किस मिट्टी को भूमि को सिंचाई की कम आवश्यकता होती है, क्योंकि वह पानी बचाती है?
#13. छत्तीसगढ़ का निम्नलिखित मिट्टियों में से किसमें चीका (Clay) की मात्रा सर्वाधिक होती है?
#14. लैटेराइट मिट्टी का निर्माण किस विधि द्वारा होता है?
#15. निम्न में से कौन-सी मिट्टी छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक पाई जाती है?
#16. निम्न में से किस मिट्टी में नाइट्रोजन एवं ह्यूमस की कमी पाई जाती है?
#17. छत्तीसगढ़ राज्य में कौन-सी मिट्टी अधिकतम नदियों के निचले ढलानों पर पाई जाती है?
#18. लाल-पीली मिट्टी हेतु स्थानीय नाम क्या है?
#19. निम्नलिखित में से भारत में मिट्टी की कौन-सी समस्या नहीं है?
#20. छत्तीसगढ़ में मृदा संरक्षण के अन्तर्गत कौन-कौन से उपाय अपनाए जा रहे हैं?
#21. डोरसा, मटासी, कन्हार एवं भाठा सम्बन्धित शब्दावली है ?
#22. निम्न में से कौन-सी मिट्टी को भवन निर्माण मिट्टी कहा जाता है?
#23. निम्न में से कौन-सी मिट्टी लावा निर्मित होती है?
#24. लाल-पीली मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में क्या पाया जाता है?
#25. दन्तेवाड़ा, बस्तर, कांकेर तथा दक्षिणी हिस्से में मुख्यतः किस मिट्टी का विस्तार है?
#26. लाल बलुई (रेतीली मिट्टी को स्थानीय भाषा में क्या कहते हैं?
Results
आपकी तैयारी बढ़िया है लगातार लगे रहें, शुभकामनाएं
फिर से कोशिश करें, सफलता जरूर मिलेगी
इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ



