Success Motivational Shayari

Exam की तैयारी करते-करते कभी हम निराश भी हो जाते है , शंका होती है क्या मैं अपनी मंजिल हासिल कर पाउँगा या नहीं ? क्या मेरी तैयारी अच्छी चल रही है की नहीं ? क्या मैं पास हो पाउँगा ? ऐसे ढ़ेर सारे सवाल भी दिमाग में चलते रहते है। और हम अपनी सोच को कमजोर करते है.

आज हम आपको Success Motivational Shayari के जरिये पॉजिटिव बातें करेंगे पढाई के साथ साथ यह सप्लीमेंट भी जरुरी होता है, ये बाते आपके हिम्मत को और बढाती है और एक नई दिशा देती है. अपने स्टडी रूम के दीवारों पर ऐसे सक्सेस मंत्र जरूर लगा के रखें।

Success Motivational Shayari

ख़्वाबों को पूरा करने के लिए
ख्यालों से बाहर आना होता है।

Khwabo ko pura karne ke liye
Khayalo se bahar aana hota hai.

रख यक़ीन बस अपने इरादों पर
हार तेरे हौसलों से बड़ी नहीं !

Rakh yakin bus apne irado par
haar tere housale se badi nahi!

Success Motivational Shayari

असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कसर रह गई देखो और सुधार करो।

Asafalta ek chunouti hai, ise swikar karo,
Kya kasar rah gai dekho, aur sudhar karo.

वक़्त हँसता भी है, वक़्त रुलाता भी है,
लेकिन वही वक़्त है जो सब कुछ सिखाता भी है.

Wakt hasta bhi hai, wakt rulata bhi hai,
Lekin vahi wakt hai jo sab kucch sikhata bhi hai.

Success Motivational Shayari

मेहनत का फल और समस्या का हल
हमेशा वक्त आने पर ही मिलता है।

Mehnat ka fal aur samasya ka hal
hamesha wakt aane par hi milta hai.

Success Motivational Shayari

मिलता तो बहुत कुछ है, जीवन में
पर गिनती उसी की होती है
जो हासिल न हो सका !

Milta to bahut kuch hai, jivan me
par ginti usi ki hoti hai
jo hasil na ho saka!

दोस्तों आज हमने Success Motivational Shayari में जाना निराशा कोई हल नहीं ये लड़ाई अपने आप से है आपका हौसला बुलंद है तो हर सफलता आपके कदम चूमेंगी। आने वाले समय में आपको मोटिवेट करने के लिए और पोस्ट लेकर आएंगे, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

यह पोस्ट पसंद आये तो कमेंट जरूर करें।

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

1 thought on “Success Motivational Shayari”

Leave a Comment