NCERT Quiz Questions | एनसीईआरटी प्रश्नोत्तरी

आज हम NCERT Quiz Questions, एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों संकलन लाये है, ध्यान पूर्वक सवालों को पढ़े और जवाब दीजिये, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सवाल लाये है।

 

#1. प्राचीन भारत में निम्न में से कौन-सा विद्या-अध्ययन का केन्द्र नहीं था ?

#2. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?

#3. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?

#4. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?

#5. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?

#6. मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए ?

#7. निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?

#8. सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?

#9. निम्नलिखित में कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है ?

#10. पेट्रोल का मुख्य संघटन क्या है ?

#11. राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?

#12. शिवाजी के प्रशासन में पेशवा किसे कहा जाता था ?

#13. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी ?

#14. शुल्वसूत्र किस विषय से संबंधित पुस्तक है ?

#15. भारतीय उपमहाद्वीप मूलतः एक अंग था ?

#16. गिरनार पहाड़ियाँ कहाँ स्थित हैं ?

#17. किस विदेशी यात्री ने भारत का दौरा सबसे पहले किया था ?

#18. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?

#19. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?

#20. पतंजलि का सम्बन्ध किससे है ?

#21. अण्डे का बाह्य खोल प्रमुखतः किसका बना होता है ?

#22. कटे हुए सेब का भूरा होने के कारण है सेब में उपस्थित ?

#23. किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ?

#24. लोसांग एक उत्सव है जो मनाया जाता है ?

#25. आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?

Previous
Finish

इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें

Quiz Series

1 . Computer Quiz

2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan

3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2

4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल

5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4

6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3

7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2

8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz

9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ

10. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-2

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment