Math Reasoning Questions In Hindi सभी परीक्षाओं के लिये बहुत महत्वपूर्ण विषय है । सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षा SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC, CGPSC, MPPSC में रीजनिंग से पूछे जाने वाले सवाल।
#1. यदि ‘ACT’ को ‘DFW’ कुटित किया गया है, तो ‘BAD’ का क्या कूट बनेगा ?
#2. कोई घड़ी 33 सेकेंड में 12 बार धड़कती है, तो यह घड़ी कितने समय में 6 बार धडकेगी?
#3. राजेश के सगे भाई की सास के इकलौते समधी राजेश के बेटे के क्या लगते हैं?
#4. दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करे- मिस्त्री : स्पैनेर :: बढ़ाई : ?
#5. एक पंक्ति में रमन का प्रारम्भ से 15वाँ तथा अंत से 11वाँ स्थान है, उस पंक्ति में कितने लोग हैं ??
#6. निम्नलिखित प्रश्न में प्रत्येक उत्तर के रूप में चार विकल्प दिए गए हैं। सर्वोपयुक्त विकल्प को छांटिए। 4, 8, 12, 24, 36, ?
#7. यदि 5 जुलाई, 1996 को बुधवार है, तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ?
#8. मेरे मामा के लडके की इकलौती बुआ मेरी कौन हुई?
#9. राम, मोहन का पिता है श्याम, मोहन का पुत्र है श्याम, राम का कौन है?
#10. यदि घडी में समय 4 : 46 है, तो इसका दर्पण में प्रतिबिम्ब क्या है?
#11. 1 से 137 तक की संख्याएं लिखने के लिए कुल कितने अंको की जरूरत होगी ?
#12. यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ?
#13. बताएं कि इनमें से कौन-सा एक ऐसा है, जो अन्य से भिन्न है?
#14. 1 से 87 तक की संख्याएं लिखने के लिए कितने अंको की आवश्यकता होगी?
#15. 35 बच्चों की कक्षा में गोविन्द का ऊपर से छठा स्थान है, कृष्ण गोविन्द से 7 स्थान नीचे है। कृष्ण का नीचे से कौन-सा स्थान है ??
#16. जब किसी संख्या के 75% में 75 जोड़ा जाए तो उत्तर ही संख्या है।संख्या का 40% ज्ञात करो?
#17. दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन करे? – मछली : गलफडा :: मानव : ?
#18. एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ?
#19. कितने महीनों में 8000 रुपए वार्षिक 20% की दर से 2648 रुपए अर्द्धवार्षिक चक्रव्रद्धि ब्याज के रूप में मिलेंगे ?
#20. यदि COLOR = 63 और LED = 21 हो तो LIGHT को क्या लिखा जाएगा?
Results
Congratulations…
Don’t Worry… Try again
सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें जहां आपको रोज नए सवाल मिलते हैं – टेलीग्राम चैनल
यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें