July 2023 Current Affairs Quiz In Hindi 2023

July 2023 Current Affairs Quiz में महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स की जानकारी को शामिल किया गया है और आप इन सवालों को सोल्वे करके अपनी GKको भी जाँच कर सकते है। हर सवाल को ध्यान से पढ़िये और उत्तर दीजिए, MCQ टेस्ट जितना ज्यादा आप हल करेंगे उतना आपका ज्ञान बढ़ेगा।

01st July से 15th July 2023 तक के सवाल

#1. हाल ही में (जुलाई 2023 में) किस राज्य/ यूटी ने मोबाइल-दोस्त-ऐप लॉन्च किया है ?

जम्‍मू कश्मीर में आपका-मोबाइल-हमारा-दफ्तर अभियान के साथ ऐतिहासिक दोस्त – ऐप का शुभारंभ किया गया है। इसे केन्द्र शासित प्रदेश में नागरिक उन्‍मुखी सेवाओं के मोबाइल आधारित वितरण में अग्रणी उपाय के रूप में देखा जा रहा है।

#2. हाल ही में (जुलाई 2023 में) रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए कितने राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दी है ?

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में 13 जुलाई, 2023 को तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। डीएसी ने 26 राफेल समुद्री विमानों की खरीद के साथ-साथ अंतर-सरकारी समझौते (आईजीए) के आधार पर फ्रांस की सरकार से भारतीय नौसेना के लिए सहायक उपकरण, हथियार, सिम्युलेटर, कल-पुर्जे, दस्तावेज़, चालक दल प्रशिक्षण और लॉजिस्टिक समर्थन के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) का अनुमोदन किया।

#3. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया ?

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री इमेनुएल मैक्रों द्वारा फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया।

#4. भारत ने किस देश के साथ रुपये में द्विपक्षीय व्यापार की शुरुआत की है ?

भारत तथा बांग्लादेश ने रुपये में द्विपक्षीय व्‍यापार करने की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ ढाका में बांग्लादेश बैंक और भारतीय उच्चायोग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि अमरीकी डॉलर में सामान्‍य लेनदेन के अलावा भारत और बांग्लादेश भारतीय रुपये में व्‍यापार करेंगे।

#5. चंद्रयान-3 मिशन लांच कर दिया गया, चन्‍द्रयान-3 के मिशन निदेशक कौन है ?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने श्री हरिकोटा से चन्‍द्रयान-3 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित‍ किया। चन्‍द्रयान-3 के मिशन निदेशक मोहन कुमार और रॉकेट निदेशक बीजू सी थॉमस और अंतरिक्ष यान के निदेशक डॉक्‍टर पी.वीरामुथुवेल हैं।

#6. स्पोर्ट्स गियर कंपनी एसिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में नियुक्त किया है ?

#7. किस कंपनी ने थ्रेड्स नामक एक नया ऐप लाॅन्च किया है ?

मेटा, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था, ने हाल ही में ट्विटर को टक्कर देने के लिए थ्रेड्स नामक एक नया ऐप विकसित किया है। हालाँकि, नियामक चिंताओं के कारण यूरोपीय संघ (EU) में इस ऐप का लॉन्च स्थगित कर दिया गया है।

#8. जून 2023 में, DBS बैंक इंडिया लिमिटेड ने ___________ को DBS इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग ग्रुप, भारत के प्रबंध निदेशक (MD) और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया ?

डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने रजत वर्मा को भारत के डीबीएस इंस्टीट्यूशनल बैंकिंग ग्रुप का प्रबंध निदेशक (एमडी) और प्रमुख नियुक्त किया।

#9. शंघाई सहयोग संगठन के 23वें शिखर सम्मेलन का आयोजन किसकी अध्यक्षता में किया जा रहा है ?

इस वर्ष शंघाई सहयोग संगठन के 23वें शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत की अध्यक्षता में किया जा रहा है। एस.सी.ओ. परिषद के राष्ट्राध्यक्षों के 23वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। एस.सी.ओ के सभी सदस्य देश चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को इस शिखर सम्मेलन में भागीदारी करने के लिए आमंत्रित किया गया है। ईरान, बेलारूस और मंगोलिया को पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है। एस.सी.ओ. की परम्परा के अनुसार तुर्कमेनिस्तान को भी अतिथि अध्यक्ष के रूप में आमंत्रित किया गया है।

#10. डीजीसीए ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) के साथ मानवरहित विमान प्रणाली और उन्नत हवाई मोबिलिटी क्षेत्र में सहयोग के लिये सहमति ज्ञापन समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

#11. एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब किस देश ने जीता ?

दक्षिण कोरिया के बुसान में आयोजित एशियाई कबड्डी प्रतियोगिता 2023 के फाइनल में भारत ने ईरान को 42-32 से हरा दिया। एशियाई कबड्डी प्रतियोगिता के नौ आयोजनों में से भारत का यह आठवां खिताब है।

#12. भारत और किस देश ने प्रशासनिक सुधार में सहयोग को 2028 तक बढ़ाने संबंधी एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये है ?

भारत और सिंगापुर ने कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने संबंधी मौजूदा समझौता ज्ञापन को 2028 तक बढ़ाने संबंधी एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन में प्रशासनिक सुधार, सार्वजनिक क्षेत्र के परिवर्तन और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया है।

#13. उस कंपनी का नाम बताइए जिसने हाल ही में (जून 2 में) भारतीय कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के लिए भू-स्थानिक समाधान विकसित करने के लिए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

दिल्ली में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (एमओए और एफडब्ल्यू) ने पिक्सेल स्पेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

#14. भारत ने इलेक्टोरल कॉरपोरेशन के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

भारत के चुनाव आयोग और पनामा के इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (ईटी) ने चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए संस्थागत ढांचा स्थापित करने के लिए पनामा सिटी में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

#15. ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 के अनुसार दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश कौन सा है ?

इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) की ओर से प्रतिवर्ष ग्लोबल पीस इंडेक्स रैंकिंग जारी की जाती है। IEP की ओर से हाल ही में ‘ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023’ जारी किया गया है। इस लिस्ट में विश्वभर के कुल 163 देशों को शामिल किया गया। इस लिस्ट में सबसे शांत देश के रूप में आइसलैंड ने अपनी जगह बनाई है। विश्व शांति सूचकांक में आइलैंड लगातार वर्ष 2008 से पहले पायदान पर बना हुआ है। ग्लोबल पीस इंडेक्स 2023 में भारत को 126वां स्थान प्राप्त हुआ हुआ।

#16. साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप 2023 का टाइटल किस देश ने जीता ?

भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार एशियन फुटबॉल फेडरेशन (एसएएफएफ) चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर लिया।

#17. हाल ही में (जुलाई 2023 में) अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

दूरसंचार सचिव के. राजारमन को सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना है।

#18. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्‍मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ किया?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍य प्रदेश के शहडोल जिले के लालपुर गांव में राष्‍ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्‍मूलन मिशन 2047 की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने तीन करोड सत्‍तावन लाख आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना कार्ड वितरित करने का भी शुभारंभ किया।

#19. भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ कोच्चि में 11 दिवसीय सैन्य अभ्यास साल्वेक्स का सातवां संस्करण आयोजित किया -

भारतीय नौसेना- अमेरिकी नौसेना (आईएन-यूएसएन) बचाव और विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) अभ्यास, साल्वेक्स का सातवां संस्करण 26 जून- 06 जुलाई 2023 तक कोच्चि में आयोजित किया गया। आईएन और यूएसएन 2005 से संयुक्त बचाव और ईओडी अभ्यास में भाग ले रहे हैं।

#20. हाल ही में (जुलाई 2023 में) किस संगठन ने मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) और नवीन वायु गतिशीलता के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए) के साथ मानवरहित विमान प्रणाली और उन्नत हवाई मोबिलिटी क्षेत्र में सहयोग के लिये सहमति ज्ञापन समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

#21. महाराष्ट्र के नए उप-मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?

महाराष्‍ट्र में एक महत्‍वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने उप-मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

#22. किस राज्य सरकार और अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है ?

गुजरात सरकार ने 28 जून 2023 को अहमदाबाद जिले के साणंद में 2.75 अरब अमेरिकी डॉलर की सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए अमेरिका स्थित कंप्यूटर स्टोरेज चिप निर्माता माइक्रोन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

#23. अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना’ का पायलट प्रोजेक्ट किस राज्य में लॉन्च किया गया है ?

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली ‘अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा’ दुर्घटना बीमा योजना के पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया। अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 289 और 499 रुपए के प्रीमियम में श्रमिकों को मृत्यु या आंशिक विकलांगता की स्थिति में सहायता मिलेगी। दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारी को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

#24. पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में किस भारतीय ने रजत पदक जीता है ?

भारत के निशाद कुमार ने पैरा एथलेटिक्स विश्‍व चैंपियनशिप – 2023 में रजत पदक जीता है। निशाद ने यह उपलब्धि ऊंची कूद टी-47 प्रतियोगिता में हासिल की। इसके साथ ही निशाद इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं।

#25. 34वां अंतर्राष्ट्रीय जीव विज्ञान ओलंपियाड किस देश ने जीता है ?

भारत, 34वें अंतर्राष्‍ट्रीय जीवविज्ञान ओलंपियाड में चार स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर रहा। भारत ने पहली बार इसमें भाग लिया था। ओलिंपियाड का आयोजन इस वर्ष 3 से 11 जुलाई के बीच संयुक्त अरब अमीरात के अल ऐन में किया गया था। इसमें 76 देशों के 293 विद्यार्थियों ने भाग लिया। भारत के अलावा सिंगापुर ने भी चार स्वर्ण पदक जीते हैं।

#26. FY23 के लिए भारत सरकार द्वारा जारी निर्यात आंकड़ों के अनुसार, कौन सा राज्य 5.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात के साथ FY23 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक सामान का अग्रणी निर्यातक बन गया है ?

FY23 (मार्च 2023 में समाप्त वित्तीय वर्ष) के लिए भारत सरकार द्वारा जारी निर्यात आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु (TN) FY23 में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का भारत का प्रमुख निर्यातक बन गया, जिसमें निर्यात 5.37 बिलियन (bn) अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो FY22 (1.86 bn अमेरिकी डॉलर) के निर्यात से लगभग तीन गुना है।

#27. कौन सा देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों पर UNSC की पहली बैठक आयोजित कर रहा है ?

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 18 जुलाई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के खतरों पर पहली बैठक आयोजित करेगी। यूनाइटेड किंगडम द्वारा आयोजित बैठक में वैश्विक नेता अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के संभावित खतरों पर चर्चा करेंगे।

#28. लुसाने डायमंड लीग 2023 में किस भारतीय जैवलिन थ्रोअर ने स्वर्ण पदक जीता है ?

लुसाने डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर की दूरी हासिल गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा का यह 8वां इंटरनेशनल गोल्ड है।

#29. जिमेक्स मेरीटाइम एक्सरसाइज 2023 का आयोजन भारत और किस देश की नौसेना के बीच किया गया ?

भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित जापान-भारत मेरीटाइम एक्सरसाइज 2023 (JIMEX 23) का सातवां संस्करण बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया गया। इस छह दिवसीय अभ्यास में भारत की ओर से भारतीय नौसेना के जहाज ‘दिल्ली’, ‘कामोर्टा’ और ‘शक्ति’ ने भाग लिया। जापान की ओर से ‘समीदारे’ नाम के जहाज ने इस मेरीटाइम एक्सरसाइज में भाग लिया।

#30. किस कंपनी ने अपने 17,000 कर्मचारियों को सुरक्षा और परिचालन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए वर्चुअल रिएलिटी आधारित कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया है ?

कोयला मंत्रालय के महानदी कोल फील्डस लिमिटेड ने वर्ष 2026 तक अपने 17,000 कर्मचारियों को सुरक्षा और परिचालन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) आधारित कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किया है।

#31. भारतीय रिजर्व बैंक ने किसे नए कार्यकारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पी. वासुदेवन को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। आरबीआई ने एक बयान में बताया कि वह मुद्रा प्रबंधन विभाग, कॉर्पोरेट रणनीति और बजट विभाग (बजट और फंड के अलावा अन्य क्षेत्र) का नेतृत्व करेंगे।

#32. किस मंत्रालय ने “रिपोर्ट फिश डिजीज” के नाम से ऐप लांच किया है।

भारत सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने एंड्रॉइड-आधारित मोबाइल ऐप, “रिपोर्ट फिश डिजीज” के लॉन्च के साथ मछली पालन क्षेत्र को डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

#33. चर्चा में रहा जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश में स्थित है?

यूक्रेन में ज़पोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र (NPP), जो वर्तमान में रूसी नियंत्रण में है, चल रहे संघर्ष के कारण सुरक्षा खतरों का सामना कर रहा है। हालाँकि बेलोना फाउंडेशन की एक वर्तमान रिपोर्ट इस बात पर प्रकाश डालती है कि ज़पोरिज़िया NPP में जोखिम और संभावित परिणाम चेर्नोबिल दुर्घटना जितने गंभीर होने की उम्मीद नहीं है।

#34. कौन सा देश शंघाई सहयोग संगठन का नया स्थायी सदस्य बना है ?

ईरान औपचारिक तौर पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का पूर्ण सदस्य बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए, ईरान को शुभकामनाएं दी है। अभी तक एससीओ में आठ सदस्य देश शामिल थे, जिसमें चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और चार मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है। शंघाई सहयोग संगठन का गठन वर्ष 2001 में छह सदस्य देशों के साथ किया गया था। भारत वर्ष 2017 में इसका सदस्य बना था।

#35. भारत के बाहर पहले आईआईटी परिसर की स्थापना किस देश में की जाएगी ?

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के बाहर पहला आईआईटी परिसर तंजानिया के ज़ांज़ीबार में बनेगा। ज़ांज़ीबार में आईआईटी मद्रास का एक परिसर स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। समझौते पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और ज़ांज़ीबार के राष्ट्रपति हुसैन अली म्विनी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

#36. किस राज्य के 7 हस्तशिल्प उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग के साथ मान्यता दी है ?

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (MoCI) के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DIPIT) के तहत भौगोलिक संकेतक रजिस्ट्री (चेन्नई, तमिलनाडु-तमिलनाडु) ने उत्तर प्रदेश के 7 हस्तशिल्प उत्पादों को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग के साथ मान्यता दी है।

#37. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस राज्य में 5600 करोड़ रुपये के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की शुरुआत की है ?

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में 5600 करोड़ रुपये की 11 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

#38. किस राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवर की राशि को दोगुना कर दिया है ?

गुजरात सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बीमा कवर की राशि को दोगुना कर दिया है। अब इस योजना के लाभार्थियों को 5 लाख की जगह 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई थी।

#39. भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में किसे फिर से नियुक्त किया गया है ?

वरिष्ठ वकील और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को सुप्रीम कोर्ट में छह अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरलों (एएसजी) की उनकी टीम के साथ तीन साल की अवधि के लिए भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। मेहता अक्टूबर 2018 से एसजी के पद पर बने हुए हैं।

#40. किस देश ने मुंबई में तीसरा राजनयिक कार्यालय खोलने का ऐलान किया है ?

ताइवान ने चीनी हमले की आशंका के बीच अपनी कई कंपनियों को भारत में शिफ्ट करने का फैसला किया है। ताइवान की शीर्ष टेक्नोलॉजी कंपनियां, भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करने पर विचार कर रही हैं और चीन के हमले की आशंका से दूर, भारत में ट्रांसफ करने पर विचार कर रही हैं।

#41. अर्बन 20 (U20) मेयरल शिखर सम्मेलन गुजरात के किन शहरों में आयोजित किया गया ?

अर्बन 20 (U20) मेयरल शिखर सम्मेलन भारत के गुजरात में स्थित जुड़वां शहरों अहमदाबाद और गांधीनगर में शुरू हुआ। शिखर सम्मेलन में भारत के 35 शहरों के साथ-साथ विश्व भर के 57 शहरों के प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Finish

Results

-

Congratulation …

Don’t Worry…Try Again…

16 July से 31st July 2023 तक के सवाल

#1. अमेरिकी नौसेना की पहली महिला प्रमुख के तौर पर किसे नामित किया गया है ?

अमरीकी एडमिरल लिजा फ्रैंचेटी (Lisa Franchetti) को नौसेना का संचालन प्रमुख और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ बनाया गया है। वे नौसेना के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं।

#2. चर्चा में रहा ग्लोबल साउथ शब्द किन देशों को संदर्भित करता है ?

अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका के कई देशों ने यूक्रेन युद्ध में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (North Atlantic Treaty Organisation- NATO) का समर्थन करने से इनकार कर दिया है, इसके परिणामस्वरूप “ग्लोबल साउथ” फिर से चर्चा का विषय बन गया है। ग्लोबल साउथ उन देशों को संदर्भित करता है जिन्हें अक्सर विकासशील, कम विकसित या अविकसित के रूप में जाना जाता है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में स्थित हैं।

#3. 3 ‘हेली समिट 2023’ और ‘आरसीएस उड़ान-5.2’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया ?

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में हेली समिट 2023 का उद्घाटन किया साथ ही उन्होंने उड़ान 5.2 और हेलीसेवा-ऐप को भी लॉन्च किया। 5वें हेलीकॉप्टर एवं लघुविमान शिखर सम्मेलन (हेली समिट 2023) का आयोजन उड्डयन मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश सरकार, पवन हंस लिमिटेड और फिक्की के सहयोग से किया गया।

#4. 24वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में किस शहर से महिला त्रि-सेवा मोटरसाइकिल रैली की शुरुआत की गयी ?

भारतीय सेना ने 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान पर जीत के 24 वर्ष पूरे होने और महिलाओं की अदम्य भावना को उजागर करने के लिए राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक, दिल्ली से करगिल युद्ध स्मारक, द्रास (लद्दाख) तक सेना के तीनों अंगों की नारी सशक्तिकरण महिला मोटरसाइकिल रैली लॉन्च की। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने 18 जुलाई, 23 को नई दिल्ली के राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक से सर्व महिला मोटरसाइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।

#5. ऑस्ट्रेलिया के किस शहर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेज़बानी न करने का फैसला किया है ?

ऑस्‍ट्रेलियाई राज्‍य विक्‍टोरिया अनुमान से अधिक व्‍यय के कारण राष्‍ट्रमण्‍डल खेल 2026 की मेजबानी नहीं करेगा। चार वर्षों के अंतराल पर इस बहु-खेल स्‍पर्धा के आयोजन पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।

#6. किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘लम्बानी वस्तुओं के सबसे बड़े प्रदर्शन’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया ?

हम्पी में आयोजित G20 की तीसरी संस्कृति कार्य समूह की बैठक के दौरान, संस्कृति मंत्रालय के संस्कृति कार्य समूह ने लम्बानी वस्तुओं के सबसे बड़े प्रदर्शन के आयोजन के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया।

#7. किस राज्य सरकार ने ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन’ (SAUNI) योजना को पूरा किया है ?

प्रधानमंत्री ने सौराष्ट्र के लोगों को कई विकास परियोजनाओं के साथ-साथ जीवनदायिनी ‘सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण इरिगेशन’ (SAUNI) योजना की एक बड़ी सौगात दी। गुजरात सरकार ने SAUNI योजना के अंतर्गत लिंक-3 के पैकेज 8 और पैकेज 9 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।

#8. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के नए एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

राजय कुमार सिन्हा ने आधिकारिक तौर पर SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBICAPS) के चीफ का पद ग्रहण कर लिया है।

#9. भारत और किस देश के बीच बैंकिंग और शिक्षा के क्षेत्रों में तीन समझौतों पर हस्ताक्षरए किए गए हैं ?

भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच बैंकिग और शिक्षा क्षेत्र में तीन महत्‍वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए गये है। बैंकिग क्षेत्र में स्‍थानीय मुद्रा के उपयोग से संबंधित दो समझौते किए गये। इसमें भारत की त्‍वरित भुगतान प्रणाली- यू पी आई को संयुक्‍त अरब अमीरात के इंस्टेंट पेमेंट प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ना और भारतीय रूपे कार्ड स्विच तथा यूएई कार्ड स्विच को जोड़ना शामिल है। शिक्षा क्षेत्र में हुए समझौते के अन्‍तर्गत संयुक्‍त अरब अमीरात में आई.आई.टी. दिल्‍ली का परिसर खोला जाएगा।

#10. हाल ही में खबरों में रही ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) किस राज्य में स्थित है ?

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद, 1669 में औरंगजेब द्वारा बनाई गई थी। हाल ही में, वाराणसी की एक अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद मैदान की “वैज्ञानिक जांच/सर्वेक्षण/खुदाई” के निर्देश जारी किए। अदालत ने उन्हें यह निर्धारित करने का काम सौंपा कि क्या वर्तमान संरचना पहले से मौजूद हिंदू मंदिर के उपर बनाई गई थी।

#11. किस मंत्रालय ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए बेस्‍ट एंगेजमेंट का अवार्ड जीता है ?

कोयला मंत्रालय को हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जीईएम के माध्यम से ई-प्रोक्‍योरमेंट पर उसकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कोयला मंत्रालय को बेस्‍ट एंगेजमेंट श्रेणी में, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को राइजिंग स्टार और एनएलसी इंडिया लिमिटेड को टाइमली पेमेंट्स श्रेणी में सम्मानित किया गया है।

#12. 23 साल और 139 दिनों के कार्यकाल के साथ भारत में दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री कौन बने हैं ?

ओडिशा के नवीन पटनायक 23 जुलाई 2023 को 23 साल और 139 दिनों के कार्यकाल के साथ भारत में किसी राज्य के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं, उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

#13. भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

श्री राकेश पाल भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के नए महानिदेशक नियुक्त किए गए। वे भारतीय तटरक्षक के 25वें महानिदेशक हैं।

#14. विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स का खिताब किसने जीता ?

चेक-गणराज्य की मार्केता वोंद्रोसोवा ने विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में ट्यूनीशिया की ऑन्‍स जेबुर को 6-4, 6-4 से हराया।

#15. किस शहर में सेमीकाॅन इंडिया 2023 का आयोजन किया जायेगा ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 28 तारीख को गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 का उद्घाटन करेंगे। मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र पटेल लोगों के लिए एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

#16. भारत किस देश के साथ सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट- 2023’ में भाग ले रहा है ?

भारत और मंगोलिया की सेनायें संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट-23’ में भाग ले रही है। इस सैन्य अभ्यास का आयोजन मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में किया जा रहा है। इस सैन्य अभ्यास का आयोजन 17 से 31 जुलाई 2023 तक किया जायेगा। ‘नोमैडिक एलीफेंट’ अभ्यास भारत का मंगोलिया के साथ एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो मंगोलिया और भारत में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है।

#17. तीसरी G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक का आयोजन कहा किया गया -?

जी 20 की भारत की अध्‍यक्षता के अंतर्गत जी 20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की तीसरी बैठक गुजरात के गांधीनगर में शुरू हुई। केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डा. शक्तिकांत दास संयुक्‍त रूप से बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं।

#18. ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ अभियान किस मंत्रालय की एक पहल है ?

‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक पहल है. यह अभियान 09 से 15 अगस्त के दौरान पूरे देश में चलाया जाएगा। पूरे देश के लगभग 7,500 ब्लॉकों से चयनित युवा दिल्ली के ‘कर्तव्य पथ’ पर इस कार्यक्रम के लिए एकत्रित होंगे. आजादी का अमृत महोत्सव के समापन के लिए इस अभियान को शुरू किया गया है. आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को शुरू किया गया था।

#19. किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘आपदा प्रबंधन के लिए मैनुअल’ जारी किया ?

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ग्रामीण वॉश पार्टनर्स फोरम के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान आपदा प्रबंधन योजना के लिए मैनुअल जारी किया।

#20. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में (जुलाई 2023 में) किस राज्य में भगवान श्रीराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास किया है ?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आंध्र प्रदेश के कुरनूल में भगवान श्रीराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास किया। यह प्रतिमा 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई जाएगी।

#21. केरल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं ?

न्यायमूर्ति अलेक्जेंडर थॉमस ने केरल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाला। केरल उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एस. वी. भट्टी को सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किए जाने के बाद, उन्हें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

#22. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इतालवी अभियान में लड़ने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में “वी.सी. यशवंत घाडगे संदयाल मेमोरियल” का अनावरण कहाँ किया गया ?

भारतीय सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए, मोनोटोन के कम्यून (इटली में) और इतालवी सैन्य इतिहासकारों ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इतालवी अभियान के दौरान लड़ने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि के तौर पर और ऊपरी तिबर घाटी की ऊंचाइयों पर युद्ध में शहीद नाइक यशवंत घाडगे, विक्टोरिया क्रॉस के सम्मान में, मोंटोन (पेरुगिया, इटली) में वी.सी. यशवंत घाडगे सनडायल मेमोरियल का अनावरण किया है।

#23. कौन सा भारतीय शहर ‘पुस्तकालय महोत्सव 2023’ (Festival of Libraries) की मेजबानी करने जा रहा है ?

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय अगले महीने प्रगति मैदान में दो दिवसीय कार्यक्रम ‘Festival of Libraries’ का आयोजन करेगा। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आधिकारिक तौर पर ‘फ़ेस्टिवल ऑफ़ लाइब्रेरीज़ 2023’ का उद्घाटन करेंगी।

#24. ं) आईएसएसएफ शॉटगन वर्ल्ड कप में किसने कांस्य पदक जीता ?

भारतीय निशानेबाज पृथ्‍वीराज टोंडिमन ने इटली में आई एस एस एफ शॉटगन विश्वकप लोनेटो 2023 में पुरूषों की ट्रैप स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक प्राप्‍त किया। इस प्रतियोगिता में पृथ्‍वीराज का कांस्‍य पदक ही भारत का एकमात्र पदक है। यह उनका दूसरा आई एस एस एफ विश्‍वकप पदक है। इससे पहले पृथ्‍वीराज ने मार्च में दोहा में फाइनल में 34 अंक लेकर कांस्‍य पदक जीता था।

#25. आसरा पेंशन योजना का संबंध किस राज्य से है ?

तेलंगाना सरकार ने आसरा पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्‍यांगजन के लिए वित्‍तीय सहायता बढ़ा दी है। मुख्‍यमंत्री के. चन्‍द्रशेखर राव ने पेंशन राशि में हजार रुपये प्रतिमाह की वृद्धि का फैसला किया। इससे विशेष रूप से सक्षम श्रेणी में पांच लाख पेंशन धारकों को लाभ होगा। सरकार ने कल एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक के बाद इस आशय का आदेश जारी किया और पेंशन राशि तीन हजार 16 रुपये से बढ़ाकर चार हजार 16 रुपये प्रतिमाह कर दी।

#26. पॉवर ट्रांसमिशन सेक्टर’ में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स’ की ओर से ‘गोल्डन पीकॉक एन्वायर्नमेंट मैनेजमेंट अवॉर्ड’ किसे दिया गया है ?

भारतीय कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) को ‘पॉवर ट्रांसमिशन सेक्टर’ में ‘इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स’ की ओर से ‘गोल्डन पीकॉक एन्वायर्नमेंट मैनेजमेंट अवॉर्ड’ दिया गया है।

#27. किस राज्य सरकार ने गिग श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिए भारत का पहला गिग श्रमिक विधेयक 2023 पेश किया है ?

राजस्थान सरकार ने गिग श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने के लिए भारत का पहला गिग श्रमिक विधेयक ‘राजस्थान प्लेटफॉर्म आधारित गिग श्रमिक (पंजीकरण और कल्याण) विधेयक 2023’ पेश किया।

#28. उस रेलवे स्टेशन का नाम बताइए जिसे हाल ही में (जुलाई 2023 में) सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 2022 संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) एशिया प्रशांत पुरस्कार (मेरिट का पुरस्कार) प्राप्त हुआ है ?

मध्य मुंबई, महाराष्ट्र में भारत के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन (169 वर्ष पुराने) भायखला/बायकुला रेलवे स्टेशन को सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 2022 संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) एशिया प्रशांत पुरस्कार (मेरिट का पुरस्कार) प्राप्त हुआ।

#29. सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम के संयुक्त विकास के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ?

भारत ने जापान के साथ सेमीकंडेक्‍टर आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए। जापान सेमीकंडेक्‍टर के निर्माण और तकनीकी विकास में अग्रणी देश है।

#30. राज्यसभा की अध्यक्षता करने वाली नागालैंड की पहली महिला सांसद कौन बनी है ?

भाजपा की प्रतिष्ठित नेता और नगालैंड की पहली महिला राज्यसभा सांसद एस फांगनॉन कोन्याक ने राज्यसभा की अध्यक्षता करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

#31. चर्चा में रहा मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?

हाल ही में, तमिलनाडु वन विभाग ने पार्क के वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रयास में नीलगिरी जिले में मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान (एमएनपी) और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध शिकार को रोकने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है।

#32. किस राज्य के ऑथूर पान के पत्तों को जीआई टैग मिला है ?

तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के ऑथूर पान के पत्तों को तमिलनाडु राज्य कृषि विपणन बोर्ड और नाबार्ड मदुरै एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन फोरम द्वारा भौगोलिक संकेत (जीआई) प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।

#33. इंडोनेशियाई नौसेना के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास (एमपीएक्स) में किन दो भारतीय नौसैनिक जहाजों ने भाग लिया ?

दक्षिण-पूर्वी आईओआर में तैनात मिशन के दो अग्रणी भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सह्याद्रि और आईएनएस कोलकाता 17 जुलाई, 2023 को जकार्ता पहुंचे।

#34. किस राज्य सरकार ने हाल ही में (जुलाई 2023 में) व्यक्तियों और परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए न्यूनतम गारंटी आय विधेयक, 2023 पारित किया है ?

न्यूनतम आय गारंटी विधेयक विधानसभा में पारित करवाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है। इस अधिनियम के लागू होने पर प्रदेश के सभी ग्रामीण परिवारों को मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने के बाद 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत प्राप्त हो सकेगा। वहीं, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शहरी परिवारों को भी 125 दिवस का रोजगार मिलने की गारंटी होगी।

#35. राज्यसभा के नए उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने चार महिला सांसदों को उपसभापति पैनल में नामित किया है। ये हैं- पीटी उषा, एस. फांगनोन कोन्याक, डॉ. फौजिया खान और सुलता देव। मानसून सत्र से पहले पुनर्गठित पैनल में कुल आठ नाम शामिल हैं। वी. विजयसाई रेड्डी, घनश्याम तिवारी, डॉ. एल. हनुमंथैया और सुखेंदु शेखर रे को भी उपसभापति पैनल में नामित किया गया है।

#36. इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

सुश्री निवृति राय को इन्वेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया। उन्होंने उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की संयुक्त सचिव सुश्री मनमीत के. नंदा से यह पदभार ग्रहण किया है, जिन्होंने मार्च 2023 में अंतरिम रूप से एमडी और सीईओ का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया था।

#37. किस शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र – ‘भारत मंडपम’ का उद्घाटन किया है ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर का लोकार्पण किया और देशवासियों से ‘बड़ा सोचें, बड़ा सपना देखें, बड़ा करें’ के सिद्धांत के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया। इस परिसर का नाम ‘भारत मंडपम’ रखा गया है।

#38. खबरों में देखी गई ‘टंकाई विधि’ (Tankai method) किस प्रक्रिया से संबंधित है ?

जहाज निर्माण की पारंपरिक “टंकाई पद्धति” को बहाल करने के लिए संस्कृति मंत्रालय और भारतीय नौसेना के बीच एक समझौता हुआ है। इस पूरी परियोजना की देखरेख और संचालन भारतीय नौसेना द्वारा किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य जहाज निर्माण की 2,000 साल पुरानी तकनीक को पुनर्जीवित और संरक्षित करना है।

#39. एशियाई विकास बैंक-एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है ?

एशियाई विकास बैंक-एडीबी ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि 6 दशमलव चार प्रतिशत बरकरार रखी है और अगले वित्‍त वर्ष के लिए 6 दशमलव सात प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है। बैंक ने कहा है कि मजबूत घरेलू मांग की वजह से आर्थिक बहाली में मदद मिलती रहेगी।

#40. बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति धीरज सिंह ठाकुर को क्रमशः बंबई उच्च न्यायालय और आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।

#41. कौन सा देश हाल ही में (जुलाई 2023 में) दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ दक्षिण पूर्व एशिया में मित्रता और सहयोग की संधि (टीएसी) पर सहमत होने वाला 51वां देश बन गया है ?

सऊदी अरब ने जकार्ता, इंडोनेशिया में 56वीं आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक (एएमएम) में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ दक्षिण पूर्व एशिया में मित्रता और सहयोग की संधि (टीएसी) पर हस्ताक्षर किए।

#42. आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप के 50 मीटर पिस्टल इवेंट में किसने गोल्ड मेडल जीता ?

आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप के पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर पिस्टल इवेंट में भारत के कमलजीत ने गोल्ड मेडल जीता। जूनियर शूटिंग विश्व चैम्पियनशिप 2023 का आयोजन कोरिया के चांगवोन शूटिंग रेंज में किया गया। भारत ने इस इवेंट में 6 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य सहित 17 पदक जीते। टूर्नामेंट में भारत के 90 निशानेबाजों ने भाग लिया।

#43. किस देश ने खाद्य पदार्थों की कमी और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए देश में आपातकाल की घोषणा की है ?

नाइजीरिया के राष्‍ट्रपति बोला टिनुबू ने खाद्य पदार्थों की कमी और बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। सरकार ईंधन सब्सिडी वापस लेने से हुई बचत से किसानों को उर्वरक तथा बीज उपलब्ध करा रही है।

Finish

Results

-

Congratulation

Don’t Worry.. Try again..

इसे भी जरूर चेक करें हर महीने के करंट अफेयर्स

Current Affairs 2023 Quiz | January

Current Affairs 2023 Quiz | February

Current Affairs 2023 Quiz | March

Current Affairs Quiz 2023 | April

Current Affairs Quiz In Hindi | May 2023

Current Affairs Quiz In Hindi June 2023

हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें जहां आपको रोज नए सवाल मिलते हैं – टेलीग्राम चैनल

यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment