आज की प्रश्नोत्तरी Indian Constitution questions and answers में हम भारतीय संविधान से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी को लाये है जो की पिछले प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए सवाल है, ध्यान पूर्वक पढ़ के जवाब दीजिये।
तो चलिए शुरू करते है आज के सवाल
#1. केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है? [SSC]
#2. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है? [PSC (Pre)]
#3. संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है? [B.Ed.]
#4. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है? [Jharkhand Police]
#5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है? [ITI]
#6. संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है? [MPPSC]
#7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंयायत के संगठन का निर्देश देता है? [GIC]
#8. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है? [Constable]
#9. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है? [ITI]
#10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है? [IAS (Pre)]
#11. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?
#12. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है? [RRB]
#13. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?
#14. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
#15. वर्तमान में भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है? [GIC]
#16. भारतीय संविधान के मूल संविधान को कितने भागों में विभक्त किया गया था? [GIC]
#17. किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है किस संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी? [LIC (ADO)]
#18. ‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है? [MPPCS (Pre)]
#19. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है? [SSC]
#20. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
#21. अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है? [RPSC]
#22. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? [BPSC]
#23. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है? [MPPSC]
#24. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है ?
#25. संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है? [RRB]
Results
कोई बात नहीं ….पुनः प्रयास करें
इसे प्रश्नोत्तरी को भी जरूर देखे – Indian Constitution MCQ
CGBIGUL का ONELINK जिसमें आपको सभी जानकारी एक ही पेज में मिल जायेगा।
यह प्रश्नोत्तरी आपको कैसी लगी और आप किस विषय में प्रश्नोत्तरी चाहते है हमें जरूर कमेंट करके बताये
अच्छी तैयारी करें सफलता जरूर मिलेगी
जय हिंदी !