#1. भारतीय संविधान में संशोधन होता है?
#2. उच्चतम न्यायालय कितने प्रकार की रिट जारी कर सकता है?
#3. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ?
#4. भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है ?
#5. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?
#6. राष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी विवाद का निर्णय किसके द्वारा किया जाता है?
#7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ दी गई है ?
#8. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-51 A नागरिकों के मौलिक कर्तव्य से सम्बन्धित है। किस संविधान संशोधन से इसे लाया गया?
#9. भारतीय संविधान है ?
#10. भारतीय संविधान की कौन – सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है?
#11. भारत के लोकसभा अध्यक्ष किस देश के हाउस ऑफ कॉमंस के अध्यक्ष की तरह होते हैं-
#12. राज्य सभा का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किया गया है?
#13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया दी हुई है?
#14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के संबंध में प्रावधान किया गया है?
#15. भारतीय संसद के बजट संबंधी अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद मे लिखित हैं ?
#16. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है ?
#17. प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होगा प्रावधान किस अनुच्छेद में गठित है ?
#18. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है?
#19. संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?
#20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन राज्यपाल राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रख सकता है?
#21. समान न्याय और निःशुल्क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
#22. भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है ?
#23. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है ?
#24. विश्व का सबसे व्यापक संविधान किस देश का है?
#25. भारत में निम्न में से कौन सा विषय पंचायती राज संस्थाओं की शक्तियों के अंतर्गत नहीं आता है?
#26. संविधान के भाग 6 में कुल कितने अध्याय है?
#27. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में लोकसभा के गठन के संबंध में प्रावधान किया गया है?
#28. जनता के लोकप्रिय मत द्वारा संविधान के संशोधन की पद्धति पाई जाती है?
#29. भारत की सर्वप्रथम चलती फिरती अदालत का शुभारंभ कहां हुआ ?
#30. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की आख्या प्रदान की गयी है ?
#31. पहली बार किसी भी राज्य मे राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ?
#32. भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ है?
#33. संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है?
#34. कौनसा संविधान संशोधन, पंचायती राजव्यवस्था से सम्बन्धित हैं?
#35. संविधान के किस अनुच्छेद में बजट की बात कही गयी है?
#36. किस देश में संविधान बनने के पश्चात् मौलिक अधिकारों का समावेश किया था?
#37. अनुच्छेद 21 में किस मौलिक अधिकार का वर्णन है?
#38. अन्तर्राज्यीय परिषद् के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है ?
#39. राज्य सूची के किसी विषय पर संसद कानून कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत बना सकती है ?
#40. मौलिक अधिकार के अंतर्गत कौन – सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है ?
#41. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति के महायोग के लिए प्रक्रिया को शामिल किया गया है?
#42. 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया है ?
#43. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है ?
#44. कौन – से अनुच्छेद के अंतर्गत भारत का सर्वोच्च न्यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है ?
#45. केंद्र-राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
#46. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन-सा संशोधन पंचायती राज वयवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान करता है?
#47. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ?
#48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है?
#49. अनुच्छेदभारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है ?
#50. भारतीय शिक्षा एवं साहित्य पर प्रतिवर्ष ₹1 लाख खर्च करने का प्रावधान किस अधिनियम में किया गया था?
Results
अच्छी तैयारी, इस तैयारी को और मजबूत करें सफलता आपको जरूर मिलेगी, शुभकामनायें
हार न माने, फिर से कोशिश करें सफलता दूर नहीं
Superbb Question
This is a great platform to improve.
Thank You Sir.