Hindi sahitya quiz questions में हम हिंदी साहित्य के बारे में सवाल पूछे जायेंगे ध्यान पूर्वक सवालों को पढ़े और उसका जवाब दीजिये, प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर सवाल तैयार किये गए है।
सवाल की शृंखला को शुरू करने के पूर्व आप हिंदी साहित्य की One Liner प्रश्न उत्तर को जरूर पढ़े
1- “व्यक्तिवादी काव्य” या “वैयक्तिक कविता” के नाम से जाना जाता है ?
— हालावाद
2- “इस काव्य में समग्रतः एवं संपूर्णतः वैयक्तिक चेतनाओं को ही काव्यमय स्वरों और भाषा में संजोया गया है।” यहाँ किस काव्य के बारे में कहा गया है ?
— हालावादी काव्य के बारे में
3- “नव्य-स्वछंदतावाद” के नाम से जाना जाता है ?
— हालावाद
4- “उन्मुक्त प्रेमकाव्य” या “प्रेम व मस्ती के काव्य” के नाम से जाना जाता है ?
— हालावादी काव्य
5- “इसमें अपनी ही मस्ती, अल्हड़ता एवं अक्खड़ता है।” किसमें ?
— हालावादी काव्य में
6- हालावादी काव्य पर किसका प्रभाव है ?
— फारसी साहित्य का / उमरखैयाम का
7- “क्षयी रोमांस का कवि” कहा जाता है ?
— हरिवंश राय बच्चन को
8- “प्रेम और रोमांस का कवि” कहा जाता है ?
— रामेश्वर शुक्ल अंचल को
9- मांसलवाद के प्रवर्तक माने जाते है ?
— रामेश्वर शुक्ल अंचल
10- “इनके काव्य में रोमांस तो है लेकिन निराशा और दुःख जनित।” किसके बारे में कहा गया है ?
— नरेन्द्र शर्मा के
11- हालावाद के प्रवर्तक माने जाते है ?
— हरिवंश राय बच्चन
12- हालावाद का समय काल माना जाता है ?
— 1933 से 1936
13- हालावादी कविता को “वैयक्तिक कविता” किसने कहा है ?
— डा नगेन्द्र ने
14- “वैयक्तिक कविता छायावाद की अनुजा और प्रगतिवाद की अग्रजा है।” कथन किसका है ?
— डा नगेन्द्र का
15 – “व्यक्तिवादी कविता का प्रमुख स्वर निराशा का है, अवसाद का है, थकान का है, टूटन का है, चाहे किसी भी परिप्रेक्ष्य में हो ।” कथन किसका है ?
— डा रामदरश मिश्र का
16 – व्यक्तिवादी गीति कविता की सभी प्रवृत्तियाँ ( प्रेम, निराशा, वेदना, सामाजिक चेतना ) किसके काव्य में लक्षित होती है ?
— आरसी प्रसाद सिंह के
17 – “अशरीरी प्रेम के स्थान पर शरीरी प्रेम को इन्होंने तरजीह दी है।” किन्होंने तरजीह दी है ?
— हालावादी कवियों ने
18 – “मूलतः प्रेम यौवन और सौन्दर्य के कवि” माने जाते है ?
— रामेश्वर शुक्ल अंचल
19 – हालावादी काव्य को “क्षयी रोमांस और कुण्ठा का काव्य” किसने कहा है ?
— डा हेतु भारद्वाज ने
20 – हालावाद प्रचलित कब से हुआ ?
— बच्चन की मधुशाला से
21 – किसकी रचनाओं में आत्मसंदेह और मृत्यु भय की भावना सर्वाधिक पाई जाती है ?
— हरिवंश राय बच्चन की
22 – बच्चन की रचना त्रय में शामिल है ?
— मधुशाला, मधुबाला और मधुकलश
23 – छायावाद का “दूसरा उन्मेष” कहलाता है ?
— उत्तर छायावाद
24 – उत्तर छायावाद को छायावाद का दूसरा उन्मेष किसने कहा ?
— हजारी प्रसाद द्विवेदी ने
25 – उत्तर छायावाद में कितने प्रकार की काव्यधाराएँ विकसित हुई ?
— दो प्रकार की ( 1- राष्ट्रीय 2- वैयक्तिक )
26 – उत्तर छायावाद को “स्वछन्द काव्य धारा” किसने कहा ?
— आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने
27 – हालावाद को “प्रगति प्रयोग का पूर्वाभास” किसने कहा है ?
— डा बच्चन सिंह ने
28 – हरिवंश राय बच्चन का जन्म कब हुआ था ?
— 1907 ई
29 – हरिवंशराय बच्चन रचित प्रथम काव्य संग्रह है?
— मधुशाला ( रचना 1933, प्रकाशन 1935 ई )
30 – हरिवंशराय बच्चन का प्रथम प्रकाशित काव्य संग्रह है ?
— तेरा हार
31 – उमर खय्याम की रुबाईयों का अनुवाद किसने किया ?
— हरिवंश राय बच्चन ने
32 – बच्चन को किस कृति के लिए “साहित्य अकादमी पुरस्कार” मिला ?
— “दो चट्टाने” के लिए
चलिए शुरू करते है Hindi Sahitya Quiz Questions
#1. मुंशी सदासुख लाल कहां कर निवासी थे?
#2. मोहन राकेश के अपूर्ण नाटक ‘पैर तले जमीन’ को किसने पूरा किया ?
#3. विद्यापति की ‘पदावली’ की भाषा क्या है ?
#4. आधुनिक काल के लिए इनमे से कोनसा नाम नही दिया गया है?
#5. ‘तोड़ती पत्थर’ कैसी कविता है ?
#6. इनमे से कोनसी रचना लल्लू लाल की नही है?
#7. ‘शैतान की आंखें’ किसका उपन्यास है ?
#8. खड़ी बोली हिन्दी का साहित्यिक रूप किस शताब्दी में विकसित हुआ ?
#9. ‘पल्लव’ के रचयिता हैं?
#10. ‘आधुनिक साहित्य’ किस की आलोचना पुस्तक हैं ?
#11. लल्लू लाल जी कहां कर निवासी थे?
#12. फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ से संबद्ध सही प्रदेश का नाम चुनिए?
#13. निम्नलिखित में से किसे व्यभिचारी भाव कहा जाता है ?
#14. कमलेश्वर की ‘देश देशांतर’ किस विधा की रचना हैं ?
#15. “रमणीयार्थ प्रतिपादक शब्द काव्याम्” किस आचर्य का कथन है ?
#16. बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे ?
#17. मध्य काल में राजकल की भाषा के रूप में किस भाषा को मान्यता मिली हुई थी ?
#18. ढोला मारू रा दूहा के दोहों को हेमचंद्र तथा बिहारी के दोहों के बीच की कड़ी किसने माना है?
#19. “मेरा अनुराग फैलने दो, नभ के अभिनव कलरव में, जाकर सूनेपन के तम में बन किरण कभी आ जाना”
#20. ‘मध्य एशिया का इतिहास’ नामक पुस्तक पर कौनसा पुरस्कार प्राप्त है ?
#21. काव्याचार्यों का सही विरीयता क्रम बताइए?
#22. “दुःख की पिछली रजनी बीच विकसता सुख का नवल प्रभात” पंक्ति किसकी हैं ?
#23. ‘वापसी’ किस विद्या में रचित है ?
#24. इन सिद्धों एवं नाथों में सबसे पुराने हैं ?
#25. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी है ?
#26. आचार्य शुक्ल ने हिंदी गद्य के पर्वतकों में इनमें से किसे स्थान दिया है?
#27. काव्यादर्श के रचनाकार हैं ?
#28. उत्तर भारत की खड़ी बोली हिन्दी दक्षिण में किस रूप में विकसित हुई ?
#29. इनमे से फोर्ट विलयम कॉलेज कलकत्ता में कौन काम नही करता था?
#30. रस को ब्रह्मानन्द सहोदर मानने वाले हैं?
#31. पाप और पुण्य के चिरंतन नैतिक प्रश्न को किस उपन्यास में प्रस्तुत किया गया हैं ?
#32. हिंदी साहित्य इतिहास ग्रंथ “हिंदी साहित्य विमर्श”के लेखक कौन है ?
#33. ब्रजभाषा और अवधी किस काल की काव्य भाषाएँ थीं ?
#34. “कविता सर्वोत्तम शब्दों का सर्वोत्तम क्रम विधान है” कथन किसका हैं ?
#35. हिन्दी को भारतीय संविधान में संघ की राजभाषा के रूप में कब मान्यता मिली ?
#36. ” हिन्दी में मिलावट नहीं खपती और उसका व्याकरण नियमबद्ध है ।” यह कथन किसका है ?
#37. प्रसाद गुण का सम्बन्ध किस रीति से है ?
Results
Congratulaiton..
Don’t Worry… Try again
Other Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ
Hindi sahitya quiz questions का यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइये और आपको किन विषयों पर क्विज चाहिए कमेंट करें या हमें मेल करें।