आज हम Hindi Previous Year Question Paper में पिछले सालों में पूछे गए सवालो का संग्रह है , सवालों को ध्यान से पढ़े और हल कीजिये। एक बार में पुरे सवालों का हल न बने तो दुबारा कोशिश कीजिये।
तो चलिए शुरू करते है आज के सवाल।
#1. उनके स्नेह की अन्त्रस्त्लीय सरिता मुखमुद्र से स्पष्ट झांक रही थी ?
#2. सभी देशवासियों को देश की समस्याओं के समाधान के लिए स्वयमेव सनन्ध्द हो जाना चाहिए, इस वाक्य में सनन्ध्द के स्थान पर कौन – सा शब्द प्रयोग होगा ?
#3. प्रयत्न के आधार पर ‘ल’ निम्न में से किस प्रकार की ध्वनि है ?
#4. अनुनासिक व्यंजन निम्न में से कौन-से होते हैं ?
#5. दयानन्द में प्रयुक्त संधि निम्न में से कौन – सा है ?
#6. मदर टेरेसा का जीवन रोगियों के सेवा-सूश्रूषा है, इस वाक्य में सूश्रूषा के स्थान पर निम्न में से कौन – सा शब्द प्रयोग होगा ?
#7. उपनिषदों को गीता का सतरोत कहा जाता है, इस वाक्य में निम्न में से सतरोत का सही शब्द क्या होगा ?
#8. अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में भारतीय शल्य-चिकित्सिक पर्याप्य सफल रहे है, इस वाक्य में चिकित्सिक के स्थान पर निम्न में से कौन शब्द प्रयोग होगा ?
#9. संस्कृत संश्लिशट भाषा है, इस वाक्य में संश्लिशट के स्थान पर निम्न में से कौन – सा शब्द प्रयोग होगा ?
#10. कृष्ण-भक्ति काव्य में ऐसा बहुत कुछ है जो नित्य और निमितिक सांप्रदायिक कामों से सम्बन्धित है, इस वाक्य में निमितिक के स्थान पर कौन सा शब्द प्रयोग होगा ?
#11. दो वर्णों के मेल से होने वाले विकार को क्या कहते हैं ?
#12. सभी भारतीय गीता के महातम्य से परिचित है, इस वाक्य में महातम्य का सही शब्द क्या होगा ?
#13. कपीश में प्रयुक्त संधि निम्न में से कौन – सा है ?
#14. संधि निम्न में से कितने प्रकार के होते हैं ?
#15. शारीरिक आरोज्ञ के लिए प्रातः एवं संध्या कालीन भ्रमण अत्यंत लाभप्रद माना गया है, इस वाक्य में आरोज्ञ के स्थान पर निम्न में से कौन – सा शब्द प्रयोग होगा ?
#16. नायिका उत्ग्रीव रहकर दिनभर नायक की प्रतीक्षा करती रही। दिए गए वाक्य में उत्ग्रीव का सही शब्द कौन – सा है ?
#17. विक्रमी संवत ईसवी सं से 57 वर्ष आगे रहता है, इस वाक्य में सं के स्थान पर निम्न में से कौन – सा शब्द प्रयोग होगा ?
#18. अनुशासन के अभाव में विद्यार्थियों में उच्श्रख्ला आती है, इस वाक्य में उच्श्रख्ला के स्थान पर कौन – सा शब्द आएगा ?
#19. ग्यान का भण्डार अथाह होता है, इस वाक्य में ग्यान के स्थान पर निम्न में से कौन – सा शब्द प्रयोग होगा ?
#20. भाषा -निर्माण की इकाइयों का सही अनुक्रम कौन सा है ?
#21. अत्याधिक व्यस्तता से जीवन में नीरसता आ जाती है, इस वाक्य में अत्याधिक के स्थान पर निम्न में से कौन सा शब्द प्रयोग होगा ?
#22. निम्नलिखित में से कौन – सा तालव्य व्यंजन है ?
#23. दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन – सा है ?
#24. दिन-व-दिन रसायनों के आप्रत्याशित प्रभाव सामने आ रहे है, इस वाक्य में आप्रत्याशित का स्थान पर कौन – सा शब्द प्रयोग होगा ?
#25. मन्दाकिनी की जलधारा अजस्सर रूप से प्रवाहित हो रही थी, इस वाक्य में अजस्सर के स्थान पर निम्न में से कौन – सा शब्द प्रयोग होगा ?
Results
Congratulations..
Don’t Worry… Try Again
आज का प्रश्नोत्तरी आपको कैसा लगा कमेंट जरूर करके बताया करे.
CGBIGUL का ONELINK जिसमें आपको सभी जानकारी एक ही पेज में मिल जायेगा।
इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें।
जय हिन्द !