Hindi Grammar Quiz के बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर की श्रंखला जारी की गई है. जिसमे आपके आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से हो सके.
#1. ‘कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर’ लोकोक्ति का सही आशय है ?
#2. निम्न में कौन गुणवाचक विशेषण नहीं है?
#3. व्यंजन कितने प्रकार के होते है?
#4. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
#5. द्वंद्व समास का उदाहरण होगा?
#6. “फेंककर चलाया जाने वाला हथियार” ?
#7. निम्न में से कौन रूढ़ शब्द नहीं है ?
#8. अकाल का विलोम शब्द चुनिए ?
#9. ‘‘जिसका कोई शत्रु पैदा ही न हुआ हो‘‘ के लिये शब्द है ?
#10. सर्वनाम के कितने प्रकार हैं?
#11. इनमें से रेलगाड़ी शब्द है?
#12. ‘साहस’ शब्द का विलोम है ?
#13. किसकी पंक्ति है- “कूक भरी मुकता बुलाय आप बोलि है”?
#14. प्रतिकूल शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है.?
#15. पुरुषवाचक सर्वनाम के आधार पर पुरुष कितने होते हैं?
#16. आचार्य रामचंद्र शुक्ल की त्रिवेणी में शामिल है?
#17. इनमे कौन स्वर संधि का उदाहरण है?
#18. निम्न में सकर्मक क्रिया कौन सी है ?
#19. आदिकाल को ‘बाल्यावस्था’ कहने वाले इतिहासकार हैं?
#20. निम्न में से कौन सा शब्द “विदेशज” है?
#21. रमेश जयपुर से दिल्ली जा रहा है। इस वाक्य में कारक है?
#22. स्वाधीनता शब्द का सही विलोम है?
#23. तत्सम शब्द का चयन कीजिये ?
#24. निम्न में कौन गुणवाचक विशेषण नहीं है?
#25. ‘गो’ का अनेकार्थी शब्द है?
#26. निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है?
#27. इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौनसा है?
#28. अशुद्ध वर्तनी शब्द का चयन कीजिए ?
#29. मानकीकरण के स्तर पर भाषा संबंधी सोपान नहीं है ?
#30. ‘फूल’ इनमें से कौन सी संज्ञा है ?
#31. निश्चयवाचक सर्वनाम कौनसा है?
#32. ’पंडित’ शब्द का विलोम शब्द होगा ?
#33. सुख में कौन सी संज्ञा है?
#34. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को क्या कहते हैं?
#35. ‘मोक्ष की कामना करने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है?
#36. .’सूर्यास्त के समय दिखने वाली लालिमा’ को क्या कहते है?
#37. अयोगवाह कितने प्रकार के होते हैं?
#38. निम्नलिखित में से भाववाचक संज्ञा नहीं है?
#39. शीतल शब्द का सही विलोम है?
#40. भाषा की सबसे छोटी इकाई है ?
#41. प्रादुर्भाव में कौन-सी संधि है ?
#42. समुद्र मंथन करना का अर्थ है ?
#43. ‘यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ’ कौन-सा वाक्य है ?
#44. स्वागत में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
#45. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है?
#46. कमल का पर्यायवाची शब्द है ?
#47. जो कानून के अनुकूल न हो ?
#48. विस्मय स्थायी भाव किस रस का है?
#49. निम्न में से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
#50. ‘शशक’ किसका पर्यायवाची है ?
Results
आपकी तैयारी बहुत अच्छी है, बधाई
फिर से प्रयास करें, सफलता मिलेगी
सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ
Thnq for giving mcq
धन्यवाद,डेली प्रैक्टिस के लिए ये Series को तैयार किया गया है, अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हों.
Sir हिन्दी व्याकरण का और सीरीज भेजो न
Ji hindi vyakaran ki aur quiz hum jarur layenge aap cgbigul se jude rahe. Sukriya