Current Affairs Quiz – करंट अफेयर्स के इस भाग में हम समसामयिकी घटनाओं से सम्बंधित सवाल ले कर आयें है जरूर पढ़ें और अपना ज्ञान बढ़ायें।
#1. हाल ही में दिल्ली लाल किले में 'जय हिंद जय न्यू लाइट एंड साउंड प्रोग्राम' का उद्घाटन किसने किया है?
#2. हाल ही में पहला 'सरस आजीविका मेला' किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश में शुरू हुआ?
#3. हाल ही में किस राज्य में जनवरी 2022 में सबसे कम बेरोजगारी दर कहाँ दर्ज की गई है ?
#4. हाल ही में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को वैष्णव संप्रदाय के किस संत की 216 फीट ऊंची मूर्ति का इनॉगरेशन किया?
#5. हाल ही में किसने भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया?
#6. फरवरी 2023 में पीएम मोदी द्वारा किस राज्य में एशिया का सबसे बड़ा हेलीकॉप्टर कारखाने का उद्घाटन किया गया?
#7. निम्न में से कौन तीन बार ग्रैमी अवार्ड जीतने वाले इकलौते जीवित भारतीय बने?
#8. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
#9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ओपन एयर क्लासरूम 'परम शिक्षालय' शुरू करने की घोषणा की है ?
#10. हाल ही में किस राज्य की कोटा जनजाति में अय्यनूर अम्मनूर त्यौहार मनाया है?
#11. हाल ही में 6 फरवरी को कोनसा दिवस मनाया गया है?
#12. हाल ही में किस देश ने 2025 कबड्डी विश्व कप की मेजबानी करने की घोषणा की हैं?
#13. हाल ही में भारत और किस देश की सीमा पर नए बॉर्डर हाट की आधारशिला रखी गयी हैं ?
#14. वर्ष 2022 में शीतकालीन ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेल कहां पर आयोजित हुआ था?
#15. गुजरात विधानसभा की पहली महिला स्पीकर कौन बनी है?
#16. हाल ही में किसने PLASTINDIA 2023 CEO कॉन्क्लेव की अध्यक्षता की?
#17. हरित परियोजनाओं के लिए किस बैंक ने पहली बार 'सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड' जारी किया?
#18. सचिन तेंदुलकर किस काउंटी के लिए खेलते थे?
#19. हाल ही में किस देश के कप्तान 'हुगो लोरिस' ने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लिया है?
#20. भारत की अध्यक्षता के तहत पहली G20 स्थिति कार्य समूह की बैठक किस राज्य में शुरू होगी?
#21. ग्रैमी अवार्ड 2023 का आयोजन कहां किया गया?
#22. फरवरी 2023 में निम्न में से किस ने अपना 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया?
#23. हाल ही में चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के कौन से मुख्यमंत्री बने हैं?
#24. फरवरी 2023 में 78% अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में कौन उभरे?
#25. हाल ही में दिनेश कुमार सकलानी को किस संस्थान का प्रमुख नियुक्त किया गया हैं?
#26. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया है?
#27. हाल ही में चर्चित पुस्तक 400 डेज के लेखक कौन है?
#28. निम्न में से किसे प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया?
#29. फरवरी 2023 में काला घोड़ा कला महोत्सव कहां शुरू हुआ?
#30. हाल ही में किस देश ने महाकाली नदी पर दूसरा मोटर पुल बनाने के लिए भारत सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
#31. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने एक नए HIV स्ट्रेन की पहचान की है ?
#32. निम्न में से कौन सा शहर वैश्विक ऊर्जा बैठक की मेजबानी करेगा?
#33. हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान गुलाब का नाम किस देश ने दिया है?
Results
Don’t Worry…Try Again
विषयवार प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ