Current Affairs 2023 Quiz | March

Current Affairs 2023 Quiz March की सीरीज़ में अपने कल पढ़ा February महीने के करंट अफेयर्स आज हम आपके लिए March महीने की जानकारी लाये है पढ़े देखें और सोल्व करें अपनी जानकारी को update रखें।

यह शृंखला इसलिए महत्वपूर्ण है क्युकी यहाँ जवाब के साथ-साथ उसकी सम्पूर्ण व्याख्या भी बताई गई है जिससे आप किसी भी उत्तर को रटने की जरुरत न पढ़े।

चलिए शुरू करते है March महीने के करंट अफेयर्स

#1. नौसेना कमांडरों के सम्मेलन 2023 के पहले संस्करण का आयोजन किस विमानवाहक पोत पर किया जा रहा है ?

नौसेना कमांडरों के सम्मेलन 2023 के पहले संस्करण का आयोजन भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर किया जा रहा है।

#2. हाल ही में (मार्च 2023 में) किस खिलाड़ी को एशिया हाॅकी महासंघ ने एथेलिक्टस एंबेसडर बनाया है ?

टोक्यो ओलंपिक सहित कई अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य सलीमा टेटे को एशिया हॉकी महासंघ ने 25मार्च 2023से 25मार्च 2025 तक ले लिए एशिया महादेश का एथेलेक्टिस एंबेसेडर बनाया है।

#3. हाल ही में (मार्च 2023 में) किस राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है ?

2023 पुरस्कार के विजेता ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ओएसडीएमए) और लुंगलेई फायर स्टेशन, मिजोरम हैं।

#4. स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच मूल्य-आधारित खेल शिक्षा को मजबूत करने के लिए शिक्षा मंत्रालय के किस स्वायत्त संगठन ने हाल ही में (मार्च 2023 में) राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी एजेंसी (नाडा), युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय तथा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), शिक्षा मंत्रालय ने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के बीच मूल्य आधारित खेल शिक्षा को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

#5. हाल ही में (मार्च 2023 में) आयोजित वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन किस टीम ने जीत लिया है ?

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराते हुए वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन अपने नाम कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत की अगुवाई में पूरी टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया। मुंबई की जीत में नताली सिवर ब्रंट ने नाबाद अर्धशतक जड़।

#6. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 की ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है ?

महिंद्रा को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने इस प्रतियोगिता का टाइटल प्रायोजक बनाया है जबकि एमसी मैरी कॉम और बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

#7. किस राज्य सरकार ने हाल ही में (फरवरी 2023 में) महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना योजना शुरू की है ?

मध्य प्रदेश सरकार (एमपी) ने जंबोरी मैदान भोपाल (एमपी) में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना नाम से एक योजना शुरू की है, जिसके तहत 23-60 वर्ष की महिला को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे।

#8. किस देश ने ‘सऊदी-ईरान सम्बन्ध सामान्यीकरण’ शांति समझौते की मध्यस्थता की ?

‘सऊदी-ईरान सम्बन्ध सामान्यीकरण’ (Saudi-Iran Détente) ईरान और सऊदी अरब के बीच एक शांति समझौता है जिसकी मध्यस्थता हाल ही में चीन ने की थी। इसे पश्चिम एशिया में एक बड़ा प्रभाव हासिल करने की दिशा में बीजिंग के कदम के रूप में देखा जा रहा है, जहां उसके आर्थिक और राजनीतिक हित हैं और अमेरिका और पश्चिमी शक्तियों के साथ प्रतिद्वंद्विता है।

#9. किस कंपनी की रामपुरा आगुचा माइंस और जावर ग्रुप ऑफ माइन्स हाल ही में (मार्च 2023 में) पहली ग्रीनको सर्टिफाइड खदानें बनी हैं ?

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) की रामपुरा आगुचा माइंस और जावर ग्रुप ऑफ माइंस पहली ग्रीनको-सर्टिफाइड खदानें बन गई हैं। उन्हें अपने स्थायी खनन कार्यों के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) से ग्रीनको सिल्वर रेटिंग प्राप्त हुई।

#10. हाल ही में (मार्च 2023 में) G20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक कहां आयोजित की गयी ?

भारत की G20 की अध्यक्षता के तहत, G20 सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक उदयपुर में आयोजित की गयी।

#11. हाल ही में (मार्च 2023 में) जीएसएम एसोसिएशन द्वारा किस देश को गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है ?

मोबाइल संचार के लिए वैश्विक प्रणाली-जीएसएम संघ (जीएसएमए) ने दूरसंचार नीति और विनियमन में सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करने के लिए भारत को सरकारी नेतृत्व पुरस्कार 2023 प्रदान किया है।

#12. खिलाड़ी ने वर्ष 2022 के फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में बेस्ट मेंस फुटबॉलर का अवार्ड जीता है ?

पेरिस में अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मैस्‍सी को सर्वश्रेष्‍ठ फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना गया। स

#13. हाल ही में (मार्च 2023 में) भारत और किस देश के बीच एक हाई स्पीड डीजल पाइपलाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उस देश के प्रधानमंत्री के साथ मिलकर वर्चुअल मोड में किया गया है ?

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना ने संयुक्त रूप से भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (आईबीएफपी) का वर्चुअल मोड में उद्घाटन किया। भारत और बांग्‍लादेश के बीच यह पहली ऊर्जा पाइपलाइन है। इससे शुरू में बांग्‍लादेश के सात उत्‍तरी जिलों में हाई स्‍पीड डीजल भेजा जा सकेगा। दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2018 में इस पाइपलाइन के निर्माण की आधारशिला रखी थी।

#14. हाल ही में (मार्च 2023 में) इंडियन मेंस हॉकी टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

दक्षिण अफ्रीका के क्रेग फुल्टन भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच नियुक्त किये गये हैं। वे ग्राहम रीड का स्थान ले रहे हैं जिन्होंने इस वर्ष जनवरी में विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था।

#15. हाल ही में (मार्च 2023 में) वित्तीय संकट से जूझ रही स्विस बैंक क्रेडिट सुइस बैंक का अधिग्रहण किसने किया है ?

स्विस नेशनल बैंक ने कहा है कि स्विट्जरलैंड के यूनियन बैंक (यूबीएस) ने आर्थिक बदहाली की तरफ बढ़ रहे स्विस बैंक क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है।

#16. अफ्रीका-भारत का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘ऐफइंडेक्स-23’ का दूसरा संस्करण किस स्थान पर आयोजित किया गया ?

अफ्रीका- भारत का संयुक्त सैन्य अभ्यास प्रक्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास (ऐफइंडेक्स-23) का दूसरा संस्करण पुणे स्थित औंध के विदेशी प्रशिक्षण नोड में संपन्न हुआ। ऐफइंडेक्स-23 का आयोजन 16 मार्च से 29 मार्च 2023 तक किया गया था।

#17. हाल ही में (मार्च 2023 में) किस देश ने ‘हैइल’ नामक परमाणु-सक्षम अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण करने का दावा किया है ?

उत्तर कोरिया ने “हैइल”, जो कि कोरियाई शब्द है और जिसका अर्थ ज्वार की लहरें या सुनामी है, नामक एक परमाणु-सक्षम अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण करने का दावा किया है, जिसे एक विशाल “रेडियोधर्मी सुनामी” उत्पन्न करने के लिये डिज़ाइन किया गया है।

#18. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में ‘क्षेत्रीय स्तर पर खोज और बचाव अभ्यास’ का संचालन किसने किया ?

भारतीय तट रक्षक ने 28 से 29 मार्च 2023 के दौरान आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में क्षेत्रीय स्तर पर खोज और बचाव अभ्यास का संचालन किया।

#19. वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के अनुसार, दुनिया का सबसे खुशहाल देश देश कौन सा है ?

हाल ही में वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट जारी की गयी है, जिसमें दुनिया के देशों को विभिन्न मानकों के आधार पर रैंकिंग दी गयी है। फ़िनलैंड एक बार फिर दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में उभरा है। संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सॉल्यूशंस नेटवर्क द्वारा प्रकाशित द वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 में फ़िनलैंड लगातार छठे साल टॉप स्थान पर है। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2023 के तहत, तीन साल के औसत 2020-2022 के आधार पर हैप्पीनेस रैंकिंग में भारत 126वें स्थान पर है। भारत की यह रैंकिंग 2020-2022 में जीवन मूल्यांकन (Life Evaluations) पर आधारित है। इसमें भारत का औसत जीवन मूल्यांकन स्कोर 4.036 है।

#20. हाल ही में (मार्च 2023 में) ख़बरों में देखा गया रेकून कुत्ता (Raccoon Dog) किस क्षेत्र के लिए स्थानिक है ?

रेकून कुत्ता (Raccoon Dog), जिसे चीनी या एशियाई रैकून कुत्ते के रूप में भी जाना जाता है, पूर्वी एशिया के लिए स्थानिक है। एक नए अध्ययन में हाल ही में रैकून कुत्तों से SARS-CoV-2 की उत्पत्ति की संभावना प्रदान करने वाले साक्ष्य मिले हैं।

#21. मार्च 2023 में, दुनिया का पहला 200 मीटर लंबा बांस क्रैश बैरियर जिसे ‘बहू बल्ली’ नाम दिया गया है, विदर्भ , ______में वाणी-वरोरा राजमार्ग पर स्थापित किया गया है?

हाल ही में महाराष्ट्र में चंद्रपुर और यवतमाल ज़िलों को जोड़ने वाले वाणी-वरोरा राजमार्ग पर दुनिया का पहला 200 मीटर लंबा बैम्बू क्रैश बैरियर लगाया गया है। बहू बल्ली नामक बैम्बू क्रैश बैरियर का विभिन्न सरकारी संस्थानों में परीक्षण किया गया और इसे फायर रेटिंग टेस्ट के दौरान क्लास- 1 दर्जा दिया गया एवं इसे भारतीय सड़क कॉन्ग्रेस (Indian Road Congress- IRC) द्वारा भी मान्यता दी गई है।

#22. राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत ने हाल ही में (मार्च 2023 में) राज्य में 19 नए जिलों और 3 नए मंडल मुख्यालयों के गठन की घोषणा की, जिससे राजस्थान में कुल जिलों की संख्या ________ हो गई?

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्‍य में 19 नए जिलों और 3 मंडल मुख्यालयों के गठन की घोषणा की। अब राज्य में जिलों की संख्‍या 50 हो गई है। नए जिलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन सिटी, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर-पश्चिम, जोधपुर-पूर्व, केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं। बांसवाड़ा, पाली और सीकर नए संभागीय मुख्यालय होंगे।

#23. दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना (Dibang Multipurpose Project), भारत की अब तक की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना, किस राज्य में स्थापित की जा रही है ?

दिबांग जलविद्युत परियोजना, जिसे हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था, भारत की अब तक की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है। इसे अरुणाचल प्रदेश की निचली दिबांग घाटी जिले में दिबांग नदी पर चीन की सीमा के करीब स्थापित किया जा रहा है। यह परियोजना 319 बिलियन रुपये की अनुमानित लागत के साथ नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (NHPC) द्वारा विकसित की जाएगी।

#24. हाल ही में (मार्च 2023 में) किसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

हाल ही में कर्नाटक गायिका बॉम्बे जयश्री, जो गायन की अपनी मधुर एवं मग्न शैली (Meditative Style) के लिये जानी जाती हैं तथा भारत सरकार द्वारा इन्हें पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया है, को वर्ष 2023 के संगीत अकादमी के संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिये चुना गया है।

#25. हाल ही में (मार्च 2023 में) अमेरिकी सीनेट ने भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में किसे चुना है ?

अमरीकी सीनेट ने राष्‍ट्रपति जो बाइडन की ओर से एरिक गारसेटी को भारत में अमरीकी राजदूत के रूप में नामित करने की पुष्टि कर दी है।

#26. किसने 28वें महालेखा नियंत्रक के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया है ?

श्री एस.एस. दुबे ने महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

#27. उस व्यक्तित्व का नाम बताइए जिसने हाल ही में (मार्च 2023 में) एक पुस्तक “द बुक ऑफ बिहारी लिटरेचर” का संपादन किया, जिसे बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने लॉन्च किया था ?

बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने बिहार के पटना में आयोजित ग्रैंड ट्रंक रोड इनिशिएटिव्स 3.0 (जीटीआरआई 3.0) के दौरान एक भारतीय कवि-राजनयिक अभय कुमार द्वारा संपादित “द बुक ऑफ बिहारी लिटरेचर” नामक पुस्तक का विमोचन किया है।

#28. हाल ही में (मार्च 2023 में) IQAir द्वारा जारी ‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी’ रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषित देशों की लिस्ट में भारत की रैंक क्या है ?

‘वर्ल्ड एयर क्वालिटी’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश है, जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे खराब वायु गुणवत्ता के मामले में भारत और पाकिस्तान की स्थिति अच्छी नहीं है।

#29. किस संस्थान ने एक व्यापक स्व-निगरानी ढांचा ‘ATL सारथी’ लॉन्च किया है ?

अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission – AIM) – नीति आयोग ने अटल टिंकरिंग लैब्स (Atal Tinkering Labs – ATL) के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए एक व्यापक स्व-निगरानी ढांचा एटीएल सारथी (ATL Sarthi) लॉन्च किया है।

#30. हाल ही में (मार्च 2023 में) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किस बैंक पर जमाकर्ताओं की परिपक्क जमा राशि को उनके नामित बैंक खातों में स्थानांतरित करने में विफल होने पर पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाया है ?

भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2019-20 की अवधि के दौरान कुछ जमाकर्ताओं की परिपक्व जमा राशि को उनके नामित बैंक खातों में स्थानांतरित करने में विफल रहने के लिए आवास विकास वित्त निगम लिमिटेड पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

#31. ‘प्रोजेक्ट आकाशतीर’ के तहत रक्षा मंत्रालय ने किसके साथ एक समझौता किया है ?

रक्षा मंत्रालय ने देश में रक्षा क्षमताओं को मजबूती देने के लिए लगभग पांच हजार चार सौ करोड रूपये के तीन अनुबंधों पर हस्‍ताक्षर किए हैं। पहला अनुबंध भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड के साथ किया गया है। एक हजार नौ सौ 82 करोड रूपये मूल्‍य का यह अनुबंध भारतीय सेना के लिए ऑटोमेटेड हवाई रक्षा नियंत्रण और रिर्पोटिंग प्रणाली परियोजना आकाशतीर की खरीद से जुडा है। भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड के साथ दूसरा अनुबंध नौसेना के लिए चार सौ 12 करोड रूपये लागत की सारंग इलेक्‍ट्रोनिक्‍स सहयोग प्रणाली की खरीद से जुडा है। न्‍यू स्‍पेस इंडिया लिमिटेड के साथ तीसरा अनुबंध उन्‍नत संचार उपग्रह जी-सैट 7-बी की खरीद से जुडा है।

#32. हाल ही में (मार्च 2023 में) वैदिक विरासत पोर्टल को किस केन्द्रीय मंत्री ने लांच किया ?

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में IGNCA द्वारा निर्मित वैदिक हेरिटेज पोर्टल और 64 कलाओं पर आधारित वर्चुअल म्यूजियम ‘कला वैभव’ का लोकार्पण किया। इस पोर्टल का उद्देश्‍य शोधकर्ताओं को वैदिक ज्ञान परंपराओं को समझने में सहयोग करना और जनसाधारण को प्राचीन ग्रंथों की सामान्‍य जानकारी देना है।

#33. हाल ही में (मार्च 2023 में) भारत ने अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस देश के साथ सहयोग ज्ञापन (MoC) पर हस्ताक्षर किए है ?

अनुसंधान संस्थानों के बीच अनुसंधान नेटवर्किंग को बढ़ावा देने और परस्पर सहयोग को सुदृढ़ करने के लिए भारत के विज्ञान और इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) और स्वीडन के द स्वीडिश फाउंडेशन फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन इन रिसर्च एंड हायर एजुकेशन (स्टिंट) , स्टॉकहोम, स्वीडन के बीच एक सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

#34. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किस सुरक्षा बल में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है ?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। पूर्व अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी और उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी छूट मिलेगी। यह घोषणा मंत्रालय द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पूर्व अग्निवीरों के लिए समान 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा के कुछ दिनों बाद आई है।

#35. हाल ही में (मार्च 2023 में) किस कंपनी ने Open AI के DALL-E माॅडल के एक उन्नत संस्करण का उपयोग करके ‘Bing Image Creator’ पेश किया है ?

Microsoft ने बिंग और एज के नवीनतम पूर्वावलोकन में एक नई क्षमता जोड़ी है जिसे ‘Bing Image Creator’ कहा जाता है, जो Open AI के DALL-E मॉडल के एक उन्नत संस्करण का उपयोग करके उपयोगकर्ताओं को उनके लिखित विवरण के आधार पर एक छवि उत्पन्न करने की अनुमति देती है।

#36. इंटरनेशनल पब्लिकेशन सेंट्रल बैंकिंग ने किसे ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ 2023 से सम्मानित किया है ?

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को अंतर्राष्‍ट्रीय प्रकाशन सेंट्रल बैंकिंग का 2023 का वर्ष का गवर्नर पुरस्‍कार मिला है। श्री दास दिसंबर 2018 से भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर पद संभाल रहे हैं। उन्‍हें अपने कार्यकाल में महामारी की शुरुआत से यूक्रेन युद्ध और मुद्रास्‍फीति के कई संकटों का वित्‍तीय बाजार के माध्‍यम से संचालन के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया है।

#37. भारत ने किस देश के साथ सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन और इनोवेशन पार्टनरशिप पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

भारत और अमेरिका ने वाणिज्यिक संवाद 2023 के बाद सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला और नवाचार साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

#38. हाल ही में (मार्च 2023 में) पीआईबी के नए प्रधान महानिदेशक के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है ?

भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश मल्होत्रा ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया।

#39. कौन सा राज्य स्वास्थ्य का अधिकार बिल पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है ?

राजस्थान विधानसभा में स्वास्थ्य का अधिकार बिल पारित करने वाला पहला राज्य बन गया। इसके तहत राज्य के निवासी सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में ओपीडी सेवाओं और आईपीडी सेवाओं का मुफ्त लाभ उठा सकेंगे साथ ही चुनिंदा निजी हॉस्पिटल में भी इसकी सुविधा प्रदान की जाएगी। विधेयक को पिछले साल सितंबर में विधानसभा में पेश किया गया था, लेकिन विपक्षी भाजपा और डॉक्टरों की आपत्ति के बाद इसे प्रवर समिति के पास भेज दिया गया था।

#40. हाल ही में (मार्च 2023 में) ग्लोबल मिलेट्स सम्मेलन (श्री अन्न) का उद्घाटन किस शहर में किया गया ?

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली में पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) परिसर के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (एनएएससी) के सुब्रमण्यम हॉल में ग्लोबल मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन का उद्घाटन किया।

#41. हाल ही में (मार्च 2023 में) जारी पासपोर्ट इंडेक्स पॉइंट्स में भारत की रैंक क्या है ?

पासपोर्ट इंडेक्स ने अपना नवीनतम अपडेट प्रकाशित किया, जिसमें भारत का मोबिलिटी स्कोर बेहद कम हो गया है। भारत के स्कोर में इस साल सबसे बड़ी वैश्विक गिरावट देखी गई है और अब यह 70 हो गया है। साल 2022 में जहां 73 मोबिलिटी स्कोर के साथ भारत की रैंकिंग 138 पर थी, 2023 में यह छह अंक फिसलकर 144वें स्थान पर आ गया है।

#42. हाल ही में (फरवरी 2023 में) किसने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला ?

वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, एवीएसएम, एनएम ने 28 फरवरी 2023 को आईएनएस शिकरा में आयोजित एक औपचारिकपरेड के दौरान वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी से फ्लैग ऑफिसर पश्चिमी नौसेना कमान (डब्ल्यूएनसी) के कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया।

#43. फ्लैगशिप प्रोग्राम पीएम श्री (PM SHRI) किस मंत्रालय की पहल है ?

शिक्षा मंत्रालय ने अपने प्रमुख प्रोग्राम प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PM SHRI) के लिए देश भर में लगभग नौ हजार स्कूलों को चुना है।

#44. हाल ही में (मार्च 2023 में) किसने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली है ?

माणिक साहा ने 16 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली।

#45. अरावली ग्रीन वाॅल प्रोजेक्ट का लक्ष्य अरावली पर्वत श्रंखला के लगभग कितने किमी के बफर क्षेत्र को हरित बनाना है ?

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने हरियाणा के टिकली गांव में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अरावली ग्रीन वाल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य पांच राज्यों में फैली अरावली पर्वत श्रंखला के लगभग 5 किमी के बफर क्षेत्र को हरित बनाना है।

#46. किस कंपनी ने हाल ही में (मार्च 2023 में) उद्यम ग्राहकों को कैप्टिव गैर-सार्वजनिक नेटवर्क (सीएनपीएन) सेवाएं प्रदान करने के लिए टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) के साथ एक समझौता किया है ?

दूरसंचार सलाहकार इंडिया लिमिटेड (TCIL) ने उद्यम ग्राहकों को कैप्टिव गैर-सार्वजनिक नेटवर्क (CNPN) सेवाओं के प्रावधान के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ एक समझौता किया है।

#47. किस देश का विश्वविद्यालय डीकिन भारत में ((गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) गांधीनगर, गुजरात में) एक परिसर स्थापित करने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय बनने के लिए तैयार है ?

डीकिन विश्वविद्यालय, जोकि ऑस्ट्रेलिया का एक प्रमुख विश्वविद्यालय है, गिफ्ट-आईएफएससी, गिफ्ट सिटी, गुजरात में अपने अंतरराष्ट्रीय शाखा परिसर (आईबीसी) स्थापित करने हेतु अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) की मंजूरी हासिल करने वाला पहला विदेशी विश्वविद्यालय बन गया है।

#48. हाल ही में (मार्च 2023 में) इसरो ने किस राॅकेट के द्वारा वनवेब के 36 उपग्रहों को लाॅन्च किया है ?

भारत के एलवीएम3 रॉकेट ने श्री हरिकोटा उपग्रह प्रक्षेपण स्थल से ब्रिटेन स्थित वनवेब के 36 सैटेलाइट्स को लॉन्च किया। LVM3 की अपनी लगातार छठी सफल उड़ान में, वाहन ने वनवेब ग्रुप कंपनी से संबंधित 36 उपग्रहों को 87.4 डिग्री के झुकाव के साथ उनकी इच्छित 450 किमी की गोलाकार कक्षा में स्थापित किया।

#49. होपी (Hopi) जो हाल ही में (मार्च 2023 में) खबरों में था, किस देश में रहने वाले लोगों का एक जातीय समूह है ?

होपी एक मूल अमेरिकी जातीय समूह है जो मुख्य रूप से अमेरिका के उत्तर-पूर्वी एरिजोना में रहते हैं। Water and Heritage Shield को हाल ही में International Committee On Monuments and Sites International Science Committee द्वारा Black Mesa Trust (BMT) नामक एक होपी संगठन को प्रदान किया गया था।

#50. कौन हाल ही में इंडियन एयर फ़ोर्स की फ्रंटलाइन कॉम्बैट यूनिट की कमान संभालने वाली पहली महिला बनी है ?

ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी भारतीय वायु सेना में अग्रिम लड़ाकू इकाई की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं।

#51. हाल ही में (मार्च 2023 में) चुनाव आयोग ने कर्नाटक में किसे चुनाव आइकन के रूप में नियुक्त किया है ?

चुनाव आयोग ने कर्नाटक में पहली बार एक ट्रांसजेंडर सुश्री मंजम्मा जोगती को पोल आइकन के रुप में नियुक्त किया है। इसका मकसद ये है कि चुनाव में ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल होने और मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सके।

#52. किस कंपनी/सरकारी एजेंसी ने हाल ही में (मार्च 2023में) रक्षा मंत्रालय (MoD) के साथ 667 करोड़ रुपये की लागत से भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए छह डोर्नियर-228 विमानों की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं ?

रक्षा मंत्रालय (MoD) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए 667 करोड़ रुपये की लागत से छह डोर्नियर -228 विमानों की खरीद के लिए एक अनुबंध किया।

#53. 22वें विधि आयोग, जिसके कार्यकाल को हाल ही में 2024 तक बढ़ाया गया, के अध्यक्ष कौन हैं ?

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 22वें विधि आयोग के कार्यकाल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया है। इस आयोग की अध्यक्षता कर्नाटक उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी कर रहे हैं। पुराने कानूनों की पहचान करने और उन्हें निरस्त करने, मौजूदा कानूनों की समीक्षा करने और आवश्यक परिवर्तनों का प्रस्ताव देने के लिए यह आयोग जिम्मेदार है। यह केंद्रीय अधिनियमों को भी सरल करेगा और विसंगतियों को दूर करेगा।

#54. किस देश ने हाल ही में (मार्च 2023 में) 25 वर्षों में पहली बार महिलाओं को सेना में भर्ती करने का निर्णय लिया ?

कोलंबिया में 25 वर्षों में पहली बार महिलाओं को सेना में शामिल करने की अनुमति दी गई है। पिछले महीने कोलंबिया की सेना में एक हज़ार 296 महिलाओं को भर्ती किया गया।

#55. हाल ही में (मार्च 2023 में) नेपाल के तीसरे उप-राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली है ?

नेपाल में नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति रामसहाय प्रसाद यादव को काठमांडू में एक विशेष समारोह में उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई। इसके बाद उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

#56. यूनाइटेड किंगडम ने किस संगठन के साथ ‘विंडसर फ्रेमवर्क’ पर हस्ताक्षर किए ?

यूनाइटेड किंगडम ने आयरिश सागर के माध्यम से चलने वाली ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के बीच की सीमा को हटाने के उद्देश्य से उत्तरी आयरलैंड के लिए ब्रेक्सिट के बाद के व्यापार नियमों के संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। ‘विंडसर फ्रेमवर्क’ उत्तरी आयरलैंड प्रोटोकॉल को बदलने जा रहा है, जिसने ब्रेक्सिट के बाद ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों को पैदा किया था।

#57. हाल ही में (मार्च 2023 में) कौनसा देश ईरान के साथ वर्ष 2016 से समाप्त राजनयिक संबंध बहाल करने पर सहमत हुआ है ?

हाल ही में सऊदी अरब और ईरान के अधिकारियों ने द्विपक्षीय वार्ता की जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2016 से समाप्त राजनयिक संबंधों को बहाल करने हेतु एक समझौता हुआ। दोनों देशों ने दो महीने के भीतर एक दूसरे के क्षेत्र में दूतावास और संबंधित कार्यालय खोलने पर सहमति व्‍यक्‍त की है।

#58. हाल ही में (मार्च 2023 में) किस राज्य ने अधिवक्ता संरक्षण विधेयक, 2023 पेश किया है ?

राजस्थान अधिवक्ता संरक्षण विधेयक, 2023 को हाल ही में राज्य सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ गंभीर चोट, आपराधिक बल, आपराधिक धमकी और हमले जैसे अपराधों की रोकथाम के लिए पेश किया गया था। इसका उद्देश्य राज्य में अधिवक्ताओं के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों को रोकना है।

#59. पीएम मोदी ने किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के क्षेत्रीय कार्यालय और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में नए अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र का उद्घाटन किया। नई दिल्ली में एक समारोह में प्रधानमंत्री ने भारत 6जी दृष्टिपत्र जारी किया और 6जी अनुसंधान और विकास जांच बेड तथा कॉल बिफोर यू डिग ऐप का शुभारंभ किया।

#60. हाल ही में (मार्च 2023 में) जी-20 सदस्य देशों के बीच व्यापार वित्त में सहयोग पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया ?

मुम्‍बई में जी-20 सदस्‍यों देशों के बीच व्‍यापार वित्‍त में सहयोग पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन हुआ। केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय ने व्‍यापार और निवेश कार्यसमूह की जी-20 की पहली बैठक से अलग इसका आयोजन किया है।

#61. एबेल पुरस्कार (Abel Prize) किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को दिया जाता है ?

एबेल पुरस्कार (Abel Prize) हर साल नॉर्वे के राजा द्वारा एक या एक से अधिक उत्कृष्ट गणितज्ञों को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है। इस बार गणित के लिए एबेल पुरस्कार अर्जेंटीना-अमेरिकी लुइस कैफरेली को दिया गया।

#62. केंद्रीय सिंचाई एवं विद्युत बोर्ड (CBIP) पुरस्कार किस संस्था को प्रदान किया गया ?

Central Board of Irrigation and Power (CBIP) Award 2022 हाल ही में NTPC लिमिटेड को बिजली उत्पादन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह पुरस्कार कुशल और उच्च-स्तरीय बिजली उत्पादन में भारत के सबसे बड़े पावर स्टेशन- विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेशन की भूमिका को मान्यता देता है।

#63. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका को कितने बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज दिया है ?

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने विस्तारित निधि सुविधा के अंतर्गत कर्ज में डूबे श्रीलंका को आर्थिक संकट से तत्काल उबारने में मदद के लिए लगभग तीन अरब डॉलर की वित्तीय सहायता की स्वीकृति दे दी है।

#64. हाल ही में (मार्च 2023 में) केरल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘केरल ज्योति’ से किसे सम्मानित किया गया है ?

लेखक एम टी वासुदेवन नायर को केरल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “केरल ज्योति” से सम्मानित किया गया। दूसरा सबसे बड़ा पुरस्कार “केरल प्रभा” अभिनेता ममूटी, पूर्व सिविल सेवा अधिकारी टी माधव मेनन और लेखक ओमचेरी एनएन पिल्लई द्वारा साझा किया गया था। पुरस्कार “केरल ज्योति”, “केरल प्रभा” और “केरल श्री” नामक तीन श्रेणियों में दिए गए।

#65. हाल ही में (मार्च 2023 में) संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 2023 किस शहर में आयोजित किया गया ?

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 23 मार्च 2023 को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन 2023 के दौरान ‘नमामि गंगे- गंगा नदी और उसके इकोसिस्टम के संरक्षण और कायाकल्प की दिशा में एक एकीकृत और समग्र दृष्टिकोण’ पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा आयोजित एक पैनल चर्चा में मुख्य संभाषण दिया।

#66. हाल ही में (मार्च 2023 में) केंद्र सरकार ने कितने HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दे दी है ?

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय वायु सेना के लिए 6,828.36 करोड़ रुपये की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से 70 एचटीटी-40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है। विमान की आपूर्ति छह वर्ष की अवधि में की जाएगी।

#67. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स के लिए किसके साथ एक समझौता किया है ?

एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरियों के लिए चौबीसों घंटे बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसकी मदद से सभी मुख्य व्यावसायिक गतिविधियों में भारत सरकार के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता मिलेगी।

#68. प्रोजेक्ट एलीफैंट की 30वीं वर्षगांठ पर 9 अप्रैल को गज उत्सव 2023 का उद्घाटन किस राष्ट्रीय उद्यान में किया जायेगा ?

भारत सरकार प्रोजेक्ट एलीफैंट (Project Elephant) की 30वीं वर्षगांठ को गज उत्सव 2023 के साथ मनाने जा रही है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य हाथियों के संरक्षण को बढ़ावा देना, उनके आवास और गलियारों की रक्षा करना और मानव-हाथी संघर्ष को रोकना है। गज उत्सव 2023 का उद्घाटन 9 अप्रैल को असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा। प्रोजेक्ट एलीफैंट भारत में हाथियों और उनके आवासों की रक्षा के लिए 1991-92 में शुरू की गई एक केंद्र प्रायोजित योजना है। 30,000-40,000 हाथियों की अनुमानित आबादी के साथ, भारत में वैश्विक जंगली हाथियों की आबादी का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।

#69. ‘हर भुगतान डिजिटल’ मिशन को किस बैंक द्वारा लांच किया गया है ?

भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल भुगतान जागरूकता सप्ताह 2023 के अवसर पर ‘हर भुगतान डिजिटल’ मिशन की शुरुआत की। इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को डिजिटल भुगतान उपयोगकर्ता बनाना है।

#70. हाल ही में किसने (मार्च 2023 में) प्रिट्ज़कर आर्किटेक्चर पुरस्कार 2023 जीता है ?

नागरिक वास्तुकार, शहरी योजनाकार और कार्यकर्ता, सर डेविड एलन चिपरफील्ड को प्रित्जकर आर्किटेक्चर पुरस्कार के 2023 पुरस्कार विजेता के रूप में चुना गया है, यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वास्तुकला के सर्वोच्च सम्मान के रूप में माना जाता है।

#71. हाल ही में (मार्च 2023 में) पीएम मोदी ने किस राज्य में विश्व के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफ़ॉर्म का उद्घाटन किया ?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 10 लेन वाला बेंगलुरू मैसूर एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 850 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया आईआईटी धारवाड़ का नया परिसर राष्ट्र को समर्पित किया है। उन्होंने श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली जंक्शन पर स्थित 1,507-मीटर लंबे प्लेटफ़ॉर्म को देश को समर्पित किया। श्री सिद्धारूढ़ा स्वामीजी (Shree Siddharoodha Swamiji) हुबली जंक्शन इंडियन रेलवे के दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन में आता है। यह रेलवे प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म बन गया है और इसका रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है।

#72. हाल ही में (मार्च 2023 में) रक्षा मंत्रालय द्वारा कितने डोनियर-228 विमान खरीदने के लिए हिन्दुस्तान एयरोनाॅटिक्स लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये गये हैं ?

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड से छह डोनियर-228 विमान खरीदने के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इनकी कुल लागत छह सौ 67 करोड़ रूपये होगी।

#73. भगवान बसवेश्वर (Lord Basaveshwara) 12वीं सदी के दार्शनिक हैं, जिनका संबंध किस राज्य से है ?

भगवान बसवेश्वर 12वीं सदी के भारतीय राजनेता, कवि, लिंगायत समाज सुधारक और शिव-केंद्रित भक्ति आंदोलन के दार्शनिक हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में बेंगलुरु में कर्नाटक राज्य विधानसभा के परिसर में भगवान बसवेश्वर और नादप्रभु केम्पेगौड़ा की मूर्तियों का अनावरण किया।

#74. हाल ही में (मार्च 2023 में) संतोष ट्रॉफी के 76वें संस्करण का ख़िताब किस टीम ने जीता ?

कर्नाटक ने 54 साल का इंतजार खत्म करते हुए संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में कर्नाटक ने मेघालय को 3-2 से हराया।

Finish

Results

-

Congratulations…

Don’t worry. Try Again…

सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें

हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें जहां आपको रोज नए सवाल मिलते हैं – टेलीग्राम चैनल

यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment