आज हम Chhattisgarh Ke Udyog Quiz In Hindi PDF में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्विज प्रश्नोत्तरी जिसमे हम छत्तीसगढ़ के उद्योगों से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लाये है. प्रश्नो को ध्यान पूर्वक पढ़े और जवाब दें आपकी नोट्स बनाने के लिए इसका पीडीऍफ़ फाइल भी आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
यहाँ 36 सवाल पूछे गए है टाइम लिमिट 70 सेकेण्ड है आपके प्रैक्टिस के लिए ये टाइम लिमिट रखा गया है। यह प्रैक्टिस आपके एग्जाम के लिए उपयोगी है।
तो चलिए शुरू करते है आज के Chhattisgarh Ke Udyog सम्बंधित सवाल
QUIZ START
#1. बलौदाबाजार के पास किस स्थान में अंबुजा सीमेंट में 31 जनवरी 2013 को गंभीर हादसा हुआ?
#2. एन.एस. पॉवर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड स्थित है?
#3. छ.ग. के सबसे पुराने उद्योग बंगाल-नागपुर कॉटन टेक्सटाइल मिल की स्थापना हुई थी?
#4. वर्ष 1935 में स्थापित 'मोहन जूट मिल' छत्तीसगढ़ में कहाँ स्थित है ?
#5. छत्तीसगढ़ के सभी औद्योगिक इकाइयों में कौन-सा उद्योग सर्वाधिक प्रमुख है?
#6. छ.ग. में सर्वप्रथम स्थापित सीमेंट कारखाना निम्न में से कौन-सा है ?
#7. छत्तीसगढ़ में भारत में उत्पादित कुल स्टील का लगभग कितना प्रतिशत भाग है ?
#8. निम्नलिखित में से कौन-सा पहला एकीकृत एल्युमिनियम उद्योग और प्रथम कैप्टिव पावर प्लांट था ?
#9. छ.ग. के किस जिले को सीमेंट का हब (केन्द्र) कहा जाता है?
#10. छ.ग. में औद्योगिक विकास का एक सुनहरा अवसर मौजूद है क्योंकि इस राज्य में ... ... ... संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं ?
#11. भिलाई इस्पात संयंत्र ने किस वर्ष में अपना उत्पादन आरंभ किया था ?
#12. छत्तीसगढ़ में इनमें से किस संयंत्र की स्थापना भारत और यूएसएसआर के आपसी सहयोग से हुई थी ?
भारत और सोवियत संघ रूस के मित्रता के प्रतीक स्वरूप भिलाई में मैत्री बाग की स्थापना की गई है।
#13. छत्तीसगढ़ का वार्षिक एल्युमिनियम उत्पादन क्षमता देश की कुल उत्पादन क्षमता का कितना प्रतिशत है ?
#14. बाल्को की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी क्षेत्र की स्टारलाइट कम्पनी ने कब खरीदी थी ?
#15. मोदी सीमेंट लिमिटेड छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?
#16. छत्तीसगढ़ में रेल्वे माल बोगी मरम्मत केन्द्र कहां पर है?
#17. लाफार्ज सीमेंट का संयंत्र छ.ग. के किस विकासखण्ड में स्थापित है?
#18. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भिलाई इस्पात संयंत्र की लौह अयस्क की पूर्ति करता है ?
नोट – वर्तमान में बी.एस.पी. को लौह अयस्क की पूर्ति रावघाट (कांकेर) से की जा रही है।
#19. इनमें से कौन-सा सीमेंट कारखाना छत्तीसगढ़ में सबसे पहले स्थापित हुआ था?
ए.सी.सी. फैक्ट्री जामुल, दुर्ग 1965 में स्थापित किया गया था जो कि छ.ग. का प्रथम सीमेंट फैक्ट्री है।
#20. भिलाई स्टील प्लांट किस पंचवर्षीय योजना में निर्मित हुआ?
भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना की शुरूआत 1955 में हुई किन्तु निर्माण कार्य 1959 (द्वितीय पंचवर्षीय योजना काल 1956-1961) में पूर्ण हुआ था।
#21. रेल्वे वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर की स्थापना कब की गई?
वैगन रिपेयर शॉप वर्ष 1966 में रायपुर में स्थापित किया गया जो
वर्ष 1968 से क्रियाशील हुआ।
#22. SECL की स्थापना छ.ग. में किस वर्ष की गई ?
#23. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक है जिसे उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों का उत्पादन करने की प्रतिष्ठा प्राप्त है?
#24. किस कंपनी ने भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड का 51 प्रतिशत शेयर प्राप्त किया ?
#25. निम्नलिखित में से कौन-सी कंपनी इस राज्य में कोरबा स्थित भारत एल्युमिनियम कंपनी की 51 प्रतिशत की भागीदार है?
#26. भिलाई इस्पात संयंत्र निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
#27. छ.ग. की पहली सीमेण्ट फैक्ट्री है?
#28. बिड़ला सेंचुरी मिल इनमें से छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है?
#29. निम्नलिखित में से कौन उत्पादन की दृष्टि से छ.ग. का प्रमुख उद्योग नहीं है ?
#30. भिलाई रिफेक्ट्रीज प्लांट, भिलाई (दुर्ग) की स्थापना कब की गई?
#31. 1965 में बाल्को की स्थापना रूस के साथ-साथ किस देश के सहयोग से की गई है?
#32. BALCO की स्थापना कब की गयी ?
#33. छ.ग. में कोर सेक्टर में कौन-सा उद्योग शामिल नहीं है?
कोर सेक्टर/आधारभूत संरचना उद्योग – वे उद्योग जिनके उत्पाद
पर दूसरे उद्योग निर्भर होते हैं उन्हें कोर सेक्टर उद्योग कहते हैं।
वर्तमान में इसके अधीन : उद्योग शामिल हैं – 1. कोयला,
2. स्टील, 3. सीमेंट, 4. विद्युत, 5. कच्चा तेल, 6. प्राकृतिक गैस
7. पेट्रोलियम रिफाइनरी, 8. उर्वरक
नोट – कोर सेक्टर में ऑटोमोबाइल क्षेत्र शामिल नहीं है।
#34. जामुल सीमेंट वर्क्स कहां स्थित है ?
छ.ग. में प्रथम सीमेंट कारखाना 1965 में (ए.सी.सी.) जामुल, दुर्ग में स्थापित किया गया।
#35. बाल्को संयंत्र में उपयोग आने वाला मुख्य खनिज अयस्क है?
* बाल्को संयंत्र 24 नवम्बर 1965 में कोरबा जिले में रूस एवं हंगरी के सहयोग से बनाया गया जो एल्युमिनियम आधारित उद्योग है।
* एल्युमिनियम का अयस्क बॉक्साइट है, जिसका बाल्को में एल्युमिनियम बनाने में प्रयोग किया जाता है।
* वर्ष 2001 में यह भारत सरकार के लिए सफेद हाथी (लाभ न देने वाली) सिद्ध हो रही थी। इस कारण भारत सरकार
ने इस कम्पनी का 51 प्रतिशत शेयर स्टारलाईट कम्पनी को विनिवेशित कर दिया।
Finish
Results
-
Congratulations.
Don’t worry. Try again.
छ.ग. के प्रमुख सीमेंट कारखाने
प्रमुख सीमेंट कारखाने
स्थान
एसोसिएट सीमेंट कम्पनी (1965)
जामुल (दुर्ग)
लाफार्ज सीमेंट कम्पनी-I
आरसमेटा (जांजगीर -चाम्पा)
लाफार्ज सीमेंट कम्पनी-II (1993)
सोनाडीह (बलौदाबाजार)
अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी (1994)
हिरमी (बलौदाबाजार)
ग्रासीम सीमेंट कम्पनी (1995)
रवान (बलौदाबाजार)
अंबुजा सीमेंट कम्पनी (1987)
सोनईडीह (बलौदाबाजार)
बिड़ला सेंचुरी सीमेंट (1997)
बैकुंठ (रायपुर)
Chhattisgarh Ke Udyog Quiz In Hindi PDF Download
File size
CGBIGUL का ONELINK जिसमें आपको सभी जानकारी एक ही पेज में मिल जायेगा।
इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें