Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2

Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2 आज भाग 2 में 51 सवाल को शामिल किया गया है छत्तीसगढ़ को जानिए अपना ज्ञान को बढ़ाइये, इससे सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं।

 

#1. निम्न में से किस कलचुरि शासक ने तुम्माण में अपनी राजधानी स्थापित की?

#2. छत्तीसगढ़ का प्रथम नमूना अभिलेख कहाँ पाया गया है?

#3. डौडीलोहारा-दुर्ग का किसान आन्दोलन कब हुआ?

#4. 1930 के महाकोसल राजनीति परिषद् के अध्यक्ष निम्न में से कौन थे ?

#5. दुर्ग जिले में ‘हरिजन संघ एवं खादी उद्योग’ की स्थापना किसने की थी?

#6. वाकाटक नरेशों का बस्तर के किस राजवंश से संघर्ष हुआ ?

#7. किस स्वतंत्रता सेनानी को राय साहब की उपाधि प्राप्त थी ?

#8. राष्ट्रीय जागरण के प्रमुख ज्योति स्तम्भों में एक बाबू छोटेलाल का जन्म किस वर्ष हुआ था ?

#9. छत्तीसगढ़ की महान् विभूति महारानी पद्मावती देवी किस रियासत की रानी थी?

#10. बस्तर प्रक्षेत्र किस प्राचीन नाम से जाना जाता था?

#11. ठाकुर प्यारेलाल का देहावसान किस वर्ष में हुआ था ?

#12. छत्तीसगढ़ स्थित दक्षिण कोसल किसकी राजधानी थी ?

#13. छत्तीसगढ़ की महान विभूति महारानी पद्मावती देवी किस रियासत की रानी थी?

#14. ‘गुण्डमहादेवी’ का शिलालेख किस राजवंश का प्रमुख शिलालेख है?

#15. रायगढ़ के किस पहाड़ से मध्य-युग के औजार प्राप्त हुए हैं?

#16. प्रख्यात् कत्थक कलाकार प्रो. कार्तिक कल्याण किनके दरबार की शोभा थे?

#17. विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला का निर्माण किस राज्य के राजा द्वारा किया गया था ?

#18. विश्व की प्राचीनतम नाट्यशाला का निर्माण किस राज्य के राजा द्वारा किया गया था?

#19. सर्वाधिक प्रतापी कलचुरी नरेश कौन थे ?

#20. छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कुटुम्ब्सर गुफा की खोज किसने की थी ?

#21. किस मराठा शासक ने छत्तीसगढ़ में सती प्रथा उन्मूलन हेतु वर्ष 1831 में आदेश पारित किया था?

#22. 1876 का मुरिया विद्रोह का समाधान किस अंग्रेज अधिकारी की मध्यस्थता में हुआ था ?

#23. कलचुरी वंश के बाद किसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली ?

#24. रायपुर नगर को बसाकर उसे अपनी राजधानी किस कलचुरि नरेश ने बनाया?

#25. असफल रायपुर षड्यंत्र मामले के नायक कौन थे?

#26. संतगुरु घासीदास का जन्म कहाँ हुआ था?

#27. 48 लाख रुपये की वार्षिक आमदनी वाला छत्तीसगढ़ का पहला रजवाड़ा कौन सा था ?

#28. गाँधी जी के प्रथम छत्तीसगढ़ प्रवास में कौन उनके साथ थे ?

#29. एक जलप्रपात जो किसी रानी द्वारा कूदकर आत्महत्या करने के कारण उसका नाम पड़ा है?

#30. चित्रित शैलाश्रय किस जिले में मिले हैं?

#31. सातवाहन नरेश अपीलक की एक मात्र मुद्रा रायगढ़ जिले के किस स्थान से प्राप्त हुई?

#32. किस क्षेत्रीय राजवंश के शासन काल को छत्तीसगढ़ में मंदिरों का निर्माण काल माना जाता है ?

#33. बस्तर की कौन महारानी छत्तीसगढ़ की प्रथम एवं एकमात्र महिला शासिका थी?

#34. अर्द्धसाप्ताहिक राष्ट्रबंधु का प्रकाशन किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया था ?

#35. किस राजवंश में स्थानीय प्रशासन पंचकुल नामक संस्था के नियन्त्रण में था ?

#36. छत्तीसगढ़ में मराठों ने अपना प्रथम शासक किसे बनाया था?

#37. राजा केशव देव रायपुर मे किस वर्ष में शासक थे?

#38. बालोद नगर का निर्माण किस राजा ने करवाया था ?

#39. पृथक् छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए डॉ. खूबचंद बघेल ने किस संस्था की नींव रखी?

#40. सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय बिलासपुर में वानर सेना का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?

#41. बालोद नगर का निर्माण किस राजा ने करवाया था ?

#42. निम्न में किस शासक ने राजीव लोचन मंदिर का जिर्णोद्धार कराया था ?

#43. नागपुर के भोंसले शासक के सेनापति भास्कर पंत के प्रथम आक्रमण के समय रतनपुर राज्य का शासक कौन था ?

#44. भोरमदेव किस स्थापत्य शैली का सुंदर उदाहरण है?

#45. बस्तर का प्रसिद्ध विशाल भव्य मंदिर नारायणपाल किस शैली में, बनाया गया है?

#46. रुद्री नवागाँव (धमतरी) वन सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही कौन थे?

#47. अलेक्जेंडर कनिंघम के किस सहयोगी ने छत्तीसगढ़ के सर्वेक्षण का कार्य किया था?

#48. रायगढ़ के कबरा पहाड़ से किस युग के औजार प्राप्त हुए हैं?

#49. छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के प्रथम आचार्य कौन थे?

#50. राजनांदगांव रियासत में किस वंश का शासन रहा ?

#51. रतनपुर राज्य के शासक तख़्त सिंह का शासन काल था ?

Previous
Finish

Results

तैयारी अच्छी हो तो परिणाम भी संतोषजनक होते है, आपकी तैयारी अच्छी चल रही है ऐसे ही लगे रहें, शुभकामनाएं

निराश मत होइये फिर से कोशिश करें, याद रखें कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें

Quiz Series

1 . Computer Quiz

2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan

3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2

4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल

5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4

6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3

7. Chhattisgarh ka इतिहास quiz

8. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ

9. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-2

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment