Chhattisgarh Ka Itihas Quiz-Set-4

Chhattisgarh Ka Itihas Quiz-Set-4- आज के इस प्रश्नोत्तरी में 42 सवाल पूछे गए है प्रैक्टिस कीजिये छत्तीसगढ़ से सम्बंधित ज्ञान को बढ़ाइये

#1. बस्तर के कोरापुट क्षेत्र के नल-नाग वंश का संस्थापक निम्न में से कौन हैं?

#2. छत्तीसगढ़ में मराठा शासन किस पद्धति से संचालित होता था?

#3. रायगढ़ स्टेट कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष में हुई?

#4. पं. सुन्दरलालशर्मा नत्थूजी जगताप, नारायणराव मेघावाले एवं बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने किस वर्ष में धमतरी में अनाथालय की स्थापना की थी?

#5. ब्रिटिश कालीन छत्तीसगढ़ में राजस्व मामले से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए एक नियमावली थी जिसका नाम क्या दिया गया था?

#6. महाभारत में बस्तर के अरण्य क्षेत्र को क्या कहा गया है?

#7. श्रीपुर के किस पाण्डुवंशी शासक ने कोसलाधिपति की उपाधि धारण किया था?

#8. नलवंशी शासकों का राज्य कहाँ स्थित था?

#9. दुर्ग ज़िले के बांधबरद नामक स्थान से किस राजवंश के मुद्राओं की प्राप्ति हुई है?

#10. शहीद वीर नारायण को किसने गिरफ्तार किया था?

#11. कोरिया राज्य के संस्थापक नरेश कौन थे?

#12. छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी रियासत कौन थी?

#13. गाँधी जी ने अपने छत्तीसगढ़ के द्वितीय प्रवास में दुर्ग में किस कांग्रेस नेता के यहाँ विश्राम किया?

#14. छत्तीसगढ़ के किस महान् सपूत के जयन्ती के दिन कैदी रिहा किये जाते हैं?

#15. कवर्धा का प्रसिद्ध राजवंश निम्नलिखित में कौन था?

#16. कालेन्द्र सिंह को निर्वासित कर किस जेल में रखा गया?

#17. किस सम्राट ने दक्षिण कोसल के दिग्विजय के समय छत्तीसगढ़ के राजा महेन्द्र को पराजित किया था?

#18. किस वेद में छत्तीसगढ़ का वर्णन नहीं है?

#19. छत्तीसगढ़ के किस प्रथम अंग्रेज अधिकारी ने रायपुर को राजधानी बनाया था?

#20. प्रसिद्ध इमली आंदोलन किस जिले से संबंधित है?

#21. बस्तर में 1876 का मुरिया विद्रोह किस राजा के कार्यकाल में हुआ था?

#22. संत गुरु घासीदास ने किस 'पंथ' का प्रवर्तन किया?

#23. छत्तीसगढ़ प्रदेश में 'नक्सली प्रवेश' वर्ष माना जाता है?

#24. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उग्रवादी नेताओं में से निम्नलिखित कौन नहीं है?

#25. छत्तीसगढ़ में कलचुरिवंश के अन्तिम नरेश कौन थे?

#26. राजधानी रायपुर स्थित टाऊन हॉल का निर्माण किस वर्ष में विभिन्न राजाओं के सहयोग से किया गया था?

#27. वेद सिरिस, गामस कोसलिया तथा महाराजा महेन्द्रस्य नाम के मुद्रांक किस उत्खनन से प्राप्त हुए हैं?

#28. भोंसले आक्रमण से भयभीत होकर दलपत देव ने 1770 ई. में बस्तर के स्थान पर किसे अपनी राजधानी बनाया?

#29. रायपुर के कलचुरियों की प्रारंभिक राजधानी कौन-सी थी?

#30. प्रसिद्ध कण्डेल सत्याग्रह 1920 के सुत्रधार कौन थे?

#31. कलचुरि और मराठों की प्राचीन राजधानी का गौरव किसे प्राप्त है?

#32. भूमकाल विद्रोह के सूत्रधार कालेन्द्र सिंह कौन थे?

#33. मराठा शासन द्वारा गैर कृषक वर्ग से लिया जाने वाला कर था?

#34. सन् 1790 से 1818 ई. तक छत्तीसगढ़ में प्रचलित 'परगना पद्धति' का जनक कौन सूबेदार था?

#35. छत्तीसगढ़ के महान् संत गुरुघासीदास की माता कौन थीं?

#36. 1 अगस्त, 1925 से बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट कॉन्सिल ने कुलदीप सहाय के सम्पादन में किस पत्रिका का प्रकाशन किया था?

#37. मौर्यकालीन अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुए हैं?

#38. छत्तीसगढ़ में प्रथम मराठा सूबेदार कौन था?

#39. रायपुर जिले का वह कौन-सा स्थान है जहाँ बौद्ध भिक्षुणियों का विहार मिला है?

#40. छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय आन्दोलन के समय शहीद हुए दसराम फूलमाली किस जिले के थे?

#41. पुरातात्विक स्थल डीपाडीह किस जिले में स्थित है?

#42. पढ़ने वाले छात्रों के लिए हेल्थ कार्ड की परंपरा को किस रियासत ने पहली बार शुरू किया?

Finish

Results

-
Good, Congratulation

Try again

इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें

Quiz Series

1 . Computer Quiz

2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan

3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2

4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

2 thoughts on “Chhattisgarh Ka Itihas Quiz-Set-4”

Leave a Comment