Chhattisgarh Ka Itihas Quiz-Set-4

Chhattisgarh Ka Itihas Quiz-Set-4- आज के इस प्रश्नोत्तरी में 42 सवाल पूछे गए है प्रैक्टिस कीजिये छत्तीसगढ़ से सम्बंधित ज्ञान को बढ़ाइये

 

#1. 1 अगस्त, 1925 से बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट कॉन्सिल ने कुलदीप सहाय के सम्पादन में किस पत्रिका का प्रकाशन किया था?

#2. संत गुरु घासीदास ने किस ‘पंथ’ का प्रवर्तन किया?

#3. कवर्धा का प्रसिद्ध राजवंश निम्नलिखित में कौन था?

#4. छत्तीसगढ़ के महान् संत गुरुघासीदास की माता कौन थीं?

#5. बस्तर के कोरापुट क्षेत्र के नल-नाग वंश का संस्थापक निम्न में से कौन हैं?

#6. कालेन्द्र सिंह को निर्वासित कर किस जेल में रखा गया?

#7. छत्तीसगढ़ में कलचुरिवंश के अन्तिम नरेश कौन थे?

#8. रायपुर के कलचुरियों की प्रारंभिक राजधानी कौन-सी थी?

#9. प्रसिद्ध कण्डेल सत्याग्रह 1920 के सुत्रधार कौन थे?

#10. छत्तीसगढ़ में मराठा शासन किस पद्धति से संचालित होता था?

#11. रायपुर जिले का वह कौन-सा स्थान है जहाँ बौद्ध भिक्षुणियों का विहार मिला है?

#12. छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय आन्दोलन के समय शहीद हुए दसराम फूलमाली किस जिले के थे?

#13. किस वेद में छत्तीसगढ़ का वर्णन नहीं है?

#14. छत्तीसगढ़ में प्रथम मराठा सूबेदार कौन था?

#15. कोरिया राज्य के संस्थापक नरेश कौन थे?

#16. किस सम्राट ने दक्षिण कोसल के दिग्विजय के समय छत्तीसगढ़ के राजा महेन्द्र को पराजित किया था?

#17. रायगढ़ स्टेट कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष में हुई?

#18. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उग्रवादी नेताओं में से निम्नलिखित कौन नहीं है?

#19. मौर्यकालीन अभिलेख कहाँ से प्राप्त हुए हैं?

#20. भोंसले आक्रमण से भयभीत होकर दलपत देव ने 1770 ई. में बस्तर के स्थान पर किसे अपनी राजधानी बनाया?

#21. नलवंशी शासकों का राज्य कहाँ स्थित था?

#22. राजधानी रायपुर स्थित टाऊन हॉल का निर्माण किस वर्ष में विभिन्न राजाओं के सहयोग से किया गया था?

#23. महाभारत में बस्तर के अरण्य क्षेत्र को क्या कहा गया है?

#24. छत्तीसगढ़ की सबसे छोटी रियासत कौन थी?

#25. प्रसिद्ध इमली आंदोलन किस जिले से संबंधित है?

#26. श्रीपुर के किस पाण्डुवंशी शासक ने कोसलाधिपति की उपाधि धारण किया था?

#27. छत्तीसगढ़ के किस महान् सपूत के जयन्ती के दिन कैदी रिहा किये जाते हैं?

#28. वेद सिरिस, गामस कोसलिया तथा महाराजा महेन्द्रस्य नाम के मुद्रांक किस उत्खनन से प्राप्त हुए हैं?

#29. पुरातात्विक स्थल डीपाडीह किस जिले में स्थित है?

#30. गाँधी जी ने अपने छत्तीसगढ़ के द्वितीय प्रवास में दुर्ग में किस कांग्रेस नेता के यहाँ विश्राम किया?

#31. सन् 1790 से 1818 ई. तक छत्तीसगढ़ में प्रचलित ‘परगना पद्धति’ का जनक कौन सूबेदार था?

#32. ब्रिटिश कालीन छत्तीसगढ़ में राजस्व मामले से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए एक नियमावली थी जिसका नाम क्या दिया गया था?

#33. पढ़ने वाले छात्रों के लिए हेल्थ कार्ड की परंपरा को किस रियासत ने पहली बार शुरू किया?

#34. छत्तीसगढ़ के किस प्रथम अंग्रेज अधिकारी ने रायपुर को राजधानी बनाया था?

#35. भूमकाल विद्रोह के सूत्रधार कालेन्द्र सिंह कौन थे?

#36. दुर्ग ज़िले के बांधबरद नामक स्थान से किस राजवंश के मुद्राओं की प्राप्ति हुई है?

#37. छत्तीसगढ़ प्रदेश में ‘नक्सली प्रवेश’ वर्ष माना जाता है?

#38. मराठा शासन द्वारा गैर कृषक वर्ग से लिया जाने वाला कर था?

#39. शहीद वीर नारायण को किसने गिरफ्तार किया था?

#40. बस्तर में 1876 का मुरिया विद्रोह किस राजा के कार्यकाल में हुआ था?

#41. पं. सुन्दरलालशर्मा नत्थूजी जगताप, नारायणराव मेघावाले एवं बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने किस वर्ष में धमतरी में अनाथालय की स्थापना की थी?

#42. कलचुरि और मराठों की प्राचीन राजधानी का गौरव किसे प्राप्त है?

Previous
Finish

इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें

Quiz Series

1 . Computer Quiz

2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan

3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2

4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

2 thoughts on “Chhattisgarh Ka Itihas Quiz-Set-4”

Leave a Comment