छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास प्रश्नोत्तरी | Chhattisgarh Ka Adhunik Itihas Quiz | Chhattisgarh Ka Adhunik Itihas PDF

आज के प्रश्नोत्तरी Chhattisgarh Ka Adhunik Itihas Quiz में छत्तीसगढ़ के आधुनिक इतिहास से सम्बंधित महत्वपूर्ण सवाल को शामिल किये है. समय सीमा निर्धारित की गई है जिसमे आपको जवाब देना है. यह आपके प्रैक्टिस के लिए है यहाँ पूछे गए सवाल ज्यादातर पिछले प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए सवाल है.

मराठा शासकों का क्रम

बिम्बाजी भोंसले – 1758-1787
चिमणाजी भोंसले -1787-1788
व्यंकोजी भोंसले – 1788-1811
पुरूषाजी / परसोजी भोंसले – 1811-1816
अप्पा जी भोंसले – 1816-1818

मराठा शासन काल के यूरोपीय यात्री

यूरोपीय यात्रीशासन / प्रशासन
मिस्टर लैंकी (1790)महिपत राय
फारेस्टर (1790)महिपत राव
मि. ब्लंट (1795)विठ्ठलराव दिनकर
कोल ब्रुककेशव गोविंद

भोंसला शासकों द्वारा लिया जाने वाले निम्नांकित कर

टकोली (Takoli)जमींदारों द्वारा देय वार्षिक नजराना
सायर (Sair)आयात-निर्यात एवं विक्रय कर
कलालीमादक पदार्थों और शराब के विक्रय के लिए लाइसेंस शुल्क (आबकारी कर)
पंडरी (Pandri)गैर-कृषि व्यवसायों पर कर
सेवई (Sewai)कई अस्थायी करों का समूह (अर्थदण्ड या जुर्माना राशि)
जमींदार करआयात किये हुए अनाज पर लगाया गया कर।

25 सवाल 60 सेकंड का टाइम तो चलिए शुरू करते है आज के सवाल 🤔

Chhattisgarh Ka Adhunik Itihas Quiz

QUIZ START

इस लेख को अवश्य पढ़े – छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास (1741-1947) ई.

Chhattisgarh Ka Adhunik Itihas PDF

CGBIGUL का ONELINK जिसमें आपको सभी जानकारी एक ही पेज में मिल जायेगा।

इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें।

आज के इस प्रश्नोत्तरी भाग को हल करके आपको अपने तैयारी का लेवल तो पता चल ही गया होगा, आप जितना ऐसे online Test देते रहेंगे आपकी जानकारी और भी ज्यादा strong होगी।

हर बार आपसे अनुरोध किया जाता है की टेस्ट आपको कैसा लगा अपने विचार जरूर कमेंट में दिया कीजिए ताकि आपके लिए उपयोगी प्रश्नोत्तरी हम तैयार कर सके।

जय हिन्द !

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment