Chhattisgarh ka इतिहास quiz

 

#1. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध भूमकाल विद्रोह कब हुआ था ?

#2. 1947 में स्वतंत्रता के समय छत्तीसगढ़ किसका हिस्सा था ?

#3. बिलासपुर के सोमवंशीय शासकों को पराजित कर किस वंश ने शासन स्थापित किया था ?

#4. दक्षिण कोशल के कलचुरियो के समकालीन बस्तर में कौन सा राजवंश था ?

#5. बस्तर के किस छिंदकनागवंशिय नरेश को कलचुरी राजा जाजल्य प्रथम ने पराजित किया था ?

#6. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रियासत कौन सी थी ?

#7. गोपाल कृष्ण गोखले का रायपुर आगमन कब हुआ था ?

#8. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक प्राचीन मूर्ति किस जिले से प्राप्त हुई ?

#9. किस काकतीय नरेश के समय बस्तर राज्य 1780 ई. में भोंसलों के अधीन करद राज्य बन गया था ?

#10. बस्तर के छिंदकनागवंश के प्रथम राजा का नाम क्या था ?

#11. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में स्वतंत्र शिक्षा विभाग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

#12. रायपुर जिला राजनितिक सम्मेलन कब आयोजित हुआ था ?

#13. नन्द मौर्य कालीन सिक्के निम्नलिखित में से कहाँ नहीं पाये गये ?

#14. छत्तीसगढ़ का पराक्रमी वीर धुरुवा किस जमींदारी के अंतर्गत थे ?

#15. अंग्रजो द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए गठित प्रथम प्रादेशिक सेना का प्रथम कमांडर कौन था ?

#16. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुरेंद्र साय कहाँ के जमींदार थे ?

#17. मंडवा महल एवं भोरमदेव किस वंश की कला के नमूने है ?

#18. छत्तीसगढ़ में जंगल सत्याग्रह के जन्मदाता श्यामलाल सोम का जन्म किस वर्ष में हुआ था ?

#19. कलचुरी और मराठों की प्राचीन राजधानी का गौरव किसे प्राप्त है ?

#20. छत्तीसगढ़ से कितने विभूतियों ने अंग्रेजी उपाधियों का परित्याग किया था ?

#21. अंग्रेजी शासनकाल में रायपुर जिलाधीश के नियंत्रण में निम्नलिखित कौन सी रियासत नहीं थी ?

#22. छत्तीसगढ़ के किस नगर की तुलना कुबेर नगर से की जाती है ?

#23. चीनी यात्री युवान च्वांग छत्तीसगढ़ में किस राजवंश के समय आया था ?

#24. प्रसिद्ध सोनाखान जमींदारी किस तहसील में थी ?

#25. 1930 में “पट्टा मत लो ” नामक आंदोलन किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने चलाया था ?

#26. पं. सुंदरलाल शर्मा को किस शासक ने 18 गांव भेंट किये थे ?

#27. मध्य प्रान्त की नींव कब रखी गयी ?

#28. वर्ष 1910 की महान क्रांति भूमकाल के सूत्रधार निम्न में से कौन थे ?

#29. ठा. हनुमान सिंह ने अपने 17 भारतीय सिपाहियों के साथ कब विद्रोह किया था ?

#30. किस राजा के समय जगदलपुर की टाउन प्लानिंग के अनुसार चौराहों का शहर बनाया गया था ?

Previous
Finish

Results

आपकी तैयारी बहुत अच्छी है, शुभकामनाएं

फिर से कोशिश करें, सफलता जरूर मिलेगी

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

2 thoughts on “Chhattisgarh ka इतिहास quiz”

Leave a Comment