Chhattisgarh Janjati Quiz | छत्तीसगढ़ जनजाति प्रश्नोत्तरी

Chhattisgarh Janjati Quiz – छत्तीसगढ़ जनजाति प्रश्नोत्तरी में जनजाति से सम्बंधित सवालों को तैयार किया गया है जिससे जनजाति से सम्बंधित जानकारी मिलेगी।

सबसे बड़ी जनजाति समूहगोंड
सबसे पिछड़ी जनजातिअबूझमाड़िया
सबसे साक्षर जनजातिउरांव
आर्थिक रूप से समृद्ध जनजातिहल्बा
सांस्कृतिक रूप से समृद्ध जनजातिमुड़िया
सामाजिक दृष्टि से उच्च जनजातिभतरा

NEXT पर क्लिक करके आप प्रश्नोत्तरी प्रारम्भ कर सकते हैं।

 
Previous
Next

#1. निम्नलिखित में से कौन-सी अनुसूचित जनजाति कोरिया, सरगुजा, जशपुर क्षेत्र में नहीं पाई जाती है ?

परजा – बस्तर
उरांव एवं मंझवार – सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, रायगढ़
भैना – बिलासपुर, कोरबा

Previous
Next

#2. निम्नलिखित में से कौन अनुसूचित जनजाति नहीं है?

Previous
Next

#3. छ.ग. के किस जिले में उरांव जनजाति निवास नहीं करती ?

उरांव जनजाति प्रमुखतः सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर क्षेत्रों में निवासरत है।

Previous
Next

#4. छत्तीसगढ़ सरकार का आदिवासी अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान मौजूद है ?

देश का 15 वां आदिवासी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ के रायपुर में 02 सितंबर 2004 को स्थापित किया गया है।

Previous
Next

#5. परधान जनजाति मुख्यतः किस जिले के निवासी हैं ?

परधान जनजाति का प्रमुख निवास क्षेत्र कबीरधाम, बिलासपुर एवं बलौदाबाजार है।

Previous
Next

#6. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रमुख जनजाति निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

Previous
Next

#7. छत्तीसगढ के सरगुजा संभाग की अनुसूचित जनजाति कौन नहीं है ?

हल्बा जनजाति सामान्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्रों (जैसे- कांकेर कोण्डागांव, बस्तर) में पाई जाती है।

Previous
Next

#8. छत्तीसगढ़ में निम्न में से किसे हाल ही में अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया है ?

Previous
Next

#9. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की स्थापना भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की गई है ?

Previous
Next

#10. छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रभाग की अनुसूचित जनजाति कौन है ?

Previous
Next

#11. बियार जनजाति मुख्यतः किस जिले में निवास करती है ?

बियार जनजाति मुख्यतः सरगुजा क्षेत्र में निवास करती है जो गोंड़ एवं खैरवार जनजातियों के साथ बस्तियों में रहते हैं।

Previous
Next

#12. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सरगुजा, जशपुर क्षेत्र में निवास करती है?

Previous
Next

#13. अबूझमाड़िया जनजाति छत्तीसगढ़ के किस जिले में पाई जाती है ?

अबूझमाडिया जनजाति अबुझमाड़ क्षेत्र, नारायणपुर में निवास करती है।

Previous
Next

#14. नगेशिया जनजाति किस क्षेत्र में निवास करती है?

नगेशिया जनजाति का प्रमुख निवास स्थान मुख्य रूप से सरगुजा, रायगढ़, बलरामपुर आदि क्षेत्र में है।

Previous
Next

#15. छत्तीसगढ़ की सबसे अधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी है ?

Previous
Next

#16. बाइसन हॉर्न मारिया जनजाति ज्यादातर छत्तीसगढ़ के किस क्षेत्र में केंद्रित है ?

Previous
Next

#17. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति छत्तीसगढ़ में नहीं पायी जाती ?

Previous
Next

#18. निम्नलिखित में से कौन-सी छ.ग. की प्रमुख जनजाति है?

  • यह जनजाति छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी जनजाति है।
  • राज्य की कुल जनजाति का 56% गोंड़ है।
  • गोंड़ जनजाति की छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 41 उपजाति पायी है
Previous
Next

#19. भारतीय संविधान की अनुसूची की धारा 20 में इस राज्य की कितनी जनजातियाँ सूचीबद्ध हैं ?

जनजाति संबंधी प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद 342 में है।
जिसमें से 42 प्रकार की जनजातियाँ छत्तीसगढ़ में पायी जाती हैं।
जो 161 उपसमूहों में विभाजित हैं। इसमें सर्वाधिक उपजातियाँ गोंड़ जनजाति की हैं।

Previous
Next

#20. निम्न में से कौन छत्तीसगढ़ की जनजातियों में से नहीं है?

Previous
Next

#21. बस्तर की किस जनजाति का मूल निवास उड़ीसा राज्य है ?

गदबा एवं भतरा जनजाति का मूल निवास क्षेत्र ओड़िशा है जो हमारे छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पायी जाती हैं।

Previous
Next

#22. निम्न अनुसूचित जनजातियों में से कौन-सी जनजाति कोरिया, सरगुजा, जशपुर अंचल में निवास नहीं करती है ?

भतरा जनजाति बस्तर क्षेत्र में निवास करती है।

Previous
Next

#23. राज्य के किस जिले में कमार जनजाति के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं ?

कमार जनजाति गरियाबंद के बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में प्रमुखता निवास करती है।

Previous
Next

#24. भारत में अनुसूचित जनजातियों का लगभग कितना प्रतिशत छत्तीसगढ़ में है?

Previous
Next

#25. नगेशिया जनजाति मुख्यतः छत्तीसगढ़ के निम्न जिलों में पाई जाती है ?

Previous
Next

#26. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति छत्तीसगढ़ में नहीं पाई जाती है ?

गोंड़ – समस्त छ.ग.
बैगा – मैकल श्रेणी क्षेत्र
कोरवा – कोरबा क्षेत्र
हल्बा – दक्षिण राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव एवं बस्तर।

Previous
Next

#27. छत्तीसगढ़ की सबसे साक्षर जनजाति है ?

Previous
Next

#28. इनमें से किसे जनजातियों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है ?

छत्तीसगढ़ में जनजाति बाहुल्य क्षेत्र बस्तर संभाग क्षेत्र है। इसी आधार पर इस क्षेत्र को जनजातियों की भूमि के नाम से जाना जाता है।

Previous
Next

#29. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में हल्बा जनजाति नहीं पाई जाती ?

Previous
Next

#30. छत्तीसगढ़ सरकार का जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थित है?

Previous
Next

#31. इस राज्य के सरगुजा क्षेत्र में प्रमुखतः निवासरत् निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति है ?

बैगा – मैकल श्रेणी (कवर्धा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्री-मरवाही )
बिंझवार – बिलासपुर, रायपुर, बलौदाबाजार
गोंड़ – समस्त छ.ग.

Previous
Next

#32. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति ज्यादातर रायपुर तक ही सीमित है?

वर्तमान समय में भुंजिया जनजाति का बिन्द्रानवागढ़ (गरियाबंद) क्षेत्र में संकेन्द्रीकरण है।

Previous
Next

#33. निम्नलिखित में से कौन-सी छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी और सबसे लोकप्रिय जनजाति है ?

Previous
Next

#34. एंथ्रोपोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा किस शहर में नृजातीय म्यूजियम संचालित करता है?

नृजातीय म्यूजियम (Anthropological Museum)
• स्थान – धरमपुरा (जगदलपुर, बस्तर)
• स्थापना – 1972
• द्वारा – एंथ्रोपोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया
• उद्देश्य – जनजातियों से संबंधित अध्ययन करना ।

Previous
Finish

Results

Congratulation 

आपकी तैयारी अच्छी है, शुभकामनाएं 

Don’t Worry… Try Again

कोई बात नहीं फिर से कोशिश करें 

केंद्र सरकार द्वारा घोषित विशेष पिछड़ी जनजातियाँ
अबूझमाड़िया – नारायणपुर (बस्तर संभाग )
बैगा – कवर्धा , मुंगेली , गौरेला -पेण्ड्री -मरवाही (बिलासपुर संभाग)
कमार – गरियाबंद क्षेत्र में (रायपुर संभाग )
बिरहोर – रायगढ़ क्षेत्र में (बिलासपुर संभाग )
कोरवा – कोरबा क्षेत्र में (बिलासपुर संभाग )
राज्य सरकार द्वारा घोषित विशेष पिछड़ी जनजातियाँ
भुंजिया – गरियाबंद क्षेत्र में (रायपुर संभाग )
पंडोप – सरगुजा क्षेत्र में (सरगुजा संभाग )

विषयवार प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें

Quiz Series

1 . Computer Quiz

2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan

3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2

4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल

5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4

Chhattisgarh Janjati Quiz  इस प्रश्नोत्तरी में आपको जनजाति से सम्बंधित प्रश्न मिले पिछले प्रतियोगी परीक्षाओं में इनमे से सवाल पूछे गए थे, आप सभी प्रश्नों का जवाब दीजिये प्रैक्टिस अच्छी होगी।

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें , प्रश्नोत्तरी का तरीका पसंद आया हो तो कमेंट्स जरूर करे।

और आप किस विषय से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी चाहते है कमेंट्स करके बतायें।

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment