छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-1

छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-1 में छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थलों से सम्बंधित सवाल आपको मिलेंगे इन्हे सॉल्व कीजिये अच्छी प्रैक्टिस होगी आगामी परीक्षाओं के लिए

 

#1. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिरपुर का प्राचीन नाम क्या था ?

#2. जिला बिलासपुर में तालागांव में निम्न में से कौन सा दर्शनीय स्थल है ?

#3. “छत्तीसगढ़ का चित्तौड़गढ़” किसे कहते हैं ?

#4. प्रसिद्ध “महामाया मंदिर” कहाँ स्थित है ?

#5. छत्तीसगढ़ का प्रचीनगढ़ पीथमपुर किस नदी के तट पर स्थित है ?

#6. निम्न में कौन सा प्रमुख पुरातात्विक स्थल है ?

#7. “चन्द्रादित्य मंदिर” बस्तर संभाग में कहाँ स्थित है ?

#8. उदंती-सीतानदी बाघ अभयारण्य कौन से जिले में है?

#9. चितवारी देवी मंदिर रायपुर के किस स्थान पर स्थित है ?

#10. छत्तीसगढ़ का प्रथम नमूना अभिलेख कहाँ पाया गया है ?

#11. छत्तीसगढ़ के किस जिले में “हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली” की प्रसिद्ध दरगाह स्थित है?

#12. प्राचीन काल में डोंगरगढ़ की “बम्लेश्वरी देवी” को किस नाम से पुकारा जाता था ?

#13. बादलखोल अभ्यारण्य किस सड़क मार्ग पर है ?

#14. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध “राजीव लोचन मंदिर” स्थित है ?

#15. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध “कैलाशगुफा” किस जिले में स्थित है ?

#16. निम्न में से कौन सा मंदिर छिन्दक नागवंशी शासकों द्वारा निर्मिंत नहीं है ?

#17. छत्तीसगढ़ का “नागलोक तपकरा” किस जिले में स्थित है ?

#18. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल “गढ़धनोरा” किस जिले में स्थित है ?

#19. पौराणिक स्थल तुरतुरिया कहाँ स्थित है ?

#20. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक प्राचीन मूर्ति कहां प्राप्त हुई है ?

#21. किस नगरी का प्राचीन नाम “सहरगढ़” था ?

#22. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कुलेश्वर महादेव मंदिर कहाँ स्थित है ?

#23. प्रसिद्ध “लक्ष्मणेश्वर मंदिर” किस जिले में स्थित है ?

#24. “अंधी मछलियों “के लिए प्रसिद्ध चुने के अवक्षेपों वाली गुफा कौन है ?

#25. ऐतिहासिक स्थल घघोरा किस नदी के तट पर स्थित है ?

#26. बांधवगढ़ किस प्रसिद्ध संत की जन्म स्थली है?

#27. मामा-भांजा का मंदिर निम्न में कहाँ पर है?

#28. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल “दामाखेड़ा” किस जिले में स्थित है ?

#29. रायगढ़ जिले का परंपरागत शिल्पग्राम है ?

#30. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध ऐतिहासिक पर्यटन स्टाल “पाली” किस जिले में स्थित है ?

#31. निम्न में कौन सा तीर्थस्थल महानदी के तट पर स्थित है ?

#32. तुम्माण में कौन सा प्रसिद्ध मंदिर है ?

#33. “खल्लारी माता” का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में है ?

#34. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध एवं धार्मिक स्थल “सारासोर” किस जिले में स्थित है ?

#35. किस नगरी का प्राचीन नाम चित्रांगदपुर था ?

#36. छत्तीसगढ़ का महातीर्थ माना जाता है ?

#37. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल “महेशपुर” किस जिले में स्थित है ?

#38. छत्तीसगढ़ में “जैन तीर्थस्थल नगपुरा” कहाँ स्थित है ?

#39. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तकिया कहाँ स्थित है ?

#40. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल “केशकाल घाटी” किस जिले में स्थित है ?

#41. “मड़वा महल एवं छेरकी महल” किसके समीप स्थित है ?

#42. प्रसिद्ध “भोरमदेव मंदिर” का निर्माण कब हुआ था ?

#43. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल “चंद्रपुर” किस जिले में स्थित है ?

#44. कबीरपंथी का धर्मनगर किसे माना जाता है?

#45. “छत्तीसगढ़ का गुप्त प्रयाग” किसे कहा जाता है?

#46. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध “लक्ष्मण बंगरा” प्राकृतिक गुफा किस जिले में स्थित है ?

#47. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध “माँ बम्लेश्वरी मंदिर” कहाँ स्थित है ?

#48. “धूमनाथ मंदिर” किस जिले में है?

#49. “धर्मधाम” किस नगर का प्राचीन नाम है?

#50. “छत्तीसगढ़ का काशी” किसे कहा जाता है ?

Previous
Finish

Results

आपकी तैयारी अच्छी चल रही है, शुभकामनाएं

एक बार फिर से कोशिश करें, सफलता मिलेगी

सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें

Quiz Series

1 . Computer Quiz

2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan

3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2

4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल

5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4

6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3

7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2

8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz

9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ

10. छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-2

11. Indian Constitution MCQ

12. Lucent’s General Knowledge

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

7 thoughts on “छत्तीसगढ़ दर्शनीय स्थल पर आधारित MCQ Set-1”

Leave a Comment