CG Important Questions के इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ से सम्बंधित ऐसे सवाल मिलेंगे जिसे हम अक्सर भूल जाते है या हमें याद नहीं रहता ऐसे सवालों का संग्रह हम आने वाले कुछ सीरीज में आपको देंगे जिसे आप अच्छे से प्रैक्टिस कर लीजिये।
01 – छ.ग. गठन विधेयक को राज्यसभा ने पारित किया ?
(A) 12 अगस्त 2000 को
(B) 3 अगस्त 2000 को
(C) 9 अगस्त 2000 को
(D) 6 अगस्त 2000 को
उत्तर – (C) 9 अगस्त 2000 को
02 – पृथक् छ.ग. राज्य के निर्माण को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिली ?
(A) 22 अगस्त 2000 को
(B) 18 अगस्त 2000 को
(C) 25 अगस्त 2000 को
(D) 28 अगस्त 2000 को
उत्तर – (D) 28 अगस्त 2000 को
03 – छ.ग राज्य का गठन कब किया गया था ?
(A) 10 नवंबर 2000
(B) 1 नवम्बर 2000
(C) 15 नवम्बर 2000
(D) 25 नवम्बर 2000
उत्तर – (B) 1 नवम्बर 2000
04 – छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किसको काटकर हुआ ?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर – (C) मध्यप्रदेश
05 – छत्तीसगढ़ का गठन किस अधिनियम के अंतर्गत हुआ ?
(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम
(B) नए राज्यों के कानून
(C) जन प्रतिनिधित्व अधिनियम
(D) मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम
उत्तर – (D) मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम
06 – छत्तीसगढ़ निर्माण के समय भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) अब्दुल कलाम
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) के. आर. नारायणन
(D) शंकर दयाल शर्मा
उत्तर – (C) के. आर. नारायणन
07 – छत्तीसगढ़ निर्माण के समय भारत के प्रधानमंत्री थे ?
(A) मनमोहन सिंह
(C) नरेन्द्र मोदी
(B) एच.डी. देवगौड़ा
(D) अटल बिहारी बाजपेयी
उत्तर -(D) अटल बिहारी बाजपेयी
08 – छत्तीसगढ़ निर्माण के समय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे ?
(A) मोती लाल बोरा
(B) अजीत जोगी
(C) दिग्विजय सिंह
(D) शिवराज सिंह
उत्तर – (C) दिग्विजय सिंह
09 – छ.ग. के गठन संबंधी विधेयक लोकसभा में कब प्रस्तुत हुआ?
(A) 25 जुलाई 2000
(B) 6 जुलाई 2000
(C) 9 अगस्त 2000
(D) 31 अगस्त 2000
उत्तर – (A) 25 जुलाई 2000
10 – लोक सभा ने छ.ग. राज्य सम्बंधित मध्यप्रदेश पुनर्गठन विधेयक किस दिन पारित किया था?
(A) 26 जनवरी 2000
(B) 31 जुलाई 2000
(C) 28 अगस्त 2000
(D) 1 नवम्बर 2000
उत्तर – (B) 31 जुलाई 2000
11 – छ.ग. के गठन संबंधी विधेयक राज्यसभा में कब प्रस्तुत हुआ?
(A) 28 अगस्त 2000
(B) 9 अगस्त 2000
(C) 6 अगस्त 2000
(D) 3 अगस्त 2000
उत्तर – (D) 3 अगस्त 2000
12 – मध्यप्रदेश के किस भाग को पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया है ?
(A) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) दक्षिण-पूर्व
13 – 1956 में किसने विधानसभा में भाषाई आधार पर छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की माँग की थी?
(A) खूबचंद बधेल
(B) सुंदरलाल शर्मा
(C) वामनराव लाखे
(D) ठाकुर रामकृष्ण सिंह
उत्तर – (D) ठाकुर रामकृष्ण सिंह
14 – छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के लिए मध्यप्रदेश राज्य को द्विभाजित कब किया गया था ?
(A) 01 अक्टूम्बर 2005
(B) 25 अगस्त 1998
(C) 28 अक्टूम्बर 1998
(D) 01 नवंबर 2000
उत्तर – (D) 01 नवंबर 2000
15 – निम्नलिखित में से किस वर्ष छ.ग. को मध्यप्रान्त का प्रशासकीय संभाग बनाया गया ?
(A) 1861
(B) 1862
(C) 1863
(D) 1964
उत्तर – (B) 1862
16 – छत्तीसगढ़ का सर्वप्रथम स्वतः नक्शा कब बना ?
(A) 2000
(B) 1905
(C) 1861
(D) 1862
उत्तर -(B) 1905
17 – पृथक् छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम संकल्पना किसने की?
(A) रामगोपाल तिवारी
(B) रत्नाकर झा
(C) पं. सुंदरलाल शर्मा
(D) पं. वामन राव लाखे
उत्तर – (C) पं. सुंदरलाल शर्मा
18 – 1924 में छ.ग. राज्य के गठन की सर्वप्रथम प्रस्तुति की गई थी ?
(A) रायपुर जिला कांग्रेस समिति द्वारा
(B) रायगढ़ जिला कांग्रेस समिति द्वारा
(C) दुर्ग जिला कांग्रेस समिति द्वारा
(D) बिलासपुर जिला कांग्रेस समिति द्वारा
उत्तर – (A) रायपुर जिला कांग्रेस समिति द्वारा
19 – छ.ग. में प्रथम डिप्टी कमिश्नर थे ?
(A) कृष्णराव अप्पा
(B) कैप्टन एडमंड
(C) चार्ल्स इलियट
(D) महिपतराव दिनकर
उत्तर – (C) चार्ल्स इलियट
20 – छ.ग. की रियासतों में एकमात्र रियासत कौन-सी थी जिसने सर्वप्रथम भारत संघ में प्रवेश की स्वीकृति दी थी?
(A) रायगढ़
(B) खैरागढ़
(C) सक्ती
(D) चांगभखार
उत्तर – (A) रायगढ़
21 – महात्मा गांधी का छ.ग. में प्रथम आगमन कब हुआ था?
(A) 20 दिसम्बर 1920
(B) 20 अप्रैल 1920
(C) 1 जनवरी 1922
(D) 2 मार्च 1922
उत्तर – (A) 20 दिसम्बर 1920
22 – प्रथम छ.ग. नाटक कलिकाल के लेखक हैं ?
(A) शरद कोठारी
(B) पं. लोचनप्रसाद पाण्डेय
(C) पं. सीताराम मिश्र
(D) पं. बंशीधर शर्मा
उत्तर – (B) पं. लोचनप्रसाद पाण्डेय
23 – छ.ग. के प्रथम छत्तीसगढ़ी व्याकरण का सृजन कब किया गया था ?
(A) 1870
(B) 1885
(C) 1890
(D) 1895
उत्तर – (B) 1885
24 – छ.ग. का प्रथम प्रबंध काव्य (खण्ड काव्य) ग्रंथ किसे माना जाता है?
(A) दानलीला
(B) नित्य प्रवाह
(C) मोर मयारू गाँव
(D) गीत माधव
उत्तर – (A) दानलीला
25 – छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन है ?
(A) अरूण कुमार
(B) यू. के. सॉयल
(C) एस. एम. शुक्ल
(D) सत्यानंद मिश्र
उत्तर – (C) एस. एम. शुक्ल
सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें जहां आपको रोज नए सवाल मिलते हैं – टेलीग्राम चैनल
हमारे Instagram पेज को join करने के लिए इस link को click करें – CGbigul