आज के इस सीरीज GK Quiz In Hindi Online Test में सलेक्टेड सवालों को शामिल किया गया है। ध्यान पूर्वक प्रश्न को पढ़े और सॉल्व करें, प्रश्नों के पैटर्न को समझे।
चलिए शुरू करते है आज के सवाल
#1. FeCl3 का FeCl2 में परिवर्तन कहलाता है?
#2. एग्रेस्टोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
#3. कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्नलिखित में से किसमें मापा जाता है?
#4. संविधान निर्माताओं ने किस पर विशेष ध्यान दिया था ?
#5. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
#6. वर्णान्धता वाले व्यक्ति को लाल रंग दिखाई देगा?
#7. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम सियाल शब्द का प्रयोग किसने किया?
#8. कार्बोहाइड्रेट के अलावा हमारे आहार में ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत होता है?
#9. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
#10. निम्नलिखित में से कौन-सा लवण क्रिस्टलीकरण जल नहीं रखता है?
#11. शरीर की सर्वाधिक प्रवल अस्थि होती है?
#12. किस राज्य का सचिवालय भवन “राइटर्स बिल्डिंग” के नाम से जाना जाता है?
#13. कोयला किस चट्टान में पाया जाता है ?
#14. बियर को भण्डारित करते समय उसमें कौन-सी गैस मिलायी जाती है?
#15. भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
#16. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था?
#17. गोविंद सागर झील कहां स्थित है ?
#18. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ है ?
#19. वह कौनसा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केंद्र की ओर खिंचा चला जाता है?
#20. कैलिस्फेरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
#21. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते है?
#22. एक कुर्सी को ₹873 में बेचने से व्रिकेता को 10% हानि होती है, कुर्सी का क्रय-मूल्य कितना है ?
#23. यक्षगान किस राज्य का प्रमुख लोक नृत्य है?
#24. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?
#25. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने निम्न में से किस अनुच्छेद को संविधान की आत्मा बताया ?
Results
Congratulations…
Don’t Worry… Try again…
हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें जहां आपको रोज नए सवाल मिलते हैं – टेलीग्राम चैनल
यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें
GK Quiz In Hindi Online Test से सम्बंधित ये सेट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें ताकि इसका अगला सेट आपके लिए तैयार कर सकें।
तैयारी करें खूब मन लगा कर करें सफलता जरूर मिलेगी बस मेहनत में कमी न करना।