छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ- आधारित सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी, सवालों को हल कीजिये और अपना ज्ञान बढ़ाइये
#1. छत्तीसगढ़ के प्राचीन कवि गोपाल की निम्न में कौन सी रचना नहीं है ?
#2. छत्तीसगढ़ी पत्रिका “भोजली” का प्रकाशन किसने आरंभ किया ?
#3. “कुल के मरजाद” उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
#4. छत्तीसगढ़ हास्य रचना “गियां अऊ भूल भुलैया” के रचनाकार कौन है ?
#5. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी रचना “कुछु कांही” के रचनाकार कौन थे ?
#6. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध उपन्यास छेर छेरा किसकी कृति है ?
#7. अंग्रेज नीतियों की विरोधी पुस्तक स्वदेशी आंदोलन और बॉयकाट के रचनाकार कौन थे ?
#8. इनमें से कौन छत्तीसगढ़ के प्रमुख पत्रकार नहीं है ?
#9. हिंदी काव्य जगत में शोक गीत लिखने वाले प्रथम कवि होने का श्रेय प्राप्त है ?
#10. छत्तीसगढ़ी में सर्वहारा कवि के रूप में जाने जाते हैं ?
#11. सरस्वती पुरस्तकालय की स्थापना किसने की थी ?
#12. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि पिंगलाचार्य माखन किस महाकवि के पुत्र थे ?
#13. छत्तीसगढ़ काव्य का भारतेन्दु किसे कहा जाता है ?
#14. प्रथम छत्तीसगढ़ी उपन्यास है ?
#15. इतिहास समुच्चय किसकी कृति है ?
#16. निम्न में कौन साहित्य क्षेत्र के प्रसिद्ध विद्वान् नहीं है ?
#17. तालतोय संगीत ग्रन्ध के रचनाकार कौन हैं ?
#18. प्रसिद्ध लोककवि बद्री विशाल परमानन्द का जन्म किस जिले में हुआ ?
#19. किस साहित्यकार का जन्म 1920 ई में जगदलपुर में हुआ था ?
#20. डॉ. नरेंद्र देव वर्मा की निम्नलिखित कौन सी कृति नहीं है ?
Results
आपकी तैयारी बढ़िया है लगातार कोशिश करते रहे सफलता आपको जरूर मिलेगी, शुभकामनायें।
फिर से कोशिश करें, सफलता जरूर मिलेगी
इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
Good questions.. 👍👍