छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्तित्व प्रश्नोत्तरी MCQ में प्रतियोगी परिक्षाओ में पूछे जाने वाले सवालों की शृंखला लाई जा रही है जिसमे प्रमुख व्यक्तिओ के सवाल होंगे।
#1. प्रसिद्ध कलाकार खुमान राव किस संस्था से जुड़े रहे हैं?
#2. मदन लाल निषाद किससे जुड़े हैं ?
#3. स्वाधीनता सेनानी ठा. प्यारेलाल ने कहाँ से वकालत प्रारम्भ की थी ?
#4. गुरु माँ मिनीमाता के बचपन का नाम था ?
#5. घनश्याम सिंह गुप्त किस जिले के प्रसिद्ध नेता थे ?
#6. छत्तीसगढ़ में भूदान आंदोलन के नेता कौन थे ?
#7. राजनेता बनने से पूर्व कॉलेज में पी.टी.आई. थे ?
#8. प्रसिद्ध कलाकार खुमान राव छत्तीसगढ़ के किस जिले के निवासी हैं ?
#9. राज्य का प्रथम संस्कृत भाषा सम्मान प्राप्तकर्त्ता है ?
#10. छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति का नायक किसे माना जाता है ?
#11. शहीद बाबूराव मोनापल्ली कहाँ के निवासी थे ?
#12. छत्तीसगढ़ का गाँधी किसे कहा जाता है ?
#13. छत्तीसगढ़ में सहकारिता आंदोलन के जनक हैं ?
#14. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार झितरूराम किस कला शिल्प में दक्ष हैं ?
#15. बैरिस्टर छेदीलाल की जन्म स्थली है ?
#16. निम्न में से कौन छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक नहीं है ?
#17. छत्तीसगढ़ के प्रथम आई सी एस उत्तीर्ण करने वाले कौन है ?
#18. छत्तीसगढ़ की विभूति मिनीमाता का जन्म कहाँ हुआ था ?
#19. छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम संकल्पना किसने की थी ?
#20. महाराजा कमल नारायण किस वाद्य यंत्र को बजाने में सिद्धहस्त थे ?
#21. गुरु घासीदास जी की माता का क्या नाम था ?
#22. विमलेन्दु मुखर्जी किस वाद्य यंत्र से सम्बंधित है ?
#23. छत्तीसगढ़ के जनकवि के रूप में कौन मान्य हैं ?
#24. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका ममता चंद्राकर किनकी पुत्री हैं ?
#25. छत्तीसगढ़ के कलाकार हरिसेन किस जिले के निवासी हैं ?
#26. राज्य का प्रथम दाऊ मंदराजी सम्मान प्राप्तकर्ता है ?
#27. प्रसिद्ध कलाकार जयदेव बघेल कहाँ के रहने वाले हैं ?
#28. गहिरा गुरु का वास्तविक नाम क्या था ?
#29. छत्तीसगढ़ में जन्मे संत वल्लभाचार्य ने कौन सा मार्ग चलाया था ?
#30. छत्तीसगढ़ नाच का भीष्म पितामह किसे माना जाता है ?
#31. कौन सी फिल्म अभिनेत्री रायगढ़ जिले से सम्बंधित हैं ?
#32. प्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर छत्तीसगढ़ के किस जिले के हैं ?
#33. वीर नारायण सिंह किस जनजाति समूह के थे ?
#34. गोवा मुक्ति सत्याग्रह से जुड़े छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यक्ति थे ?
#35. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला संसद कौन थी ?
#36. दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगाव के संस्थापक थे ?
#37. छत्तीसगढ़ के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन थे ?
#38. मुक्ति बोध के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
#39. सुरुजबाई खांडे छत्तीसगढ़ के किस जिले की निवासी हैं ?
#40. छत्तीसगढ़ में बसंत तिमोधी किस क्षेत्र में ख्याति उपलब्ध हैं ?
Results
आपकी तैयारी अच्छी है, शुभकामनाएँ
फिर से कोशिश करें, सफलता अवश्य मिलेगी
सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें
Quiz Series
1 . Computer Quiz
2 . 2013 – 2020 CGPSC Prashno Ka Sankalan
3 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल-Set-2
4 . छत्तीसगढ़ में मिट्टियाँ, कृषि एवं पशुपालन से सम्बंधित सवाल
5 . Chhattisgarh ka इतिहास quiz-Set-4
6 . Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-3
7. Chhattisgarh ka इतिहास Quiz-Set-2
8. Chhattisgarh ka इतिहास quiz
9. छत्तीसगढ़ी काव्य एवं गद्य पर आधारित MCQ
Aowsame
धन्यवाद