छत्तीसगढ़ी अनेक शब्दों के लिए एक शब्द । Chhattisgarhi Anek Shabdon Ke Ek Shabd । CGPSC

आज का विषय है Chhattisgarhi Anek Shabdon Ke Ek Shabd, आइये जाने अनेक शब्दों के लिए एक शब्द छत्तीसगढ़ी में।

छत्तीसगढ़ी अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

खादरदेर तक पानी संचित रखने वाला भू -भाग
कुटेलहाबहुत मार खाने पर भी कोई प्रभाव न पड़े
करछटहाहल्के काले रंग का
गदेलीहथेली का उभरा हुआ भाग
चिकनमुहाअच्छा भोजन खाने का आदि
जुतियाकाले रंग का रेशमी डोरा
छिनमिनहाहर बात में दोष निकालने वाला
नुनचरहानमक डालकर बनाया गया अचार
बिजहाबीज के लिए रखा गया अन्न
सीथा पके हुए चावल का दाना
पुचपुचहाआवश्यकता से अधिक व्यघ्रता की प्रवृत्ति
बिहौतदूसरे पति द्वारा पत्नी के पहले पति को दिया जाने वाला हर्जाना
बिलहोरनाबातों में उलझाए रखना
अठगोडियाआठ पैरों वाला
अंगाकरआग में सेंकी गई मोटी रोटी
अकाल-दुकालअकाल का समय
केंदवापानी और कीचड़ में लगातार काम करने के कारण हाथ-पाव में होने वाला घाव
चिपरहाजिसके आँख में चिपरा रहता है
काठालकड़ी या धातु बना अनाज मापने का पात्र
खोइलासुखाई हुई हरी सब्जी या फल
घरख़ुसराहमेशा घर में रहने वाला
गौटनीनगांव के प्रमुख या धनवान व्यक्ति की पत्नी
गोरसीआग जलाने या रखने के लिए मिट्टी का बना कटोरानुमा पात्र
गौनाविवाह के बाद बिदाई की रस्म
भंदईचमड़े की रस्सियों को गूथकर बनाया गया जूता विशेष
भड़ौनी गीतविवाह में एक रस्म विशेष गया जाने वाला गाली गीत
भोंभरासूर्य की तेज रौशनी के कारण भूमि में होने वाली तपन
भोरकाजमीन के फटने से निर्मित होने वाला गड्ढा
लाखाबटवारा करने के लिए डाली जाने वाली चिट
पंचहरदहेज़ में दिया जाने वाला पांच किस्म का बर्तन
मजकिहाहँसी मजाक करने वाला
अगमजानीबिना बताये बात को जानने वाला
कजरीकाली आँखों वाली
कपीलासम्पूर्ण काली गाय
अल्होरनाअन्न छांटना
उपरहाआवश्यकता से अधिक
आवॉमिटटी के बर्तन पकाने की भट्टी
उतेरनाखेत में बीज बोना
कलोरपहली बार गर्भवती होने वाली गाय
कनघटोरसुन कर अनसुना करने वाला
जपर्राअधिक सोने वाला
मुचमुचहासदा मुस्कुराने वाला
टोनहाजादू टोना करने वाला
नेवतहारनमंत्रण बाटने वाला
पनिहरपानी जैसा पतला
पहातीसूर्योदय के पूर्व का काल
सउकेरहादिन ढलने से पूर्व का काल
लाईकोरिनदूध पीते बच्चे की माँ
पुचर्राएक ही बात को बार-बार बोलने वाला
तीतरातीन पुत्रियों के बाद जन्मा पुत्र
डिपराजमीन का ऊपरी भाग
कपटहाबेमतलब की बातें करने वाला
कदरहाकाम से जी चुराने का आदि
अबेरहादेर से आने वाला
निपोरवादांत निकालकर हसने वाला

CGBIGUL का ONELINK जिसमें आपको सभी जानकारी एक ही पेज में मिल जायेगा।

इसके अलावा सभी विषयो को ध्यान में रखकर प्रश्नोत्तरी की सीरीज तैयार की गई है इसे भी जरूर देखें।

कैसी लगी आज की छत्तीसगढ़ी अनेक शब्दों के लिए एक शब्द वाली शृंखला , आप इनमें से कितने शब्दों के बारे में जानते थे कमेंट करके जरूर बताइये, और आप इसमें नया शब्द जोड़ना कहते है तो भी कमेंट करें हम इसमें जोड़ देंगे।

अगर यहाँ तक अपने इस लेख को पढ़ा है तो आपका शुक्रिया, दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। फिर मिलते है एक नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए खुश रहें, खूब मेहनत करें।

जय हिंदी!

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ी अनेक शब्दों के लिए एक शब्द । Chhattisgarhi Anek Shabdon Ke Ek Shabd । CGPSC”

  1. नमस्ते सर 🙏💐, बहुत बढ़िया है,, पर कुछ शब्द गलत प्रिंट हो गया जैसे :- सीधा(सीथा)

    Reply
    • धन्यवाद देव जी त्रुटि बताने के लिए, इसे सुधार दिया गया है. cgbigul से जुड़े रहे, अगर आप भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहते है तो हमें मेल करें।

      Reply

Leave a Comment