आज के पोस्ट में हम 30 Current Affairs 2025 Question & Answer के महत्वपूर्ण 30 सवालो को ले कर आये है जिसे आप न्यूज़ पेपर और टीवी पर देखा चुके है अब आपको इन सवालों के जवाब देने है. अपनी तैयारी को जरूर चेक करें। यहाँ सारे सवालों के जवाब व्याख्या के साथ दिए गए हैं। नोट्स जरूर बना के रखे।
#1. किस राज्य के मुख्यमंत्री को मूड ऑफ द नेशन सर्वेक्षण में भारत का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुना गया है?
#2. वर्तमान में भारत मत्स्य निर्यात में विश्व स्तर पर किस स्थान पर है?
#3. हाल ही में पंचायतों पर जारी डिवॉल्यूशन इंडेक्स रिपोर्ट में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
#4. प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में किस वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया?
#5. किसने नई दिल्ली में यूनानी चिकित्सा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है?
#6. हरित वित्त को बढ़ावा देने के लिए सिडबी ने किस देश के साथ 100 मिलियन डॉलर का समझौता किया?
#7. भारतीय दूतावास ने हाल ही में किस देश में खोन नृत्य और सितार वादन का आयोजन किया?
#8. हाल ही में IIT मद्रास और _ ने पहली स्वदेशी एयरोस्पेस गुणवत्ता वाली सेमीकंडक्टर चिप विकसित की है?
आईआईटी मद्रास और इसरो ने मिलकर पहली एयरोस्पेस गुणवत्ता वाली स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप बनाई है।
IIT Madras and ISRO have jointly developed India’s first aerospace-grade semiconductor chip.
#9. भारत टेक्स 2025 का आयोजन किस मंत्रालय ने किया?
#10. आयुष्मान भारत वय वंदना योजना’ कहां लॉन्च हुई?
#11. हाल ही में किस शहर में ‘No Money for Terror Conference’ का आयोजन किया गया?
#12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नीलगाय को मारने की अनुमति दी है?
#13. भारत और किस देश ने हाल ही में ‘ट्रस्ट इनिशिएटिव’ लॉन्च किया?
#14. हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का कार्यकाल वर्ष 2025 से किस वर्ष तक के लिए बढ़ाया गया है?
परमाणु ऊर्जा आयोग का कार्यकाल 2028 तक बढ़ाया गया।
The tenure of the Atomic Energy Commission has been extended to 2028.
#15. विश्व सरकार शिखर सम्मेलन (WGS) 2025 कहां हुआ?
#16. हाल ही में किस देश ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में पहले ‘अंतरिक्ष केंद्र’ के निर्माण को स्वीकृति दी है?
#17. हाल ही में कहां राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की 5वीं बैठक का आयोजन किया गया है?
यह बैठक नई दिल्ली में हुई, जिसमें व्यापारियों के कल्याण से जुड़े नीतिगत निर्णय लिए गए।
This meeting was held in New Delhi, where policy decisions related to traders’ welfare were discussed.
#18. जुलाई 2025 में BRICS शिखर सम्मेलन कहां होगा?
#19. हाल ही में किस IIT ने किसानों के लिए सौर निर्जलीकरण तकनीक विकसित की है?
#20. आयुष्मान भारत वय वंदना योजना हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश में शुरू हुई?
#21. 2024 में दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला खिलाड़ी कौन है?
#22. हाल ही में किसने “पृथ्वी पर सबसे स्मार्ट AI” Grok 3 के लॉन्च की घोषणा की है?
#23. “जलवायु जोखिम सूचकांक 2025” में भारत को कौन सा स्थान मिला?
#24. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सैन्य अभ्यास ‘साइक्लोन-lll’ आयोजित किया है?
भारत और मिस्र ने संयुक्त सैन्य अभ्यास किया, जिससे दोनों देशों के रक्षा सहयोग को मजबूती मिली।
India and Egypt conducted a joint military exercise, strengthening their defense cooperation.
#25. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किससे कारोबार संबंधी प्रतिबंध हटा लिए हैं?
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर लगे व्यापारिक प्रतिबंध हटा दिए हैं, जिससे बैंक अपनी सेवाओं का विस्तार कर सकेगा।
RBI has lifted the business-related restrictions on Kotak Mahindra Bank, allowing it to expand its services.
#26. हाल ही में लॉन्च “नक्शा प्रोग्राम” किसके सर्वेक्षण के लिए एक वर्षीय पायलट कार्यक्रम है?
#27. हाल ही में किस राज्य ने नदी किनारे रहने वालों के लिए नई ‘नदी बंधन’ योजना की घोषणा की है?
#28. हाल ही में किस देश ने भारत को अत्यधिक उन्नत “F-35 लड़ाकू विमान” बेचने की घोषणा की है?
#29. हाल ही में किस देश ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में पहले ‘अंतरिक्ष केंद्र’ के निर्माण को स्वीकृति दी है?
चीन ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में एक नया अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति दी है।
China has approved the construction of a new space center in the deep waters of the South China Sea.
#30. बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु “अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस” कब मनाया जाता है?
Results
Congratulation
Don’t Worry – Try again..
CGBIGUL का ONELINK जिसमें आपको सभी जानकारी एक ही पेज में मिल जायेगा।
आज का प्रश्नोत्तरी आपको कैसा लगा कमेंट जरूर करके बताया करे. और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Jai Hind!



