छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को सिविल जज के 48 पदों की अंतिम चयन सूची जारी किया.
By CGbigul
साक्षात्कार के बाद जारी चयन सूची में दीनदयाल उपाध्याय नगर की रहने वाली ईशानी अवधिया ने पहला स्थान और दूसरे स्थान पर अर्पित गुप्ता और तीसरे स्थान पर मानसी बिस्ट रही है।
By CGbigul
वहीं सिविल जज परीक्षा परिणाम केटाप 10 में 9 बेटियों अर्पिता गुप्ता, मानसी बिष्ट, मुस्कान शर्मा, पारुल साय, हिमांशी सर्राफ़, मिनी ठाकुर, रिद्धि, श्रुति और रिया चक्रवर्तीने अपना स्थान बनाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
By CGbigul
ईशानी ने बताया कि लॉ करने की प्रेरणा मां से मिली।
मां शादी के पहले लॉयर थी और मैंने उनके लिए ही लॉ की पढ़ाई की।
By CGbigul
* जजमेंट राइटिंग, ट्रांसलेशन पर बहुत फोकस किया।
* ट्रांसलेशन में प्रोविजन को हिन्दी व इंग्लिश दोनों में पढ़ती थी।
* एक ही जजमेंट को दो-तीन बार इम्प्रूव करके लिखती थी।
By CGbigul
ईशानी का सक्सेस मंत्र
एग्जाम की तैयारीः
* दो बार इंटरव्यू में पहुंचने के बाद भी
मेरा सलेक्शन नहीं हो पाया।
* 2019 में 3 नंबर से और 2020
में 4 नंबर से सलेक्शन रह गया।
By CGbigul
ईशानी का सक्सेस मंत्र
फैलियरः
* मेरे सलेक्शन का मार्जिन बहुत कम था।
* इसलिए लगातार तैयारी में लगी रही,
* जो भी गलतियां एग्जाम में हो रही थी,
उसे समझी, उसके बाद उसे
और बेहतर करने की कोशिश की।
By CGbigul
ईशानी का सक्सेस मंत्र
फैलियर से कैसे निकलेंः
* तैयारी शुरू करने के बाद आपका
सलेक्शन हो या न हो तैयारी करते रहें।
* कन्टीन्यूटी ब्रेक न करें।
* गलतियों की जांच करें और उन्हें दूर करें।
By CGbigul
ईशानी का सक्सेस मंत्र
गाइडेंस फॉर बिगनर्स :
बेमेतरा से स्कूलिंग, एचएनएलयू से एलएलबी और
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल से एलएलम।
By CGbigul
ईशानी का एजुकेशनः
पिता अमरनाथ अवधिया,
सराईपाली में असिस्टेंट इंजीनियर,
मां कल्पना अवधिया
हाउस वाइफ
By CGbigul
ईशानी के माता-पिताः
क्यों डरे ज़िंदगी में क्या होगा,
कुछ न होगा, तो तज़ुर्बा होगा।
- विकास दिव्यकीर्ति
By CGbigul
विकास दिव्यकीर्ति जी के अनमोल विचारों के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें