Chhattisgarh Paryatan Sthal 

तीरथगढ़ वॉटरफॉल

बस्तर जिले में जगदलपुर से लगभग 38 किमी दूर कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में, कांगेर नदी की सहायक नदी मुनगा और बहार नदी में यह झरना स्थित है यह लगभग 300 फीट ऊंचा है और तीरथगढ़ वॉटरफॉल को छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा झरना माना जाता है।

भोरमदेव मंदिर

भोरमदेव मंदिर, कबीरधाम जिले के चौरागाँव में स्थित है। इस मंदिर को छत्तीसगढ़ का खजुराहो कहा जाता है और इसकी तुलना उड़ीसा के सूर्य मंदिर से भी की जाती है। यह मंदिर प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है। इस मंदिर को 1089 ई. में फणी नागवंशी शासक गोपाल देव ने बनवाया था।

 चित्रकोट वॉटरफॉल

छत्तीसगढ़ का यह खूबसूरत जलप्रपात बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से 38 किमी दूर इंद्रावती नदी पर स्थित है, जिसकी चौड़ाई 985 फीट और 95 फीट है, यह जलप्रपात घोड़े के नाल के आकार का है इस कारण इसे भारत का नियाग्रा के रूप में जाना जाता है।

ढोलकल गणेश

ढोलकल गणेश छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में है यह दंतेवाड़ा से 18 किमी दूर, फरसपाल गाँव के पास बैलाडिला पहाड़ी में लगभग 3000 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। विशेषज्ञों का मानना है कि भगवान गणेश की यह मूर्ति लगभग 1000+ साल पुरानी है और इस मूर्ति को 9 वीं और 11 वीं शताब्दी के बीच नागवंशी शासकों के शासनकाल के दौरान बनाई गई थी।

जंगल सफारी रायपुर

रायपुर का जंगल सफारी एशिया में एकमात्र मानव निर्मित सफारी है, और सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि यह शहर के केंद्र में बसा है। यह छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। यहाँ जाने के बाद आपको एक अलग अनुभव होगा यहाँ कई सारे जानवर खुले जंगल में विचरण करते हुए हुए नजर आयेंगे।

कोटमसर गुफा

यह गुफा छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जगदलपुर के पास कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है। इस गुफा की गहराई 54 से 120 फीट है और लंबाई 4500 मीटर है। कोटमसर गुफा के खोज का श्रेय प्रोफेसर शंकर तिवारी को जाता है, इस गुफा की सबसे अनोखी बात यह है की यहाँ आप अंधी मछली को देख सकते हैं।

कुएंमारी जलप्रपात

कुएंमारी जलप्रपात करीब 300 फीट ऊंचाई से सीढीनुमा नीचे की ओर गिरता है। यह बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक लगता है और यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के कोंडागाव जिले के कुदाद्वाही गाँव के पास उपस्थित है। इस जलप्रपात के कल-कल करने की आवाज मन को बहुत ही मोहित करता है |

मैनपाट

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट, अपनी ख़ूबसूरत वादियों और अनेको झरने, नदी नाले और आश्चर्य से भर देने वाले पर्यटक स्थलों से भरपुर है। मैनपाट की सुंदरता बारिश और ठंड के मौसम में चरम पर होती है। मैनपाट छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 362 किलोमीटर और अंबिकापुर से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर है।

अमृतधारा जलप्रपात

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्थित चिरमिरी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। अमृतधारा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के सबसे खूबसूरत जलप्रपात में से एक है। इस जलप्रपात को अपनी नज़रों से देखने के लिए लोग दूर दूर से देखने आते हैं। अमृतधारा जलप्रपात हसदेव नदी में स्थित है। इस झरने की ऊँचाई 90 फीट है।

Bhagavad Gita Motivational Quotes In Hindi