मदकूदीप (मुंगेली) इसाई धर्म का प्रसिद्ध मेला (मनियारी चर्च व शिवनाथ के संगम पर)
कुनकुरी (जशपुर ) एशिया का दूसरा बड़ा कैथोलिक चर्च
शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा) नर नारायण मंदिर
खल्लारी (महासमुंद) नारायण मंदिर
सिरपुर (महासमुंद) लक्ष्मण मंदिर (विष्णु भगवान मंदिर)
राजिम (गरियाबंद) राजीव लोचन मंदिर (विष्णु मंदिर)
पाली (कोरबा) शिव मंदिर (बाणवंशीय विक्रमादित्य द्वारा निर्मित)
पीथमपुर (जांजगीर-चांपा) महादेव मंदिर (शिव मंदिर)
तालागाँव (बिलासपुर) रुद्र शिव प्रतिमा, देवरानी-जेठानी मंदिर
चंपारण्य (गरियाबंद) चंपकेश्वर महादेव मंदिर
लुतराशरीफ (बिलासपुर) मजार (सैयदबाबा इंसान अली)
तकिया (अम्बिकापुर) मजार बाबा मुरादशाह वली और बाबा मोहब्बतशाह वली के साथ एक तोते की छोटी मजार भी है
सिरपुर बौद्ध एवं स्वास्तिक विहार
कुदुरमाल (कोरबा) श्री धर्मदास के पुत्र मुक्तामणि साहब ने यह शाखा स्थापित की थी.
दामाखेड़ा (बलौदाबाजार) कबीरपंथियों का तीर्थस्थल
गुंजी (दमाउदरहा) (जांजगीर-चांपा) ऋषभदेव प्रथम तीर्थंकर
आरंग (रायपुर) भाण्डलदेव मंदिर
नगपुरा (दुर्ग) पार्श्वनाथ मंदिर (23वाँ तीर्थंकर)
रतनपुर (बिलासपुर) महामाया देवी मंदिर
दंतेवाड़ा दंतेश्वरी मंदिर
डोंगरगढ़ (राजनांदगाँव) बम्लेश्वरी देवी मंदिर
चन्द्रपुर (जांजगीर-चांपा) चंद्रहासनी व नाथलदाई मंदिर
जानकारी आपको पसंद आये तो दोस्तों के साथ शेयर करें और ऐसे रोचक जानकारी के लिए Learn More पर क्लिक करें