इस प्रसिद्ध सब्जी का नाम है बास्ता 

दुनिया भर में पाई जाने वाली बांस की सभी प्रजातियों में से केवल 110 प्रजातियों के बांस के कोंपल ही खाने योग्य होते हैं।

www.cgbigul.com

बस्तर अपनी अनूठी परंपरा के साथ साथ खान-पान के लिए भी जाना जाता है।

www.cgbigul.com

यह बांस का अंकुरित पौधा होता है जिसे यहाँ के लोग बड़े ही चाव से सब्जी बनाकर खाते हैं।

www.cgbigul.com

इसे करील नाम से भी बोला जाता है। आदिवासी गोंडी बोली में इसे बास्ता कहते हैं।

www.cgbigul.com

करील बांस की ताजा कोपलों को कहते हैं यानी जमीन से ताजा उगा बांस,  जो कोमल होता है। 

www.cgbigul.com

इसे रसेदार और सूखी सब्जी जैसा पकाया जाता है, इसे दाल या अन्य सब्जियों में मिलकर भी पकाते हैं।

www.cgbigul.com

बांस का कोंपल हल्का पीले रंग का होता है और इसकी महक बेहद तेज होती है।

www.cgbigul.com

बांस में सायनोजेनिक ग्लुकोसाईठ, टैक्सीफाईलीन एवं बेंजोईक अम्ल पाया जाता है। 

www.cgbigul.com

* वजन कम करने * हृदय गति और रक्तचाप  को नियंत्रित करने * मानसून और सर्दियों की शुरुआत में वायरल और बैक्टीरिया  के संक्रमण से दूर करने। * अल्सर जैसी स्थितियों से राहत  दिलाने में मदद करता है। * कैंसर विरोधी गुणों के लिए  जाना जाता है । * रक्त शर्करा (Blood Sugar) के स्तर को विनियमित करता है।

www.cgbigul.com

बास्ता खाने के  फायदे

बस ध्यान दें कि बांस की कोंपलें  को किसी गंभीर बीमारी का इलाज  नहीं समझना चाहिए। हां, इसे स्वस्थ रहने के लिए डाइट में शामिल किया जा सकता है। बास्ता हर साल जून से अगस्त  तक पाया जाता है।

www.cgbigul.com

छत्तीसगढ़ से सम्बंधित और जानकारी के लिए  क्लिक करें