Madhya Pradesh Ke Abhyaran – Ek Nazar Me

Madhya Pradesh Ke Abhyaran इस पोस्ट में हम प्रमुख अभ्यारण्य के बारें में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त करेंगे जिसे आसानी से याद किया जा सके, प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर मत्वपूर्ण तथ्यों को भी शामिल किया गया है जिससे आपके नोट्स बनाने में मदत मिलेगी।

Madhya Pradesh Ke Abhyaran

नाम जिला प्रमुख वन्य प्राणी
गांधीनगर मंदसौर /नीमच नीलगाय , तेंदुआ , चीतल , चिंकारा , जलपक्षी
बोरी होशंगाबाद शेर , तेंदुवा , चीतल , गौर , हिरण , जंगली सूअर
पचमढ़ी होशंगाबाद शेर , तेंदुवा , चीतल , सांभर , गौर , नीलगाय , हिरण चिंकारा
नरसिंहगढ़ राजगढ़ मोर , तेंदुआ , सांभर , चीतल , जंगली सूअर
दुबरी (संजय )सीधी शेर , तेंदुआ , चीतल , नीलगाय , सांभर , चिंकारा
रातापानी रायसेन /सीहोर शेर , सांभर , तेंदुवा , चीतल , नीलगाय , लंगूर
सिंघोरी रायसेन तेंदुआ , शेर, सांभर चीतल , नीलगाय
नौरादेही (सबसे बड़ा )सागर शेर , तेंदुवा , चीतल , सांभर ,गौर , नीलगाय, जंगली कुत्ता
पेंच (मोगली)सिवनी शेर , काले मृग , तेंदुआ, सांभर , चीतल , गौर
चंबल मुरैना घड़ियाल , मगरमच्छ, कछुवा , ऊदबिलाव , डोल्फिन
केन (घड़ियाल )छतरपुर /पन्ना घड़ियाल , मगरमच्छ
सोन (घड़ियाल )सीधी घड़ियाल , मगरमच्छ , कछुआ , प्रवासी पक्षी
करैरा शिवपुरी सांभर, चीतल, नीलगाय, सुनहरी चिड़िया
घाटीगांव ग्वालियर चिंकारा, सांभर, नीलगाय, सुनहरी चिड़िया
बगदरा सीधी तेंदुआ, चीतल, सांभर, नीलगाय
फेन मंडला शेर, तेंदुआ, चीतल, सांभर
पनपथा उमरिया /शहडोल शेर, तेंदुआ, चीतल, सांभर, नीलगाय, चौसिंगा, हिरण
सरदारपुर धार खरमौर पक्षी
सैलाना रतलाम खरमौर पक्षी, दूधराज
गंगऊ पन्ना /छतरपुर तेंदुआ, जंगली सूअर, सांभर, चीतल, नीलगाय, चिंकारा
रालामंडल (सबसे छोटा )इंदौर बाघ, तेंदुआ, चीतल, सांभर, चीतल, नीलगाय, चिकारा
वीरांगना दुर्गावती दमोह सांभर, नीलगाय, कृष्ण मृग, चीतल
ओरछा निवाड़ी /टीकमगढ़ चीतल, नीलगाय , मोर
खिवनी देवास/सीहोर चीतल, सांभर, चौसिंगा

महत्वपूर्ण तथ्य

  • मध्य प्रदेश का एकमात्र रेप्टाइल पार्क पन्ना जिले में स्थित है।
  • सरदारपुर (धार) तथा सैलाना (रतलाम) अभयारण्य में खरमौर पक्षी का संरक्षण किया जाता है।
  • लुप्तप्राय सोन चिड़िया का संरक्षण करैरा (शिवपुरी) तथा घाटीगाँव (ग्वालियर) अभयारण्य में किया जाता है।
  • केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा पचमढ़ी को देश का 11वाँ तथा मध्य प्रदेश का पहला बायोस्फीयर रिज़र्व घोषित किया गया है।
  • अचानकमार (अमरकंटक) को प्रदेश का दूसरा तथा पन्ना को तीसरा बायोस्फीयर रिज़र्व घोषित किया गया।
  • प्रदेश में दुलर्भ ब्रेडरी प्रजाति का बारहसिंगा प्रदेश के एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान ‘कान्हा किसली’ में पाया जाता है।
  • बाघों का घनत्व सर्वाधिक बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में पाया जाता है।
  • मध्य प्रदेश के बघेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत सतना जिले के मुकुंदपुर में विश्व की पहली ‘सफेद बाघ सफारी’ शुरू की गई है।
  • दुनिया को 1951 में सफेद बाघ का तोहफा देने वाला यही क्षेत्र था।
  • वन परिक्षेत्र सतना के सोनौरा स्थित नर्सरी में मध्य प्रदेश का पहला बाँस ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है।
  • बंजर नदी और सुरपन नदी ‘कान्हा राष्ट्रीय उद्यान’ के बीचोंबीच बहती है।
  • मध्य प्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में ‘कृष्ण मृगों’ की संख्या सर्वाधिक है तथा यह राष्ट्रीय उद्यान अब ‘इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी, राष्ट्रीय उद्यान के नाम से जाना जाता है।
  • कूनो राष्ट्रीय उद्यान में विलुप्तप्राय एशियाई शेरों को संरक्षित करने का प्रस्ताव है।
  • विश्व का पहला गौ-अभयारण्य वर्ष 2017 में प्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर क्षेत्र में स्थापित किया गया है।
  • माधव राष्ट्रीय उद्यान (शिवपुरी) से आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (OLD) गुज़रता है।
  • कान्हा टाइगर रिज़र्व देश का पहला पर्यटना स्थल है, जहाँ बैगा महिलाएँ गाइड का कार्य कर रही हैं।
  • मध्य प्रदेश के जिन ज़िलों में वन क्षेत्र 33% से कम है, उनमें वनरोपण हेतु सन् 1976-77 से पंचवन योजना प्रारंभ की गई है।
  • मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा वनवृत्त खंडवा है तथा सबसे छोटा होशंगाबाद।
  • जैव विविधता अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत राज्य में मध्य प्रदेश जैव विविधता बोर्ड (भोपाल) का गठन किया गया।
  • मध्य प्रदेश में 11 राष्ट्रीय उद्यान हैं एवं 24 अभयारण्य हैं, जिनमें 7 टाइगर रिज़र्व, 2 खरमोर पक्षी अभयारण्य, 2 सोन चिड़िया अभयारण्य तथा 3 घड़ियाल अभयारण्य शामिल हैं।
  • मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कान्हा किसली (मंडला) है तथा सबसे बड़ा अभयारण्य नौरादेही अभयारण्य, सागर जिले में स्थित है।
  • घड़ियाल के संरक्षण हेतु राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभयारण्य, अभयारण्य व सोन अभयारण्य बनाए गए हैं।
  • मंदसौर में राज्य का एकमात्र उद्यानिकी महाविद्यालय है।
  • कान्हा, बांधवगढ़, पेंच और सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान में ‘बफर में सफर’ एवं नाईट सफारी की सुविधा प्रारंभ की गई है।
  • पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश में वृक्षारोपण की महत्त्वाकांक्षी ‘सामाजिक वानिकी योजना’ सन् 1976 में प्रारंभ की गई।
  • केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा पचमढ़ी को ‘बायोस्फियर’ रिजर्व क्षेत्र घोषित किया गया है। यह मध्यप्रदेश का पहला बायोस्फियर रिजर्व होगा।
  • बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान 32 पहाड़ियों से घिरा है।

इसे भी अवश्य पढ़े – मध्यप्रदेश की नदियाँ MCQ

FAQ

मध्यप्रदेश में जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?

मंडला

मध्यप्रदेश का सबसे छोटा अभ्यारण्य है ?

रालामंडल

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में हैं ?

मंडला

किस जिले में अचानकमार अभ्यारण्य स्थित है ?

अनूपपुर

कूनो पालपुर अभयारण्य किस जिले में स्थित है ?

श्योपुर

मध्यप्रदेश में कत्था बनाने का कारखाना कहाँ स्थित है ?

शिवपुरी

मध्यप्रदेश में सर्वाधिक वन किस जिले में है ?

बालाघाट

पेंच राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है, जिसका नया क्या है ?

इंदिरा गाँधी प्रियदर्शनी पार्क

मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण कौन सा है ?

नौरादेही (सागर )

इसे भी अवश्य पढ़े – मध्य प्रदेश के 52 जिलों की जानकारी

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment