छत्तीसगढ़ के प्रमुख मेले एवं लोक महोत्सव | Chhattisgarh Ke Pramukh Mele Evam Lok Mahotsav

आज का विषय है Chhattisgarh Ke Pramukh Mele Evam Lok Mahotsav आज हम जानेंगे छत्तीसगढ़ के मेले और लोक महोत्सव की जानकारी। छत्तीसगढ़ में मेले और मड़ई आस्था एवं विश्वास के प्रतीक होते हैं. छत्तीसगढ़ी लोक उमंग और अपनी आस्था को ‘मेले’ के माध्यम से अभिव्यक्त करता है, जहाँ मेले, मड़ई जनजीवन में चेतना का संचार करते हैं, वहीं सामाजिक ज्ञान का भी बोध कराते हैं. छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न अवसरों पर मेलों, मड़ई भरने की परम्परा रही है. क्षेत्रवार मड़ई एवं मेले निम्नानुसार होते हैं-

Chhattisgarh Ke Pramukh Mele Evam Lok Mahotsav

मेलास्थान/जिला
रामनवमी का मेला (चैत्र नवमी)डभरा का मेला (जांजगीर-चाम्पा)
डोंगरगढ़ का मेला (कुँवार व चैत्र) (राजनान्दगाँव)
भोरमदेव का मेला (कबीरधाम)
खल्लारी का मेला (महासमुन्द )
रतनपुर का मेला (बिलासपुर)
चन्द्रपुर का मेला (जांजगीर-चाम्पा)
महाशिवरात्रिकापू का मेला (सरगुजा सम्भाग )
सेमरताल का मेला
नर्मदा का मेला (राजनान्दगाँव)
किलकिला का मेला (जशपुर)
कार्तिक पूर्णिमा का मेलामहादेव घाट (खारून नदी के तट पर रायपुर)
मोहरा (राजनान्दगाँव)
माघ पूर्णिमा से प्रारम्भ होकर महाशिवरात्रि तकशिवरीनारायण का मेला
दामखेड़ा एवं कुदुरमाल मेला (माघ पूर्णिमा-कबीरपन्थी)
राजिम का पुन्नी मेला
सिरपुर का मेला (सिरपुर, महासमुन्द )
मल्हार का मेला
रतनपुर का मेला (रतनपुर, बिलासपुर)
बसन्त पंचमी / माघ पंचमीकुटीघाट का मेला (जांजगीर-चाम्पा )
नाग पंचमीदलहा पहाड़ का मेला (जांजगीर-चाम्पा) इसमें पहाड़ पर चढ़ने की परम्परा है।
पौष पूर्णिमा का मेलातुरतुरिया मेला (बलौदाबाजार)
चम्पारण का मेला (वल्लभाचार्य जी की जयन्ती पर,रायपुर)
मकर संक्रांतिलखनघाट ( हसदेव नदी-चाम्पा )
शिवरीनारायण का मेला
खिचड़ी एवं तिल के लड्डू बनाते हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मेलारायगढ़ (भाद्रपक्ष अष्टमी)
मड़ई मेलानारायणपुर
फाल्गुन मड़ई-फरसगाँव (कोण्डागाँव)
लोक मड़ई-राजनान्दगाँव पौष माह (एकादशी )
बड़े भजन का रामनवमी मेला
फाल्गुनगिरौदपुरी का मेला (बलौदाबाजार)

मदकू द्वीप मेला
मुंगेली (ईसाई समुदाय)

इस लेख को भी अवश्य पढ़ें – छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख पर्व एवं त्यौहार

छत्तीसगढ़ के लोक महोत्सव

महोत्सवस्थान
मल्हार महोत्सवबिलासपुर
रतनपुर महोत्सवबिलासपुर
राऊत नाचा महोत्सव (1978 से)बिलासपुर
डोंगरगढ़ महोत्सवराजनांदगाव
तातापानी महोत्सवबलरामपुर
रामगढ़ महोत्सवसरगुजा
कुदरगढ़ महोत्सवसूरजपुर
चक्रधर समारोहरायगढ़
शिवरीनारायण महोत्सवजांजगीर
जाजवल्यदेव महोत्सवजांजगीर
भोरमदेव महोत्सवकबीरधाम
नगपुरा महोत्सवदुर्ग
सोनाखान महोत्सवसोनाखान (कसडोल)
सिरपुर महोत्सवमहासमुन्द (बुद्ध पूर्णिमा)
खल्लारी महोत्सवमहासमुन्द (नवरात्रि में)
गोंचा पर्व महोत्सवबस्तर (आषाढ अमावस्या को)
गढ़िया महोत्सवकांकेर
बस्तर दशहरा उत्सवजगदलपुर
बस्तर लोकोत्सवबस्तर
मड़ई महोत्सवनारायणपुर

इस लेख को भी अवश्य पढ़ें – हिंदी मुहावरे प्रश्नोत्तरी

FAQ

राजिम कुम्भ मेला कब लगता है ?

माघ पूर्णिमा

बड़े भजन का रामनामी मेला किस माह में लगता है ?

पौष

नवरात्रि के दौरान महासमुन्द में कौन सा मेला लगता है ?

खल्लारी मेला

छत्तीसगढ़ में कर्णेश्वर मेला किस स्थान पर लगता है ?

सिंहावा (धमतरी)

रायपुर में जागर महोत्सव के अतिरिक्त कौन सा महोत्सव होता है ?

राजीव लोचन महोत्सव

आज आपने Chhattisgarh Ke Pramukh Mele Evam Lok Mahotsav के बारे जानकारी हासिल की कल फिर एक नहीं विषय के साथ हम फिर मिलेंगे, अपनी तैयारी मजबूत रखें सफलता मिल के रहेगी।

जय जोहर !

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment