छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधन जिलेवार | Chhattisgarh Ke Khanij Sansadhan | Mineral Resources District Wise In Chhattisgarh

आज हम इस पोस्ट में Chhattisgarh Ke Khanij Sansadhan से सम्बंधित संभाग अनुसार जानकारी प्राप्त करेंगे। खनिज संसाधनों की दृष्टि से छत्तीसगढ़ अत्यन्त समृद्ध राज्य है, यहाँ विभिन्न प्रकार के खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य की राजस्व आय में खनिजों का महत्त्वपूर्ण योगदान है।

छत्तीसगढ़ में लगभग 28 प्रकार के खनिज अनुमानित हैं, जिनमें से 20 प्रकार के खनिजों का खनन एवं विपणन किया जाता है। छत्तीसगढ़ के गठन के पश्चात् खनिज सर्वेक्षण को बढ़ावा दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप खनिज उत्पादन एवं खनिज राजस्व में वृद्धि हुई है। टिन-अयस्क, जो सामरिक दृष्टि से अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है, छत्तीसगढ़ देश में इसका एकमात्र उत्पादक राज्य है। छत्तीसगढ़ में विश्व का सबसे अधिक किम्बरलाइट भण्डार विद्यमान है।

छत्तीसगढ़ में खनिजों का विवरण जिलेवार

बस्तर सम्भाग

जिलाखनिजखनिज क्षेत्र
बस्तरचूना-पत्थरमांझीडोंगरी
बॉक्साइटआसना, तारापुर, कुदारवाही
अभ्रकदमभा घाटी (गोलापल्ली)
हीरातोकापाल
कांकेरलोहारावघाट, आरीडोंगरी, भानुप्रतापपुर, चारगाँव, मेटाबोदली, हाहालद्दी, चारामा, कोलमसार
सोनासोनादेही, मिचगाँव
नारायणपुरलोहाछोटेडोंगर
दन्तेवाड़ालोहाबैलाडीला (सबसे शुद्ध लौह-अयस्क), मालेंगर क्षेत्र
टिनबचेली, कटेकल्याण, टेकनार
कोण्डागाँवबॉक्साइटकेशकाल घाटी, बुधयारमारी
सुकमाकोरण्डमसोनाकुकानार
अभ्रकझीरमघाटी
टिनगोविन्दपाल, मुण्डपाल, चित्तलनार, कोण्टा, तोंगपाल
बीजापुरकोरण्डमभोपालपट्टनम्, कुचनूर, धंगोल, उसूर

रायपुर सम्भाग

जिलाखनिजखनिज क्षेत्र
बलौदाबाजारचूनाभाटापारा, झीपनकरही
सोनासोनाखान, बाघमारा, राजदेवरी
गरियाबन्दहीरामैनपुर, पायलीखण्ड, कोसमबुड़ा, कोदोमाली, बेहराडीह, जांगड़ा एवं टेम्पल क्षेत्र
एलेक्जेण्ड्राइडदेवभोग तहसील के सेन्दमुड़ा, लाटापारा
गारनेटगोहकेला, धुमकोट
रायपुरचूनातिल्दा, मांढर, बैकुण्ठ
महासमुन्दसोनारेहटी खोल, लिमऊआ गुड़ा
फ्लोराइटचुराकुटा, कुकुरमुत्ता, घाटकछार
कवर्धालोहाएकलामा, चेलिकनामा, चिल्फीघाटी
चूनारणजीतपुर
बॉक्साइटबोरई- दलदली
राजनन्दगाँवलोहाबोरियाटिब्बू
सोनाटप्पा क्षेत्र
यूरेनियमभण्डारीटोला
फ्लोराइटचाँदीडोंगरी
क्वार्जाइटअमलीडीह, बोरतालाब

इसे भी अवश्य पढ़ें – Chhattisgarh Ke Khanij Ayask Quiz

बिलासपुर सम्भाग

जिलाखनिजखनिज क्षेत्र
कोरबाकोयलादीपका, गेवरा, कुसमुण्डा, मुकुन्दघाट, मानिकपुर
बॉक्साइटफुटका पहाड़ी
लीथियममहेशपुर, घुचापुर
रायगढकोयलाधरमजयगढ़, घरघोड़ा, माण्डघाटी, छाल क्षेत्र
सोनासोनझरिया
बिलासपुरचूना-पत्थरचिल्हाटी
डोलोमाइटहिर्रीमाइंस व लालखदान

सरगुजा सम्भाग

जिलाखनिजखनिज क्षेत्र
कोरियाकोयलासोनहट, चिरमिरी, झगराखण्ड, झिलमिली, सोहागपुर, कुरासिया की पहाड़ी, चरचा
सूरजपुरकोयलारामकोला, विश्रामपुर
यूरेनियम प्रतापपुर
बलरामपुरकोयलातातापानी, तारा, शंकरगढ़, उड़िया
बॉक्साइटटाटीझरिया, सामरीपाट, जमीरपाट, जारंगपाट
जशपुरबॉक्साइटदातुनपानी, खुड़ियापहाड़, पेण्ड्रापाट, कदमपाट, जशपुरपाट
सोनातपकरा, बरजोल
सरगुजाकोयलालखनपुर, सोड़िया, गोटान, बिरजूपानी, पंचबिहनी, सेडू (हसदो-कोल फील्ड)
बॉक्साइटमैनपाट, डाण्डकेरसा, उडंगा, पटपटिया, सात पहाड़ी क्षेत्र

दुर्ग सम्भाग

जिलाखनिजखनिज क्षेत्र
बालोदलोहादल्लीराजहरा (भिलाई स्टील प्लाण्ट को लौह-अयस्क की आपूर्ति की जाती थी)
दुर्गचूनानन्दिनीखुन्दनी, जामुल, सेमरिया

FAQ

छत्तीसगढ़ में किस स्थान पर लौह अयस्क का सबसे अधिक भण्डार है ?

बैलाडीला

एकलामा लौह अयस्क संकुल किस जिले में स्थित है ?

कबीरधाम (कवर्धा )

दंतेवाड़ा जिले में कौन सा खनिज नहीं पाया जाता ?

बॉक्साइट

छत्तीसगढ़ में प्राप्त कोयला किस प्रकार का है ?

बिटुमिनस

लौह उत्खनन कार्य हेतु NMDC की स्थापना की गई , यह भारत सरकार की किस प्रकार की कंपनी है ?

नवरत्न कंपनी

दक्षिण – पूर्वी कोयला क्षेत्र का मुख्यालय कहाँ है ?

बिलासपुर

Chhattisgarh Ke Khanij Sansadhan से सम्बंधित जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बतायें।

जय जोहर।

CGPSC, CGvyapam, MPPSC एवं अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य ज्ञान की जानकारी प्रदान की जाती है।

Leave a Comment