Cgbigul में आपका स्वागत हैं.
Cgbigul के माध्यम से हम पाठकों (मुख्यत: विद्यार्थियों) को नियमित रूप से शैक्षणिक जानकारी (educational information) देते हैं.
इस वेबसाइट में हम CGPSC प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा, व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते बिना शुल्क के.
हमारी कोशिश यही है की छत्तीसगढ़ को जानने एवं समझने की इच्छा रखने वाले प्रबुद्ध वर्गों और सामान्य जन के लिए भी उपयोगी होगी।
आपको इस ब्लॉग पर विद्यार्थी से जुड़े निम्नलिखित विषयों पर पोस्ट मिलेंगे :
- छत्तीसगढ़ का इतिहास
- छत्तीसगढ़ पर्यटन
- ट्रेडिशनल और नए करियर विकल्प
- करंट अफेयर्स
- प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित सवाल-जवाब
छात्रों को नियमित रूप से परीक्षा, करियर, योजनाओं, आदि की जानकारी देने के अलावा इस ब्लॉग के माध्यम से हम पाठकों को जीवन और परीक्षा में कामयाबी के लिए विभिन्न उपयोगी किताबें भी बताते हैं.
Cgbigul का संक्षिप्त विवरण
वेबसाइट का नाम | Cgbigul |
URL | https://cgbigul.com |
स्थापना | 3 दिसंबर 2022 |
भाषा | हिंदी |
श्रेणी | शिक्षा (education) |
मैं रेनी जॉन (Reny John ) इस ब्लॉग (cgbigul.com ) का संस्थापक और लेखक हूं. मुझे विभिन्न परीक्षा, कोर्स, करियर विकल्प आदि के बारे में जानना और उस जानकारी को लिखकर दूसरों तक पहुंचाना बहुत पसंद है. इसके अलावा मुझे तकनीक में भी बहुत रुचि है.
आप निम्न माध्यम से भी हमसे जुड़ कर सकते हैं.